Find the Best धरे Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutअस्को के लेके धरे, आशिकों के लेके धरे,
Bharat Uikey
में रावण सत्य रूपी दुनिया तेरी विध्वंशक संहारक में रावण हु हु भूत प्रेत पिसाच का साथी में दसमुख दशानन रावण हु कलयुग मेरा प्रतिवर्ष संहारक कौन यहाँ पर न्यायिक है एक अवगुण लिये में जल बैठा और धर्म यहां व्यावसायिक है हरण मरण का दोष मुझे है मौत नही संतोष मुझे है धरा नाभि में जीवन जहां जो अवगुण मरा में असंतोष तुझे है हरवर्ष जलावत पुतलीमेरी अंदरका पापीतू नअफसोस तुझेहै राम नाम का जाप करे है भीतर अवगुण पाप धरे है दुनिया मे भ्रस्टाचारी तू ओर पापी इंसान तू मुझे नाम धरे है करा शिव का फिर जाप जो मेने सर्वप्रिय भक्त हर मौत हरे है मुहकी जाप करे बस तू फिर नर्क यात्रा में दिन रात मरे है पापी बोले मुझको दुनिया फिर क्यों यहां पर सत्य डरे है मारो मुझको वर्ष यहां में जीवित हु ओर अमर यहां पर दशमुख दसानन रावण। ~~~ ~~~~~~``````भरत रावण ।।।।।।dont mess
रावण ।।।।।।dont mess
read moreParul Sharma
किस मंजिल की मुसाफिर हूँ चुन लिया मैंने पर सफर से बेखबर राह से अनजान हूँ । तो क्या रुक जाऊँ या बैठ जाऊँ हाथ पर हाथ धरे सोचकर ये कि...... होगा वही जो लिखा है,जो लिखा है भाग्य में मेरे नहीं ये ठीक नहीं है। नहीं ये न्याय नही है। क्योंकि चलना जिंदगी है थमना बुज्दिली है। बैठी थी अब तक फूलों सी सेज पे खोयी थी रंगीन सपनों में आगे जाने काँटों भरी अंधकारमयी डगर हो और शोलों से तपते पथ हों तो क्या रुक जाऊँ या बैठ जाऊँ हाथ पर हाथ धरे सोचकर ये कि...... होगा वही जो लिखा है,जो लिखा है भाग्य में मेरे चलूँ न तब तक कि कोई साथ न चले नहीं वक्त रुकता नहीं पीछे लौटता नहीं जीवन के सफर में कोई साथ चलता नहीं और कोई साथ देता नहीं है तो क्या रुक जाऊँ या बैठ जाऊँ हाथ पर हाथ धरे सोचकर ये कि...... होगा वही जो लिखा है,जो लिखा है भाग्य में मेरे। नहीं ये न्याय संगत नहीं ये, ये तर्क संगत नहीं है भाग्य के विचार से, अर्कमण्डय से आलम में रह जाऊँगी मैं सबसे पीछे और अकेले कैसे काट पाऊँगी वो पल जिन्दगी के। चलना मुझे अकेले,बढ़ना मुझे अकेले जाना सबसे आगे छितिज पे दमकूँ मैं वहाँ सूरज बनके। पारुल शर्मा किस मंजिल की मुसाफिर हूँ चुन लिया मैंने पर सफर से बेखबर राह से अनजान हूँ । तो क्या रुक जाऊँ या बैठ जाऊँ हाथ पर हाथ धरे सोचकर ये कि...... होगा वही जो लिखा है,जो लिखा है भाग्य में मेरे नहीं ये ठीक नहीं है। नहीं ये न्याय नही है। क्योंकि चलना जिंदगी है थमना बुज्दिली है।
किस मंजिल की मुसाफिर हूँ चुन लिया मैंने पर सफर से बेखबर राह से अनजान हूँ । तो क्या रुक जाऊँ या बैठ जाऊँ हाथ पर हाथ धरे सोचकर ये कि...... होगा वही जो लिखा है,जो लिखा है भाग्य में मेरे नहीं ये ठीक नहीं है। नहीं ये न्याय नही है। क्योंकि चलना जिंदगी है थमना बुज्दिली है।
read moreKiran Bala
आप को कैसा लगता होगा यह देखकर जब बचपन ,बचपन को पालते हुए अक्सर देखने को मिल जाता है. पेट की भूख के समक्ष सरकार की नीति, शिक्षा और कानून सब धरे के धरे रह जाते हैं. इस पर कुछ कहना चाहेंगे आप??? #नेहरू #nojoto #nojotohindi #kalakaksh #kavishala #tst #hindinama #बचपन #बालदिवस #life #trurh #kiranbala
Kiran Bala
आप को कैसा लगता होगा यह देखकर जब बचपन ,बचपन को पालते हुए अक्सर देखने को मिल जाता है. पेट की भूख के समक्ष सरकार की नीति, शिक्षा और कानून सब धरे के धरे रह जाते हैं. इस पर कुछ कहना चाहेंगे आप??? #नेहरू #nojoto #nojotohindi #kalakaksh #kavishala #tst #hindinama #बचपन #बालदिवस #life #trurh #kiranbala
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited