Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best पहन Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best पहन Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutपहनावे कब ठहरता है, पहनना meaning in hindi, कछुवे की अंगूठी कैसे पहने, पन्ना रत्न पहनने की विधि, माणिक्य रत्न पहनने की विधि,

  • 31 Followers
  • 251 Stories

Ram N Mandal

Kanch sa dil hai mera Naqab pahan ke mat aana Jab bhi aaoge mere samane Dil ke aainaa me tum Khud se benaqab ho jayega Patthar hi ban kar aana To hira ban kar aana

read more
काँच सा दिल काँच सा दिल है मेरा
नक़ाब पहन के मत आना
जब भी आओगे मेरे सामने
दिल के आईना में तुम
खुद से बेनक़ाब हो जाएगा

पत्थर ही बन कर आना
तो हीरा बन कर आना
जो भी खामियां है मुझ में
सब कुछ तुम तराश देना 
काँच सा दिल है मेरा
नक़ाब पहन के मत आना

- Ram N Mandal Kanch sa dil hai mera 
Naqab pahan ke mat aana
Jab bhi aaoge mere samane
Dil ke aainaa me tum
Khud se benaqab ho jayega

Patthar hi ban kar aana 
To hira ban kar aana

Shashikant Kendre

बड़े दिनों के बाद वो मिलने को आई हैं 
गलें मंगलसूत्र हैं यह बात अब कहने आई है 

कान में वहीं दिया हूवा मेरा झूमका पहन के आई हैं
घूंघट वो राधा का पहन कर कुछ देर के लिए मिर बन कर आई हैं #आधूरा #इश्क की #कहानी

alka tandon

चरित्र शर्म, हया आंखों से होता है कपड़ो से नही....
साड़ी में 4" का गैप चलेगा लेकिन जींस टॉप में 1" लोगो के आंखों में चुभेगा....
कपड़े छोटे है या बड़े बस यही लोगो को दिखेगा..... छोटे कपड़े पहन के भी जो संस्कार है 
वो कौन देखेगा.....
घर मे बहन बेटी वही कपड़े पहने तो जंचेगा...
लेकिन वही कपड़े बाहर कोई लड़की पहने तो उसे माल ही कहेगा.....
फर्क कपड़े का नही सोच का है.... 
तुम्हारे नजर के खोट का है..... 
छोटे कपड़े पहन के चलो तो समाज characterless कहेगा....
लेकिन खुद के घर की औरतें वही पहन लें तब तो मुह न खुलेगा.... #character #girls_life #no_one_have_right_to_judg_any_one

Abhishek Rajhans

सुनो ना ,तुम आ जाना

read more
सुनो ना
अरे सुनो ना
मैं तुमसे ही बात कर रहा हूँ
जैसे चाँद को देख कर
साहिल उमड़ता है
जैसे बादल को देख कर
धरा का दिल मचलता है
ठीक वैसे ही मेरा दिल भी
तुम्हारे आने के एहसास से धड़कता है


बताओ ना
कैसे आओगी तुम
क्या तुम मुझे इशारों से बुलाओगी
या अपने पायल की आवाज सुनाओगी
या अपनी चूड़ियां जोर से खनकाओगी
तुम बताओ ना
आखिर कब तक आओगी
क्या किसी भीड़ में 
मुझसे अपने नैन लड़ाओगी
या अपने खुले बालो से मुझे रिझाओगी

तुम जब भी आना 
बस आना जरूर
क्या तुम्हें भी मेरी तरह
लिखने का शौक रहता होगा
क्या तुम्हें भी मेरी तरह
पुराने गाने सुनने में मजा आता होगा
बताना जरूर
क्या गुलाबजामुन पसंद है तुम्हें भी
क्या तुम मेरे लिए
कभी-कभी गाजर का हलवा बनाओगी

 सुनो ना   
 मैं चाँद से रोज बात करता हूँ
तुम मेरे साथ चाँदनी रात में 
क्या चाँद से गप्पे लड़ाओगी
मुझे ये तो नहीं पता
तुम कब आओगी
पर जब भी आना
हल्की नारंगी साड़ी पहन कर आना
माथे पे छोटी सी बिंदी लगा कर आना
और नाक पे बुंदी थोड़ी चमकने वाली पहन लेना

और क्या कहूँ तुमसे
बस इतना जरूर करना
मै अपने हिस्से का सब दे दूंगा तुम्हे
तुम मेरी सांसों का हिस्सा बन जाना
दिल से थोड़ा भावुक हूँ मैं जरा
जब एक बार आ जाओ ना तो
फिर मुझसे दूर मत जाना
मैं तुम्हे गँवाना नही चांहूँगा कभी
बस इसलिये तुम मेरी धड़कन बन जाना--अभिषेक राजहंस #NojotoQuote सुनो ना ,तुम आ जाना

Aditya Prakash Kamma

आज फिर थोड़ा परेशान हो गया
सड़क किनारे एक लड़के को देखा
जिसने फटे हुए कपड़े पहन रखे हैं
जो घूर रहा था एक पुतले को
किस्मत भी कितनी अजीब है
पुतले कपड़े पहन रहे हैं
खुदा की रचना उसे देख रही है।। kismat bdi azib h #nojoto #hindi #quotes #kismat #khuda #rachna #adityaprakashkamma

Neha Mittal

आज कितने भी महंगे जूते पहन लो, लेकिन वैसी फीलिंग नहीं आती, . . . जैसी बचपन में "पुचु-पुचु" वाले जूते पहन कर आती थी.. 😝😝😜👶👼👻

read more
आज कितने भी महंगे जूते पहन लो, लेकिन वैसी
फीलिंग नहीं आती,
.
.
.
जैसी बचपन में "पुचु-पुचु" वाले जूते पहन कर आती थी..
😝😝😜👶👼👻

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile