Find the Best गोरी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutकलाइयां गोरी है कलाइयां, करे से गोरी घायल, खर से गोरी, राधिका गोरी से, बतावा गोरी के मेले,
Pratibha Dwivedi urf muskan
चाँदनी रात में गोरी खड़ी बाट में सावन आ गया साजन आने वाले हैं चुनरी की ओट से निहारे जा रही है आते हुए पिया की इक झलक ही दिख जाए... ©Pratibha Dwivedi urf muskan #chaandsifarish #चाँद #पिया #गोरी #प्रतिभाउवाच #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कान© #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कानकीकलमसे #नोजोटो rasmi Anshu writer –Varsha Shukla Ayesha Aarya Singh indu singh
#chaandsifarish #चाँद #पिया #गोरी #प्रतिभाउवाच प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कान© #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कानकीकलमसे #नोजोटो rasmi Anshu writer –Varsha Shukla Ayesha Aarya Singh indu singh
read moreAyesha Aarya Singh
#होली दोहे जोगीरा सा रा रा रा रा 😜😂😂😂😂😂😂 #होली के रंग में आज ,आप भी रंग जाइये खुद भी भांग पीजिये , औरों को भी पिलाइये || जोगीरा सा रा रा रा रा #गुब्बारे में रंग भर कर,इकट्ठा उसे कर जाइये #आते जाते लोगों पे ,निशाना जमा के चिपकाइये || जोगीरा सा रा रा रा रा #नकली बाल लगाइये ,मुख पे रंग चढ़ाइये
read moreShashikant Kendre
धर्म संस्कृती आणि जगण शिकवते शशी केंद्रे #मराठी #गोरी #newquotes
Guri
#IndiraGandhi कोन कहता है कि लड़कियां कमजोर होती है रो देती है दिल की कमजोर होती है क्योंकि इन में रिश्ते निभाने की समझ होती है वरना इंद्रा गांधी जैसी भी तो लड़कियां होती है guri इंद्रा गांधी #गोरी Gori
इंद्रा गांधी #गोरी Gori
read moreAdv Di Pi Ka
#OpenPoetry गोरी रंग की थी मेरी कलाई, श्याम ने पकड़ी तो, सांवली हो गई, श्याम के रंग में रंग गयी थी गोरी कलाई, और लोग दोष, धूप को दे रहें थे।
Satish Kumar Meena
Natural Morning सरोवर के मध्य में गोरी!,कमल सी खिल जाती है। बसंत बहारे नैनों में,सोये यौवन को जगाती है।। चमक-चमक पानी की धारा,केशों से झरती हैं, धीरे-धीरे बूंद-बूंद से, गले में माला पिरती है,, हिरनी जैसी पलकों में,केश उलझ से जाते हैं, तेरे कोमल हाथ उन्हें,एक नाग समझ छुडाते हैं,, चंदन जैसे तन से लिपट,हवा महक उडाती हैं। बसंत बहारे नैनों में,सोये यौवन को जगाती है।। कौआ फेंके तोड़ के कलियां,गोरी तेरी राह में, कोयल गीत सुनाती जाये,आ साजन की बाँह में,, सांझ में तू साजे कितने,कैसे-कैसे सोलह श्रृंगार, खिले पुष्प की तरह नरम,क्यों करें मन को अंगार,, चाँदनी रात भी तेरे बिना,अमावस्या हो जाती हैं। बसंत बहारे नैनों में,सोये यौवन को जगाती है।। प्रेम हार पहनाया तुझको, प्रेम जाल नही फैलाया, चाह रखी तुझको पाने की, कहके प्रेम जताया,, मैनें मुझको कर दिया अर्पण,पावनता जब देखी, प्रेम-लेख सारा लिखा,जब कलम ने स्याही फेंकी, गंगा जैसी तेरी सोच से,मेरी सोच मिल जाती हैं। बसंत बहारे नैनों में,सोये यौवन को जगाती है।। बसंत बहारे
बसंत बहारे
read moreDr. Gaurav Kumar
तुमसे जो दो शब्द हुए थे ओ गोरी वो प्यारी रे आँखें अब सोना न चाहे रात भर सारी रे सपने भी अब क्या देखें ,बात औरों से क्या करें खुद से ही बातें कर कर सपने हो गए भारी रे। तुमसे जो दो शब्द हुए थे ओ गोरी वो प्यारी रे। ~ #drgkpoetry
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited