Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best बहुमत Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best बहुमत Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about मानले नाही बहुमता,

  • 14 Followers
  • 45 Stories
    PopularLatestVideo

तुषार"आदित्य"

दिल और दिमाग के बीच का चुनाव सबसे मुश्किल होता है इसमें पूर्व बहुमत आने के बाद भी सरकार विपक्ष की बन जाती है। #दिल #दिमाग #चुनाव #विपक्ष #बहुमत #सरकार #election #nonpolitical

read more
दिल और दिमाग के बीच का चुनाव
 सबसे मुश्किल होता है
इसमें पूर्व बहुमत आने के बाद भी 
सरकार विपक्ष की बन जाती है। दिल और दिमाग के बीच का चुनाव
 सबसे मुश्किल होता है
इसमें पूर्व बहुमत आने के बाद भी 
सरकार विपक्ष की बन जाती है।
#दिल #दिमाग #चुनाव #विपक्ष #बहुमत #सरकार 
#election #nonpolitical

Sabir Khan

बड़े एवं कठोर निर्णय बहुमत से नहीं
 बुद्धिमत से लिये जाते हैं,,
इतिहास साक्षी है कि,,,
 बहुमत से लिये गये बड़े निर्णय 
पतन का कारण बनते हैं। #बहुमत

Dr. Ashutosh

BadalbahumatSansadJaisalmerJalwashp #कविता

read more
क्या बहुमत से  
बना सकते हैं हम ऐसा बादल  
जो मानसून को संसद होते हुए   
जैसलमेर तक पहुँचा दे?   
माफ़ कीजियेगा!   
ऐसा बादल बनाने के लिए  
जलवाष्प के बहुमत की आवश्यकता होती   
धुएँ की नहीं. 

@आशुतोषअंत Badal#bahumat#Sansad#Jaisalmer#Jalwashp

M choudhary

read more
Trust me 2024 तक तिहाड़ जेल मे 
कांग्रेस की पूर्ण बहुमत से सरकार 
😂😂😂😂

चलो कही तो बहुमत है 🤔

विपुल खत्री

read more
और कहीं बहुमत में आये न‌ आये पर तिहाड़ जेल में कांग्रेस जरूर बहुमत में आ जायेगी

Half Notebook

mute video

Pnkj Dixit

🌷बहुमत - अल्पमत 🌷 अंहकारी अपने सामने किसी की नही चलने देते । एक पेड़ पर उल्लुओं का एक झुंड रहता था । दिन निकलते ही उन्हें दीखना बन्द हो जाता था । सो वे अपने कोतरों मे जा छिपते थे । एक दिन एक हंस उधर से आ निकला ।

read more
#OpenPoetry 🌷बहुमत - अल्पमत 🌷

    अंहकारी अपने सामने किसी की नही चलने देते ।

             एक पेड़ पर उल्लुओं का एक झुंड रहता था । 
दिन निकलते ही उन्हें दीखना बन्द हो जाता था । 
सो वे अपने कोतरों मे जा छिपते थे । 
एक दिन एक हंस उधर से आ निकला । 
उसने कहा --- " सूर्य का प्रकाश कितना सुन्दर फैल रहा है । 
तुम संसार का सौन्दर्य क्यों नही देखते ।"  
उल्लू हँस पडे और बोले ------ " सूर्य का अस्तित्व होता , 
तो वह हमें क्यों नहीं दीखता ।"  
बहुमत के आगे अपनी ज्ञान - शिक्षा को सफल न होते देख 
अल्पमत वाला हंस हार मानकर अन्यत्र उड़ गया ।

             आज बहुमत ऐसे ही संकीर्ण बुद्धि वाले नर- पामरों का है ।

३०/०७/२०१९
🌷👰💓💝
...✍ कमल शर्मा 'बेधड़क' 🌷बहुमत - अल्पमत 🌷

    अंहकारी अपने सामने किसी की नही चलने देते ।

             एक पेड़ पर उल्लुओं का एक झुंड रहता था । 
दिन निकलते ही उन्हें दीखना बन्द हो जाता था । 
सो वे अपने कोतरों मे जा छिपते थे । 
एक दिन एक हंस उधर से आ निकला ।

Amit Kumar

सुकरात (Socretis) को भी बहुमत से जहर दिया गया था. अदालत में 221 न्यायधीशों के विरुद्ध 280 के बहुमत से तय हुआ कि सुकरात को मार देना चाहिए. ! सुकरात को जहर का प्याला पकड़ाने वाला उसका बचपन का मित्र क्रेटो ही था जो प्याला थमाते हुए सुकरात से कह रहा था कि.... "बहुमत का सम्मान करना पड़ेगा..मुझे माफ़ कर देना..!" #विचार

read more
 सुकरात (Socretis) को भी बहुमत से जहर दिया गया था.

अदालत में 221 न्यायधीशों के विरुद्ध 280 के बहुमत से तय हुआ कि सुकरात को मार देना चाहिए. !

सुकरात को जहर का प्याला पकड़ाने वाला उसका बचपन का मित्र क्रेटो ही था जो प्याला थमाते हुए सुकरात से कह रहा था कि....

"बहुमत का सम्मान करना पड़ेगा..मुझे माफ़ कर देना..!"

Vatsalyshyam

मेरी क़िस्मत का अब मुझे साथ चाहिए,
जी लिया अकेले बहुत अब मुझे मेरी ,
बहुमत वाली एक सरकार चाहिए,
जो मेरी हर बात का बिल  पास कर दे,
सिर्फ मेरे होने का एहसास मुझमें भर दे,
जो मेरे जीवन के बिल में संशोधन करके,
मेरी जिंदगी को संविधान में भर दे,
जो मेरे पक्ष में दुनिया से बात करे,
अकेले लड़कर थक चुका हूँ,
जो विपक्ष से मेरी बात कर ले,
मैं  कभी उसकी बातों का ,
जीवन संसद में  बायकॉट न करूँगा,
कभी विपक्ष में उसके न रहूँगा,
उसकी हर बात मैं भी पास करूँगा,
उसके विपक्ष में मैं न बात करूँगा,
मिल जाए बहुमत की सरकार,
दुनिया से मैं यही बात करूँगा.... #vatsalyshyam
#love
#love_poetry
#प्यार
#मोहब्बत

Abhishek Rajhans

अभी तौबा न किया जाए #Politics Hindi #nojotohindi

read more
शीर्षक–अभी तौबा न किया जाए
अभी तौबा न किया जाए
जो चल रहा है
उसे चलने दिया जाए
अभी पर्दा मत गिराया जाये
उनके होने से आपको
फर्क पड़े या ना पड़े
पर उनके न होने से
आपको बहुत फ़र्क पड़ेगा
बस इसलिए
उन्हें एक बार फिर मौका दिया जाये
क्या पता इस बार उनके आने से
भगवान अयोध्या लौट आएं
आप तो बस तवे में रोटी सेकिये
हाथ जलाने की हिम्मत न जुटाये
प्रचंड लहर दिख रही है
क्या पता इस बार
पाकिस्तान का नक्शा ही मिट जाए
धारा-370 इस बार लागू हो ही जाए
अब शहीद नहीं होंगे जवान
चौकीदार की सरकार फिर से बहाल होने दी जाए
उनका रहना जरूरी है
साफ नियत है उनकी और सही विकास भी होगा
थोड़ा तो भरोसा फिर उन पर दिखाया जाए
वो जो कह रहे है,पक्का करेंगे
बहुमत वाली फकीरों की सरकार बनने दी जाए
वो गरीबी हटाने की बात नहीं करते
वो किसी को गरीब रहने ही ना देंगे
रोजगार क्यों देंगे आपको भला
वो तो स्वरोजगार पर बल देंगे
कीचड़ मत उछालिये ज्यादा
कमल खिल रहा है
उसे खिलने दिया जाए
उनके सामने सभी समीकरण फेल है
बीस लाख ई वी एम की ही तो बात है
जहाँ भी दिखें
आँखे बंद कर ली जाए
सरकार चल पड़ी है बहुमत वाली
अभी तौबा न किया जाए
पाँच साल अभी और दिया जाए
और एक बात
सवाल इनसे कुछ भी पूछा न जाए
पाँच साल के बाद फिर से आँख मूंद कर
एक बार और भक्तों
बटन रूपी घंटी बजा दिया जाए —अभिषेक राजहंस अभी तौबा न किया जाए
#politics #NojotoHindi
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile