Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best सुविधा Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best सुविधा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about अविकसित अर्थव्यवस्था की सुविधा, तरलता समायोजन की सुविधा, सुविधा का मतलब, सुविधा का अर्थ, सुविधा का मीनिंग,

  • 9 Followers
  • 9 Stories
    PopularLatestVideo

Vicky Tiwari

mute video

Soniya

mute video

SAKSHI JAIN

खमोश हो जाते है अक्सर उन्हें देख
जब वो खुश मिजाज सी लगती है
हम तो फिदा हो बैठे है उन पर
हम तो फिदा हो बैठे है उन पर
सुविधा दी में कुछ खास है जरूर
जो हमे अपने से भी बेहतर लगती है

©SAKSHI JAIN #सुविधा

Dimika2sister

#OpenPoetry पार्ट -1

कई छोटे बच्चे थे, एक बच्चा सबसे सुन्दर था।
उसकी सुन्दरता ऐसी थी, जो देखे उसको उसमे खो जाएं।
बच्चो के रक्षक ने एक उपाय लगाया, उसको सबसे खास बनाया।
विशेष का दर्जा दे उसको, अलग ही उसका नियम बनाया
उसको अलग से सुख सुविधा देने को ,नए नए ओर छोटे छोटे रक्षको को बुलाया।

खास दर्जा मिल जाने पर ओरो की गंदी नजर पड़ी
छोटे रक्षक भी भक्षक हो गये कोई सुख सुविधा न उस तक पहुंची,


 कोई उसको लूट कर चला जाता 
कोई उसको यातनाएं देकर जाता 
कभी उसे जलाया जाता 
कभी लाचारी में तड़पाया जाता ।
कभी बन्द कमरे मे रहने को मजबूर किया जाता ।
उसके अपने ही कर रहे हैं ये सब उसके संग , ये कहकर क्रोध की अग्नि में उसे जलाया जाता । #bolteshabddimika

Anil Siwach

|| श्री हरि: || सांस्कृतिक कहानियां - 11 ।।श्री हरिः।। 2 - भगवान की पूजा एक साधारण कृषक है रामदास। जब शुक्र तारा क्षितिज पर ऊपर उठता है, वह अपने बैलों को खली-भूसा देने उठ पड़ता है। हल यदि सूर्य निकलने से पहले खेत पर न पहुँच जाय तो किसान खेती कर चुका। दोपहर ढल जाने पर वह खेत से घर लौट पाता है। बीच में थोड़े-से भुने जौ या चने और एक लोटा गुड़ का शर्बत - यही उसका जलपान है। जाड़े के दिन सबसे अच्छे होते हैं। उन दिनों जलपान में हरी मटर उबाल कर नमक डाल कर घर से आ जाती है खेतपर और गन्ने का ताजा रस आ जा

read more
|| श्री हरि: || सांस्कृतिक कहानियां - 11

।।श्री हरिः।।
2 - भगवान की पूजा


एक साधारण कृषक है रामदास। जब शुक्र तारा क्षितिज पर ऊपर उठता है, वह अपने बैलों को खली-भूसा देने उठ पड़ता है। हल यदि सूर्य निकलने से पहले खेत पर न पहुँच जाय तो किसान खेती कर चुका। दोपहर ढल जाने पर वह खेत से घर लौट पाता है। बीच में थोड़े-से भुने जौ या चने और एक लोटा गुड़ का शर्बत - यही उसका जलपान है। जाड़े के दिन सबसे अच्छे होते हैं। उन दिनों जलपान में हरी मटर उबाल कर नमक डाल कर घर से आ जाती है खेतपर और गन्ने का ताजा रस आ जा

Doli dk

schchai

read more
👉🏻आज का विचार 👈🏻

जिसके पास दुसरे के द्वारा दी हुई 
*सुख-सुविधा* है 
उसकी अपनी कोई *पहचान* नहीं,
लेकिन जिसकी अपनी पहचान है उनका सुख-सुविधा में 
जीने का एक अलग ही *अन्दाज* है  
😀Good morning😀 #NojotoQuote schchai

Anil Siwach

|| श्री हरि: || सांस्कृतिक कहानियां - 10 ।।श्री हरिः।। 14 - सात्विकी श्रद्धा 'मैं एक प्रार्थना करने आया हूँ।' जिन्हें लोग 'सरकार' 'अन्नदाता' कहते थकते नहीं थे, वे नरेश स्वयं आये थे एक कंगाल ब्राह्मण की झोंपड़ी पर। उन्हें भी - जिनकी आज्ञा ही उनके राज्य में कानून थी और जिनकी इच्छा किसी को भी उजाड़-बसा सकती थी, उन्हें उस मुट्ठीभर हड्डी के दुर्बल ब्राह्मण से अपनी बात कहने में भय लगता था। 'क्या कहना है तुम्हें?' न सरकार, न अन्नदाता - वह ब्राह्मण इस प्रकार बोल रहा था जैसे नरेश वह है और जो नरेश उस

read more
|| श्री हरि: || सांस्कृतिक कहानियां - 10

।।श्री हरिः।।
14 - सात्विकी श्रद्धा

'मैं एक प्रार्थना करने आया हूँ।' जिन्हें लोग 'सरकार'  'अन्नदाता' कहते थकते नहीं थे, वे नरेश स्वयं आये थे एक कंगाल ब्राह्मण की झोंपड़ी पर। उन्हें भी - जिनकी आज्ञा ही उनके राज्य में कानून थी और जिनकी इच्छा किसी को भी उजाड़-बसा सकती थी, उन्हें उस मुट्ठीभर हड्डी के दुर्बल ब्राह्मण से अपनी बात कहने में भय लगता था। 

'क्या कहना है तुम्हें?' न सरकार, न अन्नदाता - वह ब्राह्मण इस प्रकार बोल रहा था जैसे नरेश वह है और जो नरेश उस

Vinod Pooniya Bishnoi Hariyasar

I will be

read more
जो भी लाना दो लाना  जब किसी व्यक्ति को किसी से प्रेम होता है 
तो क्या होता है? उसके दिमाग में और कोई 
बात नहीं आती बस एक ही ख्याल
रहता है कि जिससे प्रेम है उस 
पर कैसे प्रभाव डाला जाए। 
वह हमेशा अपने प्रेमास्पद
के बारे में सोचता है। 
यदि वह खुद के बारे में 
भी सोचता है तो अपने 
प्रेमी या प्रेयसी के बारे में 
ही सोचता है। वह ऐसे कपड़े 
पहनना चाहता है, जो उसे पसंद आए। 
वह ऐसी चीजें करना चाहता है तो उसके 
प्रेमास्पद को पसंद आए। हम जिससे प्रेम 
करते हैं तो चाहते हैं कि उसे हर तरह का 
आराम मिले, सुविधा मिले। वे हमारे किसी 
कृत्य से आहत न हों और वे खुश रहें। बड़े 
ही सूक्ष्म तरीके से आप घूलते चले जाते हैं।
जब ऐसे प्रेम का आपको अनुभव हो 
तो जरा खुद पर नज़र डालिए। आपका 
व्यक्तित्व घुलना शुरू होता है। यदि आप 
वाकई किसी को चाहते हैं तो क्या आप 
सिर्फ उनके लिए ही वहां मौजूद नहीं होते? 
या आप उन्हें अपने प्रेम का लक्ष्य बनाने के 
बारे में सोचते हैं? इन दो प्रश्नों के जवाब 
के फर्क में ही मौजूद है असली प्रेम की 
पहचान। प्रेमी कहता है कि मैं तुम्हारी खुशी, 
तुम्हारी प्रसन्नता और तुम्हारी सुख-
सुविधा के लिए मौजूद हूं। इस 
दुनिया में तुम्हारे अलावा कुछ 
भी मेरे लिए महत्वपूर्ण नहीं 
है। ऐसा प्रेम ही जीने योग्य
है फिर चाहे कोई इस धरती 
पर पांच मिनट, पांच माह या 
पांच साल जीये। इस तरह के 
निस्वार्थप्रेम के कुछ पल जीवन को जीने 
योग्य बनाते हैं। ऐसा एक पर केंद्रित, 
एक के लिए समर्पण सबसे महत्वपूर्ण
है। इसकी रोशनी में संपूर्ण सृष्टि आनंदित 
होती है, प्रफुल्लित होती है। आपके भीतर 
जो पुष्प खिला है उससे पत्थर भी आनंदित 
होते हैं। यह तो प्रेम का पुष्प अपने भीतर 
खिलने का अनुभव है लेकिन, ऐसे गहरे 
प्रेम, समर्पण के बारे में सिर्फ सुनकर भी 
आंखों से आंसू बहने लगते हैं। I will be


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile