Find the Best अखंड Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutअखंड भारत का नक्शा, 'अखंड भारत पर कविता', अखंड भारत, पहा ते पांडव अखंड वनवासी, पहा ते पांडव अखंड,
Dinesh Sharma Jind Haryana
White कुछ लोग इतने अखंड कुंवारे होते हैं उनको ताश के खेल में भी बेगम नहीं आती ©Dinesh Sharma Jind Haryana #अखंड कुंवारे
#अखंड कुंवारे
read moreDR. SANJU TRIPATHI
बेटा भाग्य से पर जीवन में सौभाग्य से मिलती है बेटियां। खुशनसीबों के घर में ही जन्म लेती इस दुनियां में बेटियां। पापा की प्यारी और मम्मी की राजदुलारी होती हैं बेटियां। रोशनी से अपनी सारे घर आंगन को जगमगाती है बेटियां। अपनी खुशबु से सूने घर - चौबारे को महकाती है बेटियां। मां - बाबुल के जीवन का अनमोल गहना होती हैं बेटियां। संसार के सारे ही रीति रिवाज खुशी से निभाती हैं बेटियां। दिल में छुपा के लाखों गम पर सदा ही मुस्कुराती है बेटियां। चाहे गम हो चाहे खुशी हर पल ही साथ निभाती है बेटियां। कहने को तो पराया धन होती है पर मान बढ़ाती हैं बेटियां। जब ससुराल चली जाती है तो बहुत ही रुलाती हैं बेटियां। पास रहें चाहें रहें दूर हरदम अपनी याद दिलाती हैं बेटियां। सहभागिता सबके लिए खुली है ✍🏻 आपके अल्फ़ाज़ शब्दों की मर्यादा का ध्यान अवश्य रखे ✍🏻 सभी प्रतिभागी अपनी अभिव्यक्ति के लिए पूर्ण स्वतंत्र हैं 💗 पंक्तियों की बाध्यता नहीं है. 1. फॉन्ट छोटा रखें और बॉक्स में लिखें
सहभागिता सबके लिए खुली है ✍🏻 आपके अल्फ़ाज़ शब्दों की मर्यादा का ध्यान अवश्य रखे ✍🏻 सभी प्रतिभागी अपनी अभिव्यक्ति के लिए पूर्ण स्वतंत्र हैं 💗 पंक्तियों की बाध्यता नहीं है. 1. फॉन्ट छोटा रखें और बॉक्स में लिखें
read moreDR. SANJU TRIPATHI
घर की बड़ी बेटी हमेशा ही, बड़े होने का फर्ज निभाती है। मां-बाप का गुमान होती, हर सुख-दु:ख में साथ निभाती है। बनके रहती सदा ढाल सबकी, सारे कष्टों को दूर भगाती है। घर के खर्चों को व्यवस्थित करती, संग-संग हाथ बंटाती है। देती सदा बड़ों को मान-सम्मान, छोटों को प्यार सिखाती है। कोई कुछ गलत करें तो, वह मां बनकर समझाती रहती है। छोटों की बन अभिभावक, सदा मार्गदर्शन करती रहती है। दुखों का साया दूर रखती, हर मुश्किल में साथ निभाती है। घर की मान-मर्यादा सदा बढ़ाती, संस्कार सिखाती रहती है। मां-बाप का संसार है बड़ी बेटी, उस पर जान लुटाते रहते हैं। #sanjaysheoran #ritiksheoran #साहित्यिक सहायक #अखंड आर्यावर्त #घर की बड़ी बेटी
#sanjaysheoran #ritiksheoran #साहित्यिक सहायक #अखंड आर्यावर्त #घर की बड़ी बेटी
read moreDR. SANJU TRIPATHI
बेटी होना कोई पाप नहीं, यह वरदान है अभिशाप नहीं। बेटी है गर्भ में या बेटा है, यह भी तो किसी के हाथ नहीं। कन्या का भ्रूण बनने में पिता का भी अंश होता है भान नहीं। नारी को अकेले दोषी ठहराते, यह भी तो कोई सही बात नहीं। भ्रूण की जांच करते और भ्रूण को गर्भ में मारते कांपते हाथ नहीं। नारी को ही विवश कर भ्रूण हत्या करवाते, समझते कोई पाप नहीं। भ्रूण हत्या एक अभिशाप है, मिटाना अकेले के वश की बात नहीं। यूं ही धरा पर अगर भ्रूणहत्या होती रही, बचेगी कहीं कोई नारी नहीं। नारी है खुद ही जननी, वंश बढ़ाती है फिर क्यों बेटी के लिए लड़ती नहीं। जब तक नारी खुद ना विरोध करेगी, विवशता वश भ्रूणहत्या होती रहेगी। 📌निचे दिए गए निर्देशों को अवश्य पढ़ें...🙏 💫प्रतिस्पर्धा में भाग लें "मेरी रचना✍️ मेरे विचार"🙇 के साथ.. 🥇"मेरी रचना मेरे विचार" आप सभी कवियों एवं कवयित्रियों का प्रतियोगिता:-०८ में हार्दिक स्वागत करता है..💐🙏🙏💐 🥈आप सभी ८ से १० पंक्तियों में अपनी रचना लिखें। विजेता का चयन हमारे चयनकर्ताओं द्वारा नियम एवं शर्तों के अनुसार किया जाएगा।
📌निचे दिए गए निर्देशों को अवश्य पढ़ें...🙏 💫प्रतिस्पर्धा में भाग लें "मेरी रचना✍️ मेरे विचार"🙇 के साथ.. 🥇"मेरी रचना मेरे विचार" आप सभी कवियों एवं कवयित्रियों का प्रतियोगिता:-०८ में हार्दिक स्वागत करता है..💐🙏🙏💐 🥈आप सभी ८ से १० पंक्तियों में अपनी रचना लिखें। विजेता का चयन हमारे चयनकर्ताओं द्वारा नियम एवं शर्तों के अनुसार किया जाएगा।
read moreDR. SANJU TRIPATHI
हम खुद को समाज के अंधविश्वासी और दकियानूसी कफस से आजाद करेंगें। कोई चाहे कितनी कोशिश करे, पहरे लगा ले हम बाहर निकलने का प्रयास करेंगे। अपने हौसलों के पंखों में उड़ान भरकर ,हम कफ़स की बेड़ियों को तोड़ेंगे। ना हारेंगे, ना डरेंगे, हम अपनी जिंदगी को परतंत्रता के कफस में न छोड़ेंगे। #sanjaysheoran #ritiksheora #साहित्यिक सहायक #अखंड आर्यावर्त #कफस #yqdidi
#sanjaysheoran #ritiksheora #साहित्यिक सहायक #अखंड आर्यावर्त #कफस #yqdidi
read moreDR. SANJU TRIPATHI
नारी शक्ति का करो सदा सम्मान, नारी है जग में सबसे महान। हर तकलीफ को हंसकर सहती, रखती सदा चेहरे पर मुस्कान। वात्सल्य से भरी ममता की मूरत, नारी धरा पर सबसे खूबसूरत। अद्वितीय, अप्रतिम ईश्वर की अद्भुत कृति, सहनशीलता की मूरत। जिम्मेदारियां उठाती, सारे फर्ज निभाती, हर रूप को बखूबी दर्शाती। मां, बेटी, बहन और कभी पत्नी बनकर, सदा सब पर प्रेम बरसाती। नारी ही शक्ति, नारी ही भक्ति, नारी ही जग के सृजन का आधार है। नारी बिन सब सूना है जग में, नारी से ही खुशियों का सारा संसार है। 📌निचे दिए गए निर्देशों को अवश्य पढ़ें...🙏 💫प्रतिस्पर्धा में भाग लें "मेरी रचना✍️ मेरे विचार"🙇 के साथ.. 🥇"मेरी रचना मेरे विचार" आप सभी कवियों एवं कवयित्रियों का प्रतियोगिता:-०५ में हार्दिक स्वागत करता है..💐🙏🙏💐 🥈आप सभी ८ से १० पंक्तियों में अपनी रचना लिखें। विजेता का चयन हमारे चयनकर्ताओं द्वारा नियम एवं शर्तों के अनुसार किया जाएगा।
📌निचे दिए गए निर्देशों को अवश्य पढ़ें...🙏 💫प्रतिस्पर्धा में भाग लें "मेरी रचना✍️ मेरे विचार"🙇 के साथ.. 🥇"मेरी रचना मेरे विचार" आप सभी कवियों एवं कवयित्रियों का प्रतियोगिता:-०५ में हार्दिक स्वागत करता है..💐🙏🙏💐 🥈आप सभी ८ से १० पंक्तियों में अपनी रचना लिखें। विजेता का चयन हमारे चयनकर्ताओं द्वारा नियम एवं शर्तों के अनुसार किया जाएगा।
read moreDR. SANJU TRIPATHI
दरिंदगी उस छोटी बच्ची से हैवानियत की सारी हदें पार कर दी हैवानों ने जब की दरिंदगी उस छोटी बच्ची से , भूखे दरिंदों ने गिद्धों की तरह नोंच-नोंच कर उस बच्ची की आबरू तार-तार कर दी। बना उसको अपनी हवस का शिकार उसके जिस्म को उधेड़ निर्मलता से नोच डाला ना आई दया उन्हें उसकी मासूमियत पर ना दर्द को समझा जब उसे हवस से दबोचा। शरीर पसीने से तरबतर हो कर कांप रहा होगा असहनीय दर्द का अहसास हो रहा होगा। एक- एक पल में कई-कई मौत मर रही होगी जब उसकी रूह छलनी कर रहे होंगे। आंखों से आंसू झड़ रहे होंगे, सांसे थम सी गई होंगी चेहरे की रंगत उड़ गयी होगी। मासूम सा चेहरा घृणा से भर भावशून्य होकर वेदना से तड़पकर मुरझा गया था। अपने मन की व्यथा वह कैसे किसी को समझाती उसके हालात उसका हाल बयां कर रहे थे कुछ नजरें घृणा से देखकर कई सवाल कर रही थी कोई भी उसके जख्मों पर मरहम ना लगा रहा था। लग रहा था जैसे सब उसे ही कसूरवार कह रहे थे। जुबां खामोश होकर खुद से सवाल कर रही थी। उसका कोमल मन अपनी गलती समझ नहीं पा रहा था। लोगों से सुना की लड़की है इसलिए ऐसा हुआ उसका अंतर्मन कचोट कर उससे सवाल करने लगा। कि क्या लड़की होना ही उसका कसूर है? क्या लड़की होना ही उसका सबसे बड़ा कसूर है? -"Ek Soch" #sanjaysheoran #ritiksheoran #साहित्यिक सहायक #अखंड आर्यावर्त #दरिंदगी उस छोटी बच्ची से
#sanjaysheoran #ritiksheoran #साहित्यिक सहायक #अखंड आर्यावर्त #दरिंदगी उस छोटी बच्ची से
read moreDR. SANJU TRIPATHI
सारी दुनियां से लड़ कर, हमने अपना वजूद बनाया है। सारी बेड़ियों को तोड़कर, अपने पंखों को फैलाया है। जिम्मेदारियों और फर्ज से कभी भी पीछे नहीं हटेंगे। मगर किसी भी मजबूरी के कारण समझौता न करेंगे। बड़ी मुश्किल से अपना आत्मसम्मान बचा के रखा हैं। अपना हर कदम अब जीत की राह पर बढ़ा के रखा है। ना रुकेंगे, ना पीछे मुड़ कर देखेंगे, अब कभी भी हम। बढ़ गए हैं आगे, तो बस आगे ही आगे बढ़ते जाएंगे। #sanjaysheoran #ritiksheoran #साहित्यिक सहायक #अखंड आर्यावर्त #सारी दुनियां से
#sanjaysheoran #ritiksheoran #साहित्यिक सहायक #अखंड आर्यावर्त #सारी दुनियां से
read moreDR. SANJU TRIPATHI
गुनहगार हूं मैं खुद भी, अपनी कोख को उजड़वाने में साथ दिया मैंने। उस नन्ही कोमल सी जान को, दुनियां में आने से महरूम कर दिया मैंने। आज तड़पती हूं मैं और मेरा अंतर्मन, क्यों जमाने का साथ दिया मैंने। क्यों समय रहते हिम्मत न दिखा पाई और क्यों बगावत ना की मैंने। Sanju Tripathi -"Ek Soch" #sanjaysheoran #ritiksheoran #साहित्यिक सहायक #अखंड आर्यावर्त #yqbaba #yqdidi #महरूम
#sanjaysheoran #ritiksheoran #साहित्यिक सहायक #अखंड आर्यावर्त #yqbaba #yqdidi #महरूम
read more