Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best पुछा Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best पुछा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutचंदनी पुछा तारोसे, चांदने पुछा तारोसे,

  • 22 Followers
  • 130 Stories

Mangesh Dongre (Prem)

सुबह के 8 बज ही रहे थे के मोबाईल का अलार्म चालू हो गया । आवाज ईतना तेज था की कानों के पर्दे जैसे फटे जा रहे थे । 😫 उसे बंद करके प्रेम फिरसे सो गया के अचानक उसे याद आया के आज से तो उसके कॉलेज की एग्जाम Start हो रही है । जैसे तैसे उठकर वो 9:30 तक कॉलेज पहुँचा तबतक एग्जाम चालू हो गयी थी ।🙄 भागते भागते वो Exam Hall में पहुँचा और अपनी Seat के पास जाकर अचानक से ऱुक गया । वाह, क्या नजारा था ।😍 आज पहली बार उन जैसे Single लौंडो के बगल में 1st Year की लडकिया बैठी थी,😎 जो कभी Cu

read more
Story No.: 01

Supriya सुबह के 8 बज ही रहे थे के मोबाईल का अलार्म चालू हो गया । आवाज ईतना तेज था की कानों के पर्दे जैसे फटे जा रहे थे । 😫 उसे बंद करके प्रेम फिरसे सो गया के अचानक उसे याद आया के आज से तो उसके कॉलेज  की एग्जाम Start हो रही है । जैसे तैसे उठकर वो 9:30 तक कॉलेज पहुँचा तबतक एग्जाम चालू हो गयी थी ।🙄 भागते भागते वो Exam Hall में पहुँचा और अपनी Seat के पास जाकर अचानक से ऱुक गया । वाह, क्या नजारा था ।😍 
                          आज पहली बार उन जैसे Single लौंडो के बगल में 1st Year की लडकिया बैठी थी,😎 जो कभी Cu

Sony Rani Raikot

Sony

read more
मेरा दिल तोड़कर, दिल का हाल पुछा उसने ।मेरा हमदर्द बनकर , दिल का हर राज पुछा उसने। मेरे दिल को दर्द देकर,दिल के दर्द का कारण पूछा  उसने । मेरी जिन्दगी मिटाकर, जिन्दगी मिटाने वाले का नाम पुछा उसने।
Sony Sony

KaviRaj bhatapara

कवि राज गुप्ता भाटापारा छ ग

read more
तुलसी सी महकती है 
चिडीया सी चहकती है 
पर मुझ से पुछा करती है
पापा घर कब आऔगे
मेरे छत की वो चॉदनी है 
मेरे ऑगन की वो रौशनी है 
पर मुझ से पुछा करती है 
पापा घर कब ऑओगे 
होली बे रंग सी लगती है 
दीपावली भी फीकी फीकी है 
पापा बस आप की यादें मीठी मीठी है 
बता दो ना पापा घर कब ऑओगे 
हे मरी नंही चिडीया हे मेरी प्यारी गुडीया 
एक तु ही नही जिस की मेरे कंधों में रकक्षा है 
मेरे हाथों में तो पूरे देश की बेटी की सुरक्षा है
तेरे पापा तुझसे दूर नही 
तुझसे मिल ना पाऊ एसा भी मजबूर नही
तुझ से पहले मुझपे देश की जिमेदारी है
क्यों की तेरे पापा की सरहद पर पहरेदारी है 
सुन्दर सपने ढेरों खिलौने लाउगा 
तेरे हर नाज हर नखरे ऑखो में उठाउंगा
बेटी एक दीन मैं वापस आउंगा
बेटी एक दीन मैं वापस आउंगा कवि राज गुप्ता भाटापारा छ ग

Saransh Natani

read more
वादा यादों में मैं उनकी खोया रहता हुँ आज भी हुजूर

पर फिर भी किसी से मन में मचलता सवाल नहीं पुछा

किया था ख़ुदसे वादा की बनना है मुझे भी मगरूर

इसलिए अभी तक किसी से भी उनका हाल नहीं पुछा




                   
                       सारांश...जिंदगी का

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile