Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best अगली Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best अगली Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutअगली एकादशी कब है, अगली पीढ़ी, अगली कड़ियों,

  • 22 Followers
  • 196 Stories

Fragrance

नादान

read more
मैने साेचा अगली बार कुछ अच्छा हाेगा 

पर में नादान कहां जानता था ।

की मेरा अगली बार मेरे इस बार से जुड़ा है। नादान

Sunil Meena

read more
एे चॉद ,
तुझे पाने की जिद हमारी रहेगी, 
हार नही मानी हमने, 
अगली बारी हमारी जीत रहेगी, 
हार नही मानी हमने, 
अगली बार हौसलो की उडान रहेगी

Sweety Mamta

घुँघरु कई सालों पहले अलमारी में रखे घुंघरू आज फिर अलमारी से झांकने लगे थे। इसलिए तो मौका पाते ही ,दोनों पैरों में पहनने वाले घुंघरू बाहर निकल आये, शायद मेरा सामान निकालना एक बहाना था। उनको तो बाहर आने का की मौका मिल गया। मैंने भी हड़बड़ी से उन घुंघरुओं को उठा कर युही अपने बिस्तर पर रख दिया , और सरपट रसोई में दौड़ी। और भिंडी की सब्जी काटते हुये सोचने लगी, ज्यो आज वो घुंघरू दिखी गए हैं तो मैं,, आज अपना कत्थक जरूर करूंगी। तब तक रवि ने आवाज लगाई ,, "अरे विद्या जरा तौलिया तो रख दो,, मुझे नहा कर निकलना

read more
 घुँघरु

कई सालों पहले अलमारी में रखे घुंघरू आज फिर अलमारी से झांकने लगे थे। इसलिए तो मौका पाते ही ,दोनों पैरों में पहनने वाले घुंघरू बाहर निकल आये, शायद मेरा सामान निकालना एक बहाना था। उनको तो बाहर आने का की मौका मिल गया।
मैंने भी हड़बड़ी से उन घुंघरुओं को उठा कर युही अपने बिस्तर पर रख दिया , और सरपट रसोई में दौड़ी। और भिंडी की सब्जी काटते हुये सोचने लगी, ज्यो आज वो घुंघरू दिखी गए हैं तो मैं,, आज अपना कत्थक जरूर करूंगी।
तब तक रवि ने आवाज लगाई ,,
"अरे विद्या जरा तौलिया तो रख दो,, मुझे नहा कर निकलना

Nojoto Hindi (नोजोटो हिंदी)

नोजोटो का एक सफ़र कहावतों की गलियों से गुजर रहा है। आपने देखा क्या इस कारवाँ को? ये नहीं देखा तो क्या देखा! अमा देखिये और जानिए कि क्या है जो आपसे छूट जाता। अगली बार कुछ छूट न जाये इसलिए हम पहिले ही बताए देते हैं 'नोजोटो' एप्पवा पर आइये और सर्च कीजिये #kahawat . अगली बार धियान रखियेगा ।

read more

Abhishek Rajhans

फिर मुलाकात होगी कभी...

read more
जो हो न सकी
इस बार तो
फिर मुलाकात होगी कभी
इस जनम में न सही
तो अगले जनम में हीं कही
ये चांद रहेगा और रहेगा सूरज भी
तुम भी अपनी चाँदनी लिए रहना
मैं थोड़ा देर से आऊँ गर तो
तो तुम मेरा इंतज़ार 
पूरी शिद्दत से करना
उसी पेड़ की ओट में
जिसमे खींची है मैंने 
तुम्हारे नाम की लकीरें
क्या हुआ जो रास्ते बदल गए इस बार
अगली बार थमेंगे मंजिल पर  ही कहीं
आखिर ,कुछ तो रहनी चाहिए कमी
फिर मुलाकात होगी कभी
ग़म तो है बहुत 
की इस बार तुमसे कुछ कह न पाया
खैर अगली बार ही सही
तुमसे होगी फिर बात
कहीं न कहीं
इस जनम में न सही
तो अगले जनम में ही कहीं----अभिषेक राजहंस #NojotoQuote फिर मुलाकात होगी कभी...

Santosh Sagar

आज फिर एक भाई की सुनी रह गयी कलाई , कोशिशें लाख करने पर भी छूटी हाथ न आई! मांगी जब छूटी अपने साहब से मुस्कुरा उसने , साहब ने अपनी तानाशाही फरमान दिखाई !! आज फिर एक भाई की सुनी रह गयी कलाई ..... उसने नम्र भाव से बोला मेरी भी एक बहना है , राखी पर आ जाना भैया , उसका यही कहना है ! आंखे निचे कर के साहब सुनने से इनकार किया ,

read more
आज फिर एक भाई की सुनी  रह गयी कलाई ,
कोशिशें लाख करने पर भी छूटी हाथ न आई!
मांगी जब छूटी अपने साहब से मुस्कुरा उसने ,
साहब ने अपनी तानाशाही फरमान दिखाई  !!
आज फिर एक भाई की सुनी  रह गयी कलाई .....
उसने नम्र भाव से बोला मेरी भी एक बहना  है ,
राखी पर आ जाना भैया , उसका यही कहना है !
आंखे निचे कर के साहब सुनने से इनकार किया ,
अभी काम बहुत है बोल के उसे बाहर निकाल दिया !!
भारी मन से निकला वहां से, फोन लगाया अपनी माँ को ,
नहीं आ पाएंगे राखी पर , बता देना मेरी बहना को !
रात में गाड़ी सोचकर पकड़ना , थोड़ी सी तो दुरी  है ,
रच्छा कवच  से भी ज्यादा क्या तेरी मज़बूरी  है !!
तेरे न आने से तेरी बहना की आँशु भर आई .!!!
आज फिर एक भाई की सुनी  रह गयी कलाई .......
इसबार  मैं न आ सका  अगली बार मैं आऊंगा ,
अगली बार दोनों हाथो में दो साल की राखी बँधवाउंगा !
यही सोचकर एक भाई ने उस पल को भी भुला  दिया ,
इस नौकरी ने ख़ुशी के दिन भी हमको तो सिर्फ रुला दिया !!
इस बार भी हाथ कुछ न आया और बड़ा जख्म कुरेद दिया ,
साहब ने एक छूटी के लिए कुत्ते के भाती हमें खरेद दिया !!
कब सुलझेगी मेरी हर साल की यही है पहेली  ......
आज फिर एक भाई की सुनी  रह गयी कलाई ......
          :-  संतोष 'साग़र' आज फिर एक भाई की सुनी  रह गयी कलाई ,
कोशिशें लाख करने पर भी छूटी हाथ न आई!
मांगी जब छूटी अपने साहब से मुस्कुरा उसने ,
साहब ने अपनी तानाशाही फरमान दिखाई  !!
आज फिर एक भाई की सुनी  रह गयी कलाई .....
उसने नम्र भाव से बोला मेरी भी एक बहना  है ,
राखी पर आ जाना भैया , उसका यही कहना है !
आंखे निचे कर के साहब सुनने से इनकार किया ,

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile