Best ख़्वाहिशे Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best ख़्वाहिशे Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutकुछ ख्वाहिशें, ख्वाहिशें शायरी, ख़्वाहिशें ऐसी, ख्वाहिशें, ख्वाहिशें रेख़्ता,

  • 2 Followers
  • 2 Stories

Anurag Mankhand

ख़्वाहिशे 

बैठे थे आज ख्वाबों में कहीं 
कुछ ख़्वाहिशों का जिक्र हुवा था 
रात में उतरी थी आसमां से चाँदनी 
और जिन्दगी का आगाज़ हुवा था 

कुछ मग़रूर ख़्वाहिशे (घमण्डी)
आरिज़े-गुल चाहती है (गुलाब के रंग जैसे गाल)
पर जिन्दगी कहाँ कुछ ऐसा देती है 
दरिया से ज्यादा क़यामत लाती है (प्रलय)
'इलाही ' से पूछकर तो देख 
ये ज़मी कितना खाती है 

कितना लंबा है ख़्वाहिशों का सफर 
हाल-ए-ज़बूँ होने को है (बुरी हालात)
बारिश की बूँदें सुख चुके शज़र पर गिरने दो ज़रा 
जिंदा रहेगा तो दुवा देगा 

ये सब मिट जायेगा एक दिन 
ढलेगी रात जब शबनम में कभी (ओस)
और एहसास जिन्दा रह जायें तो जिन्दगी है 
मुर्दे जिस्म पर मौसम कहाँ ठहरते है 

बादलों को सोना है पहाड़ों में कहीं 
खुली जम़ी पर तो भेदे जाते है 
बिस्तर से उठती है कितनी ख़्वाहिशे रोज़ 
और बेमतलब हो जाती है हिक्कत में कहीं ।।

मैं ख्वाबों में घुल मिल जाता हूँ कुछ इस कदर 
के बेहिसाब सा हो जाता हूँ 
और नींद से उठकर आँखे फिर सोने की दुवा करती है 
ख्व़ाहिशों का समुद्र बहुत गहरा है 
डूब जाता हूँ अक्सर ।।

©Anurag Kumar #ख़्वाहिशे 
#Wishes 
#creativeminds
Home
Explore
Events
Notification
Profile