Find the Best ढेरों Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutढेरों की दवा, जन्मदिन की ढेरों शुभकामनायें, ढेरों का अर्थ, ढेरों meaning in english, ढेरों कहानी,
Shilpa
छोटा सा आसमान इक , मेरे घर के ऊपर है ढेरों चाँद-सितारे , इसकी झोली में हैं कोयल की आम के पेड़ों में कूँक अमरूद जो आधा गया है सूख वो मोगरे के फूलों की महक चिड़ियों की चूं-चूं , गूँजती चहक मेरी खिड़की से चाँदनी का , मेरे बिस्तर पर उतरना हर सुबह का , मेरे आंगन में सँवरना अशोक के पेड़ों की घनी सी छाया पल-पल मेरा जो , इस घर में बिताया.... ढेरों यादें , ढेरों सपने... उस मेरे शहर में , मेरे बचपन का घर मैं , और मेरे अपने #MeraShehar
Ramandeep Kaur
यादों की पोटली खोली तो, हैरान हुई जब देखा की क्या क्या मैं समेटे बैठी हूँ जीवन भर की ढेरों यादें जतनों से संजोए बैठी हूँ यादों की बात जब आ ही गई, तो, मीठा सा बचपन याद आया दादी की रसोई याद आई मम्मी की बातें याद आई स्कूल की मस्ती अल्बेली र्फी पीरियठ जैसी बेफिर्की ट्यूशन से वापस आते हुए, स्टीर्ट लाईट के नीचे की, वो ढेरों बातें याद आईं।। अचानक हुई इक आहट से यादों का पावर ऑफ हुआ पर जो हो इन यादों से मन में रौशन जज्बात हुआ।। #nojotokhabri #challenge #yaad
#nojotokhabri #Challenge #Yaad
read moreMukesh Poonia
Story of Sanjay Sinha कल दफ्तर से छुट्टी थी। पत्नी ने सुबह ही पूछ लिया था कि संजय, तुम्हारा कोई प्रोग्राम तो नहीं है न? मैंने बिना कुछ सोचे समझे कह दिया था कि आज मैं एकदम फ्री हूं। कोई काम नहीं। मेरे मुंह से इतना निकलना था कि पत्नी खुश हो गई। कहने लगी कि आज तुम मेरा एक काम कर दो। तुम मेरे साथ शाम को मेरी सहेली अर्चना के घर चलना। “अर्चना के घर? मेरा क्या काम?” “अर्चना की शादी की बात करने। अर्चना दुविधा में है कि शादी करे या न करे। तुम उसे समझा सकते हो। तुम उसे समझा सकते हो कि उसे अब
read moreMukesh Poonia
Story of Sanjay Sinha मेरे परिचित ने परसों देर रात फोन किया कि संजय जी, प्लीज़ मेरी मदद कीजिए। अब कोई इतनी रात मदद के लिए फोन करेगा, तो घबराटह तो हो ही जाएगी। मैंने एकदम हड़बड़ाते हुए पूछा कि क्या हुआ? मेरे परिचित ने रूंधे गले से कहा कि उनकी बिटिया 11वीं कक्षा में पास नहीं हो पाई है और अब स्कूल वाले उसका नाम काट रहे हैं। इतना सुनने के बाद मैं थोड़ा संयत हुआ। मेरी घबराहट थोड़ी कम हुई। मैंने खुद पर नियंत्रण रखते हुए पूछा, अरे, ये कैसे हुआ? स्कूल वाले बच्ची का नाम क्यों काट रहे हैं? परिचि
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited