Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best नेताओं Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best नेताओं Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about नेताओं से ढका रास्ता के पर्यायवाची, नेताओं से ढका हुआ रास्ता, नेताओं से घिरा रास्ता, नेताओं से ढका रास्ता, नेताओं की,

  • 25 Followers
  • 141 Stories
    PopularLatestVideo

YumRaaj ( MB जटाधारी )

#YumRaaj369 #nojotohindi #romanticmusic #नेताओं को चेतावनी नहीं लट्ठों की भाषा समझानी होगी।🤔 #जानकारी

read more
mute video

Ayesha Aarya Singh

#जो जनता को भायेगी उसी की सरकार आयेगी घप्पले पहले भी होते थे , अब भी होयेंगें पर क्या, इस बार जनता की समस्याओं का #समाधान हो पायेगा या सारे वादे हवा में ही उड़ कर रह जायेंगे #Thoughts #nojotobaba #Sarkaar #नेताओं

read more
जो जनता को भायेगी 
उसी की सरकार आयेगी
घप्पले पहले भी होते थे ,
अब भी होयेंगें
पर क्या,
इस बार जनता की समस्याओं का 
समाधान हो पायेगा या 
सारे वादे हवा में ही उड़ कर रह जायेंगे 
और फिर भी अंधभक्त जनता 
किसी पार्टी का logo माथे पे लगा कर   
नेताओं का गुणगान ही करते रह जायेंगें ||

©Ayesha Aarya Singh #जो जनता को भायेगी 
उसी की सरकार आयेगी
घप्पले पहले भी होते थे ,
अब भी होयेंगें
पर क्या,
इस बार जनता की समस्याओं का 
#समाधान हो पायेगा या 
सारे वादे हवा में ही उड़ कर रह जायेंगे

Aditya Kumar Bharti

#नेताओं के लिए

read more
सम्मान हमेशा  तुम शहर मिटाने आये हो कभी नेताओं पर भी नज़र डालो।
आम आदमी को मारने से फुर्सत मिल गई हो तो उनके लिए भी वक़्त निकालो।।

©Aditya Kumar Bharti #नेताओं के लिए

Farukh Maniyar

मैं लात मारता हूँ उस 3000 करोड़ की #मूर्ति को,
मैं थूकता हूँ इस देश के 4500 करोड़ के #महल में रहने वाले इंसानों पे,
मैं थूकता हूँ इस देश के उन #नेताओं के मुँह पर जो #चुनावों में अरबो रुपये फूंक देते है। 

इनके रहते अगर इस देश में ऐसी तस्वीरे देखने को मिल रही है तो थूकता हूँ इस देश के हुक्मरानों और इस देश के व्यवस्थापकों पर।
आक थू। 😭😭😭

गिरिश थपलियाल

🙏 सारी पार्टी के #नेताओं से निवेदन 🙏
#पोस्टर, #बैनर लगवाने की बजाय #कपड़े के थैलो पर अपना प्रचार करवाये आपका प्रचार भी होगा और #भारत #प्लास्टिक मुक्त
@BJP4India @INCIndia @AamAadmiParty

Abhi saxena

stay strong Patna . support and pray for Patna floods .and u also can donate some amount to get rid of this floods situation. #patna_floods #poem

read more
पटना ये जो तुम डूब रही हो ,
इस वक्त तुम अब क्या सोच रही हो ,
है क्या यह सरकार की गलती ..?
या फिर तुम भगवान को कोस रही हो ।

पटना ये जो तुम डूब रही हो,
इस वक्त तुम अब क्या सोच रही हो ,
हमने ही तो कचरा है फैलाया ,
भ्रष्ट नेताओं को भी हमने ही जिताया ,
तुम्हारी सृष्टि को भी हमने ही उजारा है 
तुम हमें क्यों नहीं कोस रही हो,
पटना  ये जो तुम डूब रही हो ।।

पटना ये जो तुम चीखी चिल्ला रही हो ,
 किसकी मदद को गुहार लगा रही हो ,
 सब नेताओं अपनी कान दबाए बैठे हैं
 क्योंकि वह सभी अपने वोट लिए बैठे हैं ।
 क्या तुम अभी भी भगवान को कोस रही हो ।।
 पटना ये जो तुम डूब रही हो । stay strong Patna . support and pray for Patna floods .and u also can donate some amount to get rid of this floods situation. #patna_floods

Amit kumar jha

read more
11. नरेन्द्र मोदी बचपन में साधु-संतों से प्रभावित हुए। वे बचपन से ही संन्यासी बनना चाहते थे।
12. संन्यासी बनने के लिए मोदी स्कूल की पढ़ाई के बाद घर से भाग गए थे। इस दौरान मोदी पश्चिम बंगाल के रामकृष्ण आश्रम सहित कई जगहों पर घूमते रहे।
13. नरेंद्र मोदी बचपन से ही आरएसएस से जुड़े हुए थे। 1958 में दीपावली के दिन गुजरात आरएसएस के पहले प्रांत प्रचारक लक्ष्मण राव इनामदार उर्फ वकील साहब ने नरेंद्र मोदी को बाल स्वयंसेवक की शपथ दिलवाई थी। 
14. वे बहुत मेहनती कार्यकर्ता थे। वे आरएसएस के बड़े शिविरों के आयोजन में मैनेजमेंट का हुनर दिखाते थे। आरएसएस नेताओं का ट्रेन और बस में रिजर्वेशन का जिम्मा उन्हीं के पास होता था।
15. हिमालय में कई महीनों तक साधुओं के साथ रहे। दो साल बाद जब वह हिमालय से वापस लौटे तब उन्होंने संन्यास जीवन त्यागने का फैसला लिया।
16. हिमालय से लौटने के बाद मोदी ने अपने भाई के साथ मिलकर अहमदाबाद की कई स्थानों पर चाय की दुकान भी लगाईं। उन्होंने हर कठिनाई को सहते हुए चाय बेची।
17. अठारह साल की उम्र में नरेन्द्र मोदी का विवाह उनकी मां ने बांसकाठा जिले के राजोसाना गांव में रहने वाली जसोदा बेन से किया गया था। 
18. नरेन्द्र मोदी बाद में घर छोड़कर संघ के प्रचारक बन गए। 
19. नरेन्द्र मोदी अहमदाबाद संघ मुख्यालय में रहते तो वहां सारे छोटे काम करते जैसे साफ-सफाई, चाय बनाना, और बुर्जुग नेताओं के कपड़े धोना शामिल है।

ankush jain kanni

read more
राजनीति की मार ने नेताओं को क्या क्या सिखा दिया
बडे़ बड़े वीर नेताओं को जनता के कदमों मैं झुका दिया'

ankush jain kanni

राजनीति मार ने नेताओं को क्या क्या सिखा दिया बड़े-बड़े वीर नेताओं को जनता के सामने झुका दिया #nojotophoto

read more
 राजनीति मार ने नेताओं को क्या क्या सिखा दिया  
बड़े-बड़े वीर नेताओं को जनता के सामने झुका दिया

Pnkj Dixit

*जात* जब हम किसी अनजान व्यक्ति से पूछते हैं कि "कौन धर्म जात हो ?" तो वो इस तरह से देखेगा जैसे पाकिस्तान भारत को देखता है । लेकिन वही व्यक्ति संविधान को आदर्श मानते हुए सरकार प्रपत्रों में बड़ी शान से कॉलम भरेगा ... फलां धर्म जात । जाति-धर्म पंथ को सबसे ज्यादा बढ़ावा नेताओं और कुछ धर्म के ठेकेदारों ने दिया है । एक छुटभैय्ए नेता से बातचीत के अंशों को कविता रुप में प्रस्तुत करने की कोशिश..... # जात # जात जो देखन मैं चला जात न मिलया कोय जात भ्रम के कारनै एक न रहया कोय ।

read more
जाति-धर्म-पंथ 
💝
आज की कविता
👇 *जात*
जब हम किसी अनजान व्यक्ति से पूछते हैं कि "कौन धर्म जात हो ?"  तो वो इस तरह से देखेगा जैसे पाकिस्तान भारत को देखता है । लेकिन वही व्यक्ति संविधान को आदर्श मानते हुए सरकार प्रपत्रों में बड़ी शान से कॉलम भरेगा ... फलां धर्म जात । जाति-धर्म पंथ को सबसे ज्यादा बढ़ावा नेताओं और कुछ धर्म के ठेकेदारों ने दिया है । एक छुटभैय्ए नेता से बातचीत के अंशों को कविता रुप में प्रस्तुत करने की कोशिश.....
# जात #

जात जो देखन मैं चला 
जात न मिलया कोय
जात भ्रम के कारनै 
एक न रहया कोय ।
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile