Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best मानकर Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best मानकर Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutमानकर प्रो कैप्सूल के फायदे, मानकर meaning in english, मानकर प्रो इन हिंदी, मानकर प्रो हिंदी, मानकर जाति,

  • 14 Followers
  • 92 Stories

Aditya Meena

# रिश्ते #मानकर #मनवाकर #सिख #YourQuoteAndMine Collaborating with Ms. Shekhawat

read more
कुछ बाते कहने से पहले 
रुक जाता हूँ मैं

कही रिश्ता ना टूट जाए
इसलिए पहले झुक जाता हूँ मैं। # रिश्ते 
#मानकर 
#मनवाकर 
#सिख  #YourQuoteAndMine
Collaborating with Ms. Shekhawat

कवि सौरभ साहिल

सुनो चला जाऊँगा मैं

read more
सुनो आज तुमको गुस्सा आ रहा है न मुझपे
तुम नही चाहते हो रखना कोई रिश्ता मुझसे
मेरी बेवजह की रोक टोक से परेशान हो जाती हो
मेरी कही बात का बुरा मानकर रूठ जाती हो
जानबूझकर तो कभी अँजान बनकर 
सुनो एक दिन चला जाऊँगा तुम्हारी दुनिया से
छोड़ जाऊँगा तुम्हे तुम्हारी दुनिया में
 और फिर नही आऊँगा तुमको तुम्हारे
कपड़ों के लिए डाँटने 
नही सुनायी देगी मेरी वो आवाज जो टोकती है तुम्हे
कुछ भी मन का करने को..
यहाँ से वहाँ कही भी आने जाने से...
    सुनो चला जाऊँगा एक दिन
 तुम कहीं भी कुछ भी पहनकर जाना
किसी के भी साथ जाना बैठना खाना
किसी से भी व्हाट्सऐप पर बतलाना
किसी को किसी से मिलाने जाना
सुनो ये करते हुए अब निडर रहना तुम
इस बात से कि कोई तुम्हारी इस बात से नाराज होगा..
हटा लेगा कोई डीपी कर देगा  ब्लाक तुम्हे
ऐसा अब नही होगा....
सुनो चला जाऊँगा एक दिन....
छोड़कर ये अजनबी दुनिया...

छोड़कर तुम्हे तुम्हारी सहेलियों के साथ
वो सहेलियाँ जो मुझसे पहले भी थी मेरे बाद भी रहेंगी तुम्हारे साथ..
वो तुम्हारी बहने जिनसे तुम्हारे रिश्ते में आ गई है थोड़ी सी खटास..
 अब तुम्हे नही बोलना पड़ेगा किसी से झूठ
नही सुननी पडे़गी तुम्हे किसी की बाते...
सुनो चला जाउँगा मैं....
 छोड़कर चला जाऊँगा सारी बहसे सारे किस्से अधूरा छोड़कर
वो बाते जो तुम्हे चुभती हैं जाल की तरह वो तिलिस्म तोड़कर
नही आउँगा तुम्हारे झूठ को सच मानकर पागलों की तरह भागते हुये
नही दिखाई दूँगा तुम्हारे गाँव गली के आस पास चक्कर काटते हुए..
सुनो चला जाऊँगा एक दिन
ये दुनिया छोड़कर
चुपचाप बिना तुमसे कुछ कहे
बंद कर लूँगा आँख और सो जाऊँगा गहरी नींद में
मगर नही बंद करूँगा तुम्हे देखना
देखूँगा आकाश से तुमको...
आओगी छत पर अपनी तो चला आऊँगा 
हवाओं के झोके के साथ और छू लूँगा तुम्हारे जिस्म को..
मगर तब भी डर लगेगा कहीं तुम तब भी इसे छिछोरा पन न कह दो...
इसलिए आऊँगा बारिश बनकर और बहा ले जाऊँगा 
तुम्हारे पैर की मखमली धूल...
सुनो चला जाऊँगा मै.....
.... सुनो चला जाऊँगा मैं

सूर्यांश गर्ग

#thought

read more
*डर*

आपकी बातें मानकर, जो आप कहेंगें बन जाऊँगा,
आपके नक्शे चल, आगे भी मैं बढ़ जाऊँगा,
आपके सानिध्य में, कामियाब मैं बन जाऊँगा पापा,
किन्तु सपनो का गला घोट कर , खुश नहीं रह पाउँगा पापा ।।

एक अच्छे बेटे की तरह, सारी इच्छाएँ पूर्ण करता जाऊँगा,
न कोई बहस न कोई सवाल, हाँ में हाँ भरता जाऊँगा,
शब्द ज्ञान छोड, आपको अपना ज्ञान मैं बना जाऊँगा पापा,
किंतु अंदर की जिज्ञासा मार, खुश नहीं रह पाउँगा पापा ।।

हर हार से कुछ सीख, बहेतर मैं बन जाऊँगा,
अपनी हर जीत को, आपकी मैं बतलाऊँगा ,
आखरी साँस तक अपनी, परिवार के लिए जीता जाऊँगा पापा
किंतु खुद के लिए जिये बिना, ख़ुश नहिं रह पाउँगा पापा ।।

सारी बचकानी बातें छोड़, बड़ा मैं हो जाऊँगा,
यारी-दोस्ती को भूल, अब सफल व्यापारी बन जाऊँगा,
आपकी बढ़ती आयु को, अपनी मैं बतलाऊँगा पापा,
किन्तु अंदर के बच्चे को मार, खुश नहीं रह पाउँगा पापा ।।

अब साहित्य और संगीत भूल, व्यापार में लग जाऊँगा,
अपनी रुचियों को पीछे छोड़, गैरों के लिए जीता जाऊँगा,
आपकी बातें मानकर, जो कहेंगे मैं बन जाऊँगा पापा,
किंतु, इतना आज्ञाकारी होने के बाद भी, दूर आपसे हो जाऊँगा पापा ।।

*सूर्यांश गर्ग* #thought

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile