Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best नाना Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best नाना Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about ए हसनैन के नाना, हसनेन के नाना नात शरीफ, हसनेन के नाना नात, हसनेन के नाना कव्वाली, हसनेन के नाना,

  • 19 Followers
  • 146 Stories
    PopularLatestVideo

Nilesh Gope

नाना आप बहुत याद आ रहे हो, क्यों इतने दूर चले गए हो, नानी की कहानी तो बहुत अच्छी है मगर, आपके साथ होती थी जो मस्ती, वो शायद कहीं खो सी गई हो, गोद मे बिठाके जो दाढ़ी चुभाते थे, नानी के लाख मना करने पर भी, दूध से मलाई निकाल खिलाते थे, #Family #Hindi #yqbaba #yqdidi #yqtales #ekchotisiduniyameribhi #nileshgope

read more
नाना आप बहुत याद आ रहे हो, 
क्यों इतने दूर चले गए हो,
नानी की कहानी तो बहुत अच्छी है मगर,
आपके साथ होती थी जो मस्ती, वो शायद कहीं खो सी गई हो...
(Full shayari in caption)
👇👇👇👇👇 नाना आप बहुत याद आ रहे हो, 
क्यों इतने दूर चले गए हो,
नानी की कहानी तो बहुत अच्छी है मगर,
आपके साथ होती थी जो मस्ती, वो शायद कहीं खो सी गई हो,

गोद मे बिठाके जो दाढ़ी चुभाते थे,
नानी के लाख मना करने पर भी,
दूध से मलाई निकाल खिलाते थे,

Swati Tyagi

mute video

Mनीष उPध्याय

बचपन के दिनों मे,
विद्यालय की छुट्टियाँ नाना के घर गुजरे
बड़ा सुहाना लगता था,

कई सालों बाद आज फिर
पानी की बूँदों के बीच
मैं नाना के घर से वापस
अपने घर लौट रहा हूँ,

मानो ऐसा लग रहा है जैसे
मैं छुट्टियाँ खूब उड़ा कर
अधूरे होम वर्क के साथ
विद्यालय पुनः शुरू करने के लिए
दुखी मन से घर वापस लौट रहा हूँ।। #childhood

Mohammad Arif (WordsOfArif)

करीब अल्लाह के आओ तो कोई बात बने ईमान फिर से तुम जगाओ तो कोई बात बने लहू जो बह गया कर्बला में हुसैन का उनके मक़सद को जानो तो कोई तो कोई बात बने कर्बला का वह मंजर सब जानते है हुसैन की तरह सजदा करो तो कोई बात बने

read more
करीब अल्लाह के आओ तो कोई बात बने
ईमान फिर से तुम जगाओ तो कोई बात बने

लहू जो बह गया कर्बला में हुसैन का
उनके मक़सद को जानो तो कोई तो कोई बात बने

कर्बला का वह मंजर सब जानते है
हुसैन की तरह सजदा करो तो कोई बात बने

इश्क और मुहब्बत अगर है तुमको हुसैन से
उनके नाना के सुन्नत पे अमल करो तो कोई बात बने

तुम्हारे लिए दीने इस्लाम का परचम बुलन्द कर दिया
हुसैन की मुहब्बत में नमाज की बात करो तो कोई बात बने

बंदे क्यूं उदास होता है हुसैन की कत्ल पर
वादा वफा किया था नाना से हुसैन ने कोई अब करे तो कोई बात बने

कर्बला में जंग किस लिए लड़े ये बताओ जरा
ढोल ताशे और तहजिए को अब बन्द करो तो कोई बात बने करीब अल्लाह के आओ तो कोई बात बने
ईमान फिर से तुम जगाओ तो कोई बात बने

लहू जो बह गया कर्बला में हुसैन का
उनके मक़सद को जानो तो कोई तो कोई बात बने

कर्बला का वह मंजर सब जानते है
हुसैन की तरह सजदा करो तो कोई बात बने

Shivaay S Bhati🕉️🇮🇳

सिंहासन हिल उठे राजवंशों ने भृकुटी तानी थी,
बूढ़े भारत में आई फिर से नयी जवानी थी,
गुमी हुई आज़ादी की कीमत सबने पहचानी थी,
दूर फिरंगी को करने की सबने मन में ठानी थी।
चमक उठी सन सत्तावन में, वह तलवार पुरानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी।।

कानपूर के नाना की, मुँहबोली बहन छबीली थी,
लक्ष्मीबाई नाम, पिता की वह संतान अकेली थी,
नाना के सँग पढ़ती थी वह, नाना के सँग खेली थी,
बरछी ढाल, कृपाण, कटारी उसकी यही सहेली थी।
वीर शिवाजी की गाथायें उसकी याद ज़बानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी।। #Azaadi #Openpoetry

Rupam Rajbhar

झांसी वाली रानी रानी थी😍 #poatry #story#nojotohindi #विचार

read more
😍झांसी वाली रानी रानी थी😍
झाँसी की रानी (Jhansi Ki Rani) - सुभद्रा कुमारी चौहान (Subhadra Kumari Chauhan)
सिंहासन हिल उठे राजवंषों ने भृकुटी तनी थी,
बूढ़े भारत में आई फिर से नयी जवानी थी,
गुमी हुई आज़ादी की कीमत सबने पहचानी थी,
दूर फिरंगी को करने की सब ने मन में ठनी थी.
चमक उठी सन सत्तावन में, यह तलवार पुरानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वो तो झाँसी वाली रानी थी.


कानपुर के नाना की मुह बोली बहन छब्बिली थी,
लक्ष्मीबाई नाम, पिता की वो संतान अकेली थी,
नाना के सॅंग पढ़ती थी वो नाना के सॅंग खेली थी
बरछी, ढाल, कृपाण, कटारी, उसकी यही सहेली थी.
वीर शिवाजी की गाथाएँ उसकी याद ज़बानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वो तो झाँसी वाली रानी थी.


लक्ष्मी थी या दुर्गा थी वो स्वयं वीरता की अवतार,
देख मराठे पुलकित होते उसकी तलवारों के वार,
नकली युध-व्यूह की रचना और खेलना खूब शिकार,
सैन्य घेरना, दुर्ग तोड़ना यह थे उसके प्रिय खिलवाड़.
महाराष्‍ट्रा-कुल-देवी उसकी भी आराध्या भवानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वो तो झाँसी वाली रानी थी.

हुई वीरता की वैभव के साथ सगाई झाँसी में,
ब्याह हुआ बन आई रानी लक्ष्मी बाई झाँसी में,
राजमहल में बाजी बधाई खुशियाँ छायी झाँसी में,
सुघत बुंडेलों की विरूदावली-सी वो आई झाँसी में.
चित्रा ने अर्जुन को पाया, शिव से मिली भवानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वो तो झाँसी वाली रानी थी.

उदित हुआ सौभाग्या, मुदित महलों में उजियली च्छाई,
किंतु कालगती चुपके-चुपके काली घटा घेर लाई,
तीर चलाने वाले कर में उसे चूड़ियाँ कब भाई,
रानी विधवा हुई है, विधि को भी नहीं दया आई.
निसंतान मारे राजाजी, रानी शोक-सामानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वो तो झाँसी वाली रानी थी.

बुझा दीप झाँसी का तब डॅल्लूसियी मान में हरसाया,
ऱाज्य हड़प करने का यह उसने अच्छा अवसर पाया,
फ़ौरन फौज भेज दुर्ग पर अपना झंडा फेहराया,
लावारिस का वारिस बनकर ब्रिटिश राज झाँसी आया.
अश्रुपुर्णा रानी ने देखा झाँसी हुई वीरानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वो तो झाँसी वाली रानी थी.

अनुनय विनय नहीं सुनती है, विकट शासकों की मॅयैया,
व्यापारी बन दया चाहता था जब वा भारत आया,
डल्हौसि ने पैर पसारे, अब तो पलट गयी काया
राजाओं नव्वाबों को भी उसने पैरों ठुकराया.
रानी दासी बनी, बनी यह दासी अब महारानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वो तो झाँसी वाली रानी थी.

छीनी राजधानी दिल्ली की, लखनऊ छीना बातों-बात,
क़ैद पेशवा था बिठुर में, हुआ नागपुर का भी घाट,
ऊदैपुर, तंजोर, सतारा, कर्नाटक की कौन बिसात?
जबकि सिंध, पंजाब ब्रह्म पर अभी हुआ था वज्र-निपात.
बंगाले, मद्रास आदि की भी तो वही कहानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वो तो झाँसी वाली रानी थी.

रानी रोई रनवासों में, बेगम गुम सी थी बेज़ार,
उनके गहने कपड़े बिकते थे कलकत्ते के बाज़ार,
सरे आम नीलाम छपते थे अँग्रेज़ों के अख़बार,
"नागपुर के ज़ेवर ले लो, लखनऊ के लो नौलख हार".
यों पर्दे की इज़्ज़त परदेसी के हाथ बीकानी थी
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वो तो झाँसी वाली रानी थी.

कुटियों में भी विषम वेदना, महलों में आहत अपमान,
वीर सैनिकों के मान में था अपने पुरखों का अभिमान,
नाना धूंधूपंत पेशवा जूटा रहा था सब सामान,
बहिन छबीली ने रण-चंडी का कर दिया प्रकट आहवान.
हुआ यज्ञा प्रारंभ उन्हे तो सोई ज्योति जगानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वो तो झाँसी वाली रानी थी.

महलों ने दी आग, झोंपड़ी ने ज्वाला सुलगाई थी,
यह स्वतंत्रता की चिंगारी अंतरतम से आई थी,
झाँसी चेती, दिल्ली चेती, लखनऊ लपटें छाई थी,
मेरठ, कानपुर, पटना ने भारी धूम मचाई थी,
जबलपुर, कोल्हापुर, में भी कुछ हलचल उकसानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वो तो झाँसी वाली रानी थी.

इस स्वतंत्रता महायज्ञ में काई वीरवर आए काम,
नाना धूंधूपंत, तांतिया, चतुर अज़ीमुल्ला सरनाम,
अहमदशाह मौलवी, ठाकुर कुंवर सिंह, सैनिक अभिराम,
भारत के इतिहास गगन में अमर रहेंगे जिनके नाम.
लेकिन आज जुर्म कहलाती उनकी जो क़ुर्बानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वो तो झाँसी वाली रानी थी.

इनकी गाथा छोड़, चले हम झाँसी के मैदानों में,
जहाँ खड़ी है लक्ष्मीबाई मर्द बनी मर्दनों में,
लेफ्टिनेंट वॉकर आ पहुँचा, आगे बड़ा जवानों में,
रानी ने तलवार खींच ली, हुआ द्वंद्ध आसमानों में.
ज़ख़्मी होकर वॉकर भागा, उसे अजब हैरानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वो तो झाँसी वाली रानी थी.

रानी बढ़ी कालपी आई, कर सौ मील निरंतर पार,
घोड़ा थक कर गिरा भूमि पर, गया स्वर्ग तत्काल सिधार,
यमुना तट पर अँग्रेज़ों ने फिर खाई रानी से हार,
विजयी रानी आगे चल दी, किया ग्वालियर पर अधिकार.
अँग्रेज़ों के मित्र सिंधिया ने छोड़ी राजधानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वो तो झाँसी वाली रानी थी.

विजय मिली, पर अँग्रेज़ों की फिर सेना घिर आई थी,
अबके जनरल स्मिथ सम्मुख था, उसने मुंहकी खाई थी,
काना और मंदरा सखियाँ रानी के संग आई थी,
यूद्ध क्षेत्र में ऊन दोनो ने भारी मार मचाई थी.
पर पीछे ह्यूरोज़ आ गया, हाय! घिरी अब रानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वो तो झाँसी वाली रानी थी.

तो भी रानी मार काट कर चलती बनी सैन्य के पार,
किंतु सामने नाला आया, था वो संकट विषम अपार,
घोड़ा अड़ा, नया घोड़ा था, इतने में आ गये अवार,
रानी एक, शत्रु बहुतेरे, होने लगे वार-पर-वार.
घायल होकर गिरी सिंहनी, उसे वीर गति पानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वो तो झाँसी वाली रानी थी.

रानी गयी सिधार चिता अब उसकी दिव्य सवारी थी,
मिला तेज से तेज, तेज की वो सच्ची अधिकारी थी,
अभी उम्र कुल तेईस की थी, मनुज नहीं अवतारी थी,
हमको जीवित करने आई बन स्वतंत्रता-नारी थी,
दिखा गयी पथ, सीखा गयी हमको जो सीख सिखानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वो तो झाँसी वाली रानी थी.

जाओ रानी याद रखेंगे ये कृतज्ञ भारतवासी,
यह तेरा बलिदान जागावेगा स्वतंत्रता अविनासी,
होवे चुप इतिहास, लगे सच्चाई को चाहे फाँसी,
हो मदमाती विजय, मिटा दे गोलों से चाहे झाँसी.
तेरा स्मारक तू ही होगी, तू खुद अमिट निशानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वो तो झाँसी वाली रानी थी. झांसी वाली रानी रानी थी😍
#poatry
#story#nojotohindi

तेज बहादुर मौर्य

💐💐💐पिताजी का 19वीं परिनिर्वाण दिवसपर विशेष💐💐💐

पिता जी का परिनिर्वाण दिनांक 11/07/1999 में दिन रविवार सुबह के 7 बजे हुआ था।
पिता जी के इस परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर कुछ मन में उपजे भाव एवं विचार जो मुझे हमेसा झकझोर दिया करते हैं।मैं जब भी सबके बीच में या अकेले खुशी के क्षण में रहता हूँ तो एकबार आपकी याद आती हैं कि काश आज आप भी इस खुशी के पल का साक्षी होते तो क्या बात होती।सचमुच में हमसभी भाग्यशाली हैं जो कि आप जैसे पिता मिले।जब आप इस बगिया को छोड़कर गए तो उस समय परिवार में 7 से 8 बच्चे पढ़ने वाले थे और आय का स्रोत बहुत ही कम पर सबके सहयोग(दो बहनों और बड़े भइया) के द्वारा हमसभी भाईयों और साथ ही साथ भांजे-भांजी का पठन-पाठन लगातार जारी रहा ।जीवन में उतार चढ़ाव आया लेकिन इस करवा में सहयोगी दल की संख्या बढ़ती चली गई।कुछ वर्षों के बाद इसी बगिया से कली खिलकर देश के विभिन्न क्षेत्रों में अपना सुगंध बिखेरने लगे हैं।आपके द्वारा परिवार रूपी पेड़ उपज रहा है लेकिन छोटी छोटी मगर मोटी बातों के द्वारा इस बगिया के कुछ शाखाएं लचक रही हैं मगर हमे पूर्ण विश्वास है कि कभी भी इस बगिया से अलग नही होंगी।जीवन है उतार चढ़ाव आता रहता है।मुझे मलाल इस बात का है कि आज आप होते तो कुछ और होता।आप बहुत ही सात्विक विचारों के थे।आप हमेसा विनोदप्रिय बातों के द्वारा लोगो को प्रसन्न कर दिया करते थे।आप के जाने के बाद गाँव और क्षेत्र के लोग भले ही किसी जाति धर्म के हो वे बहुत याद करते थे।आपका उस टाइम एक नाती था जिसका नाम ऋषि (वर्तमान नाम विकाश) था उसको आप हमेसा प्रतिदिन टॉफी या विस्कीट दिया करते थे।और जब आप इस दुनिया से चल बसे तो उसे पता नही था क्योंकि उस टाइम शायद वो 1 साल का था।और वो अपनी मम्मी को लेकर जिद्द करते हुए पिताजी की कुटिया में जाकर नाना नाना बुलाकर टॉफी विस्कीट मांग कर सबको रुला देता था।ये प्रक्रिया शायद वो आपका नाती 10 दिन तक लगातार करता रहा कभी कभी तो वो अकेले जाकर नाना बुलाकर कुटिया में झांक झाँक कर रोया करता था। वो भावनात्मक पल जब भी सामने आता है तो आंखों में उदासी के आसू आ जाते हैं।जब आप परिवार को छोड़कर हमेसा के लिए गए तो उस समय पारिवारिक स्थिति बहुत ही दयनीय थी।बड़े भइया जी ने दोनों दीदियों के सहयोग से परिवार रूपी बगिया के माली बनकर सींचना शुरू किया और सबको मार्गदर्शन करते हुए सर्वांगिण विकाश करने में शतप्रतिशत योगदान दिया। जिसका परिणाम आज देखने को मिलना शुरू हो गया है और भविष्य में भी इस बगिया के फूल देश के विभिन्न क्षेत्रों में अच्छे अच्छे पदों पर सेवा करते दिखेंगे।मैं बहुत मिस करता हूँ पिता जी आपको को।पिता जी के पुण्यतिथि पर कोटि कोटि नमन।आप हमेसा हम सभी के सासों, नसों ,खून  और हृदय में जीवित है।आप मेरे लिए हमेसा के लिए प्रेणास्रोत रहेंगे।

   आपका सबसे 
     छोटा बेटा---
  तेज बहादुर मौर्य
MA(Eng),M.Ed.(BHU),PGDHE(pursuing),CCC,NET, CTET, UP TET,

जय पिता जी ।
पिता जी अमर रहे।
👏👏👏👏👏
💐💐💐💐💐
😭😭😭😭😭
👏👏👏👏👏

KK Mishra

read more
दोनों ठीक हैं,और नर्स ने बच्चा बच्चे के पिता को दे दिया।बच्चे के बाप ने अपनी बहन को दिया.!बहन ने अपने पति को दिया.! उसने नानी को दिया.!नानी ने नाना को दिया.!नाना ने बच्चे के चाचा को दिया.!चाचा ने चाची को दिया.! चाची ने बच्चे की दादी को दिया.!और दादी ने दादा को दिया.!...बच्चे ने घबराकर पूछा:-दादाजी...ये आप लोग क्या कर रहे हैं.…? दादाजी बोले:-बेटा ये सब WhatsApp रोग से ग्रसित हैं..तू Market में नया है ना.. इसलिए तुझू "Forward" कर रहे हैं...

The SagaR Kurve

#नाना पाटेकर Fan #filmy #Mjak #Life

read more
WorldDrugDay  मेरा विष्वास करो
मेै तुमसे प्यार नही करता
कौन कहता है की हर रोज तेरा दिदार करता फिरता हू
जो भी मिले उससे तुम्हारा जिक्र कर तुम्हे याद करते रहता हूं
मेरी सुना तुम यार, मै तुमसे प्यार नही करता
मुझसे बात करो ना तुम 
मै!!
मै तुम से सच मुच प्यार नही करता #नाना पाटेकर Fan
#filmy
#mjak
#life

Prem Kumar

read more
नाना प्रकार के देव यहां,
     नाना प्रकार की देव भूमि भी।
गर्व से कहता हूं,
     मैं कृष्ण की भूमि पर बस्ता हूं।
जहां खुद ईश्वर ने,
     प्रेम का पाठ पढ़ाया था,
वहीं हम इंसानों ने,
     जाति का नाम बनाया था।
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile