Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best बहुमत Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best बहुमत Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutमानले नाही बहुमता,

  • 15 Followers
  • 46 Stories

BANDHETIYA OFFICIAL

Abhishek Rajhans

अभी तौबा न किया जाए #Politics Hindi

read more
शीर्षक–अभी तौबा न किया जाए
अभी तौबा न किया जाए
जो चल रहा है
उसे चलने दिया जाए
अभी पर्दा मत गिराया जाये
उनके होने से आपको
फर्क पड़े या ना पड़े
पर उनके न होने से
आपको बहुत फ़र्क पड़ेगा
बस इसलिए
उन्हें एक बार फिर मौका दिया जाये
क्या पता इस बार उनके आने से
भगवान अयोध्या लौट आएं
आप तो बस तवे में रोटी सेकिये
हाथ जलाने की हिम्मत न जुटाये
प्रचंड लहर दिख रही है
क्या पता इस बार
पाकिस्तान का नक्शा ही मिट जाए
धारा-370 इस बार लागू हो ही जाए
अब शहीद नहीं होंगे जवान
चौकीदार की सरकार फिर से बहाल होने दी जाए
उनका रहना जरूरी है
साफ नियत है उनकी और सही विकास भी होगा
थोड़ा तो भरोसा फिर उन पर दिखाया जाए
वो जो कह रहे है,पक्का करेंगे
बहुमत वाली फकीरों की सरकार बनने दी जाए
वो गरीबी हटाने की बात नहीं करते
वो किसी को गरीब रहने ही ना देंगे
रोजगार क्यों देंगे आपको भला
वो तो स्वरोजगार पर बल देंगे
कीचड़ मत उछालिये ज्यादा
कमल खिल रहा है
उसे खिलने दिया जाए
उनके सामने सभी समीकरण फेल है
बीस लाख ई वी एम की ही तो बात है
जहाँ भी दिखें
आँखे बंद कर ली जाए
सरकार चल पड़ी है बहुमत वाली
अभी तौबा न किया जाए
पाँच साल अभी और दिया जाए
और एक बात
सवाल इनसे कुछ भी पूछा न जाए
पाँच साल के बाद फिर से आँख मूंद कर
एक बार और भक्तों
बटन रूपी घंटी बजा दिया जाए —अभिषेक राजहंस अभी तौबा न किया जाए
#politics #NojotoHindi

abhisri095

कुछ विचार -कुछ सवाल ।। 70th वे गणतंत्र दिवस की हार्दिक सुभकामनाये।। क्या है गणतंत्र, गणतंत्र अर्थात "जनता के द्वारा जनता के लिए शाशक" हमारे देश को आजादी 15 अगस्त 1947 में मिली गणतंत्र का सीधा मतलब संविधान से होता है क्योंकि आज ही के दिन 26 जनवरी 1950 को संविधान लिखा गया अर्थात लागू हुआ।।

read more
India quotes  गणतंत्र दिवस 
(कब,क्या,क्यों) #NojotoQuote कुछ विचार -कुछ सवाल ।।
70th वे गणतंत्र दिवस की हार्दिक सुभकामनाये।।
क्या है गणतंत्र,
गणतंत्र अर्थात "जनता के द्वारा जनता के लिए शाशक"
हमारे देश को आजादी 15 अगस्त 1947 में मिली
गणतंत्र  का सीधा मतलब संविधान से होता है
क्योंकि आज ही के दिन 26 जनवरी 1950  को संविधान
लिखा गया अर्थात लागू हुआ।।

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile