Find the Best rachna Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutbhakt kavi kabir ki rachna in hindi, kabir das ki rachna in hindi, raskhan ki rachnaye in hindi, kabir ki rachna in hindi, munshi premchand ki rachnaye in hindi,
Prakash Vidyarthi
White गुदड़ी के लाल "शास्त्री जी" (हुबहु हाल विद्यार्थी जी) गरीबी अभावों में हुए पैदा जो वो भारत के भाल बने। मातृभूमि के आंचल में पले बढ़े वो गुदड़ी के लाल जनें।। पिता शारदा प्रसाद श्रीवास्तव मैया रामदुलारी थी। मुगलसराय के पावन भूमि 2 अक्टूबर शुभ घड़ी थी।। पिता के गुजर जानें पर घर में छाई दुखहाली थी। ननिहाल मिर्जापुर रहने लगी अम्मा शास्त्री को संभाली थी।। गुणवान चतुर मेघावी बालक स्कूली शिक्षा प्रारम्भ किए। माथे पर बस्ता कपड़ा रखकर गंगा नदी को लांघ दिए।। काशी विद्यापीठ से बहादुर जब शास्त्री उपाधि प्राप्त किए। नाम के आगे जातिसूचक शब्द श्रीवास्तव सरनेम समाप्त किए।। लोक कल्याण देशहित भक्ती में शास्त्री जी खुदको किए समर्पित। सच्चा देशभक्त लोकतांत्रिक स्वराज को किए सत्य प्रदर्शित।। विनम्र राष्टभक्त ईमानदार निष्ठवान प्रतीक पहचान हुए। भारत के अद्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री नाम हुए।। छुआछूत गरीबी अज्ञानता को दूर करने कार्य विशेष किए। आपस में लड़ने के बजाए मिलकर रहने को सनेश दिए।। अक्सर कम साधनों के कारण वो सदा जीवन जिया करते थे। फटे कुर्ते अनु पत्नी को देकर रुमाल बनवाकर लिया करते थे।। अकाल भुखमरी बिप्पती के समय नागरिकों के निदान बने। एक दिवसीय व्रत उपवास कर भुखमरी मिटाने का ज्ञान दिए।। बापू गांधी जी थे उनके आदर्श रघुपति राघव राम सजे। जय जवान जय किसान गूंजे जय भारती हिन्दुस्तान भजे।। घर समाज देश खुश रहे यहीं उनकी हार्दिक इक्शा थीं। फले फूले सबका शुभ जीवन प्रकाशित विद्यार्थी की शिक्षा थी।। स्वरचित:- प्रकाश विद्यार्थी भोजपुर बिहार ©Prakash Vidyarthi #Sad_Status #kavita #rachna #kahani #Poetry
#Sad_Status #kavita #rachna #kahani #Poetry
read morepuja udeshi
White जीते है हम ख़ुशी के लिए मरने से हम डरते है ज़िन्दगी के लिए, उम्र बढ़ रही है जैसे हाथो से रेत फिसल रही है, बूढ़ा होना भी एक एहसास है पर कोई ये मानना नहीं चाहता जब तक बूढ़ा नहीं होता बहुत कॉन्फिडेंस है इंसान क़ो अपनी काबिलियत पर, की हर बार सही चुनाव करेगा, धोखा खाता है , प्यार मे, पहचान मुश्किल है प्यार मे सही गलत की, फिर भी जीना ही है इस जहान मे जब तक सांसे है और फ़र्ज है जो हमे जीने क़ो मजबूर करते है, बहुत कुछ है बाकी बोलने क़ो अगर आप आनंद उठाए...... मेरी रचनाए पढ़ने क़ो,,, शुक्रिया जी सब का ©PФФJД ЦDΞSHI #love_shayari #rachna
Alone Amit
वो नही आती पर अपनी निशानी भेज देती है, ख्वाबो में दास्ताँ पुरानी भेज देती है। उसकी यादों के पल कितने भी मीठे हैं, मगर कभी कभी आँखों में पानी भेज देती है। ©Alone Amit #Shajar #rachna #alone #Hu
Ranjit Meena
उसकी उम्र के सब चले गये, बस वह अकेला रह गया बाकी, वो टिका हे नई पीढ़ी के बिच, सहेजा हुआ ज्ञान उन्हे सौंप सके ताकि, कोई मजाक बनाता हे तो कोई ताना देता हे, नई पीढ़ी मे बड़े बूड़ो के साथ ऐसा ही होता हे, जिसने सींचा बगीचे को हो चुका बेकार वो माली, राह देखती नई पीढ़ी कि कब छोड़ेगा सुखा पत्ता अपनी डाली। ©Ranjit_Meena #Nai #kavita#molik#rachna #आखिरि_पत्ता
#Nai #kavita#molik#rachna #आखिरि_पत्ता
read moreMr RN SINGH
copyright policy ©Mr RN SINGH #is naarajgi ki #poem #poem✍🧡🧡💛 #Poet #Sa #MrRNSINGH #nojohindi #rachna Rahul Bhardwaj #शुन्य राणा भारत सोनी _इलेक्ट्रिशियन Adarsh S Kumar Madhusudan Shrivastava
#is naarajgi ki #poem #poem✍🧡🧡💛 #Poet #Sa #MrRNSINGH #nojohindi #rachna Rahul Bhardwaj #शुन्य राणा भारत सोनी _इलेक्ट्रिशियन Adarsh S Kumar Madhusudan Shrivastava
read moreEr.V.chaliya
वो झूठा है या खबर झूठी... वो आने वाला था पर आया नही उनका इंतजार करती हमसे शहर की हर गली रूठी... उनके आने की इस शाम आस टूटी... ©Er.V.chaliya #हिंदी #Hindi #syari #rachna #kavita #hindi_poetry #najoto
Rumaisa
जीवन की इस विचित्रता में हंसने का पात्र ही सजीव है कराहती भावनाओ को आजाद पंख देना सुकूं है शायद विरान चट्टान के भाँति एकजुट हो सारांश बनाती हूँ शब्दों का मोल कवि की फनकार है, और कविता उसका हृदय❤️ ©Rumaisa #kavita #kavi #हृदय #rachna #चट्टान
Kamlesh Kandpal
जिस रचना पर जन समूह ने किया वाह! वेदना के मर्म,भाव,से फूटे शब्द जब जब दिल से निकली आह। आंसुओ मे बदलने के लिए दर्द को, उंगलियों ने फिर पकड़ी कलम, मन मे घूमड़ते शब्दों के जाल से, बनाने मर्म के लिए, नया मलहम। प्रसाद, निराला, प्रेमचंद तपे थे, कष्टमय जीवन की ज्वाला मे। स्वर्ण भी पीट पीट कर ही, स्वर्णकार गुंथता है माला मे। संघर्ष तो हर प्राणी का साथी है, समर्पण कर दो, चुन लो या जीत तप कर, कुंदन बन जाना है श्रेयस्कर, फिर जीवन से हो जाएगी सबको प्रीत। ©Kamlesh Kandpal #rachna
VATSA
'Vatsa' teri thi, ek rachna Jo jaakar door bulaati thi Thi chaahat ki boli jitni Har raah vahin tak jaati thi #rachna #vatsa #dsvatsa #illiteratepoet #vatsaquote #hindvi #hindavi
#rachna #vatsa #dsvatsa #illiteratepoet #vatsaquote #hindvi #hindavi
read more