Find the Best भाईयो Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutभाईयो पर शायरी,
Rahul shekhavat
परमात्मा, का #उत्कर्ष______ प्रथम__ तो, संपूर्ण ब्रह्मांड ही एक जीव है,,ये, आनंत्त,,आभाष होते हुए भी,,परमात्मा के लिए,इतना सूक्ष्म है की,,ये, परमात्मा के, उदर में समाया हुआ है,,, उस,अनवरत,, आनंद भाव के अतिरेक में,, हर तरफ प्राण, प्रवाह है,, मूल ब्रह्म माता ही परमात्मा है,,, #हिरण्य_गर्भा ____ तीनो देव ,ब्रह्मा, विष्णु महेश___ जिसके, संतान है,, कई लोक, लोकांतर,का तर्पण करते हुए,,, तीनों देव को तृप्त,कर ही कोई,परम तपस्वी, उस,,परम सुख,,आनंद ,को प्राप्त कर पाता है,, तभी तो,, वेद, वेत्ता कहते हैं,, की, प्रकृति की पूजा प्रथम है,, जहां,,वो मानस,, सच्चे भक्ति प्रेम,, और श्रद्धा वश,,, सिर्फ,, तुम्हारे,, वात्शल्य,, का अक्षुण्ण,आनंद,,चाहता है,, वो, #परम, सत्य__ परम् भाव,, का, महा,,आनंद,,,अनंत,स्फूरन__ है,,, स्वयं के,भावनाओ,के, परीशुद्ध, निस्वार्थ,निराभिमान,, विवेकी,मन,, उस,पूर्ण अक्षर, सार,तत्व,को पा, ही लेगा,,, वो,#महिषी___ रहस्य, ही जिनका ,स्वरूप हे, आजतक जिसे कोई जान ना पाया,, प्रिय #भाईयो,,आज मैं बताने का प्रयास कर रहा हूं,,, जैसे, विभिन्न, वस्तु अन्न्न मोदन,का अपना अपना स्वाद,है,,ऐसे उस,, जगत जननी,के, वात्शल्य,प्रेम का अपना चरम , स्वाद है,,, जिसको,पा कर ही,संत जन, आनंद के उस सर्वोच्च,,स्थाई, भाव,स्थिति,,को प्राप्त,,,होते हैं,, भावनाओ,के परिशिमन,, एक, सच्चा पुरुषार्थ,, उसका,शुभ परिणाम,, फिर, उसका,,आनंद भोग,, फिर,, आत्मिकसंतुष्टि,,,यही,, वो,मार्ग है,की, हमलोग,,मुक्त होंगे,,, ऐसे तो, बहु,विधा, उसी की ,है,, पर, परमात्मा,का, सहकार,एक,संतुष्ट,तृप्त मन है,,, जो,सिर्फ,कर्मो के द्वारा,हासिल किया जा सकता,है,,, इसलिए,स्वयं श्री कृष्ण भी,, दुनिया को , कर्म योग का पाठ,, सिखाया,,, जीवन,के पथ में,, परमार्थ के हेतु,समर्पित, मानव,,, उस, परम भाव, परम आनंद को पा लेगा,, जो,, सिर्फ,, जो एक,, मातृत्व ,का,अखंड वात्शल्या, आनंद है,,, हरि ॐ 🌺🌹🙏 ©Rahul shekhavat #Colors
Badri sharma
🙅🙅 #_एक_लड़की_की__पुकार 🙅🙅 जब स्कूल मेें थी तो एक लड़के ने कहा - मेरी #गर्लफ्रेंन्ड बन जाओ ............ कॉलेज गई तो कहा आईटम बन जाओ .......... यूनिवर्सिटी गई तो कहा पार्टटाईम पार्टनर बन जाओ ....... किसी ने ये नही कहा कि #में तेरा हमसफर, तुम मेरी दुल्हन बन जाओ या मै तैरा #भाई और तू मेरी बहन बन जाओ ... मेरे बच्चो की जन्नत उनका पहला मदरसा बन जाओ ...... जिसने भी चाहा #खिलौना बनाना चाहा ............ खेलने के लिए , #दिल बहलाने के लिए .......... कपड़े उतारने के लिए........ हवस को संवारने के लिए ........ दिल लुभाने के लिए ............ मै सोचती रह गई की इसकी भी तो बहन होगी हर अमल का दर अमल ही होता है तो क्या भाई का बदला बहन चुकाएगी भाई इज्जतों को उछालता रहेगा और बहन बदला चुकाती रहेगी लेकिन फिर ख्याल आया नही इसके आने वाले वक्त में एक बेटी भी होगी जिससे ये इतना प्यार और मुहब्बत करेगा ...... वो मासूम जान इनके सब कर्ज चुकायेगी 😢😢 बाप की जवानी के गुनाह बेटी माफ करवायेगी.... इसी लिए तो कहता हूँ । #भाईयो ----- #लड़की चाहे किसी की भी हो वो आखिर है तो अपनी ही बहन बेटी ............ तो क्या हम लोग इतने गिर गए कि ..................... लड़कियों की इज्जत ना करें ऐसा ना हो कि आप की हैवानियत का कर्ज तुम्हारी बहन बेटी उतारे !!!!!! 😭 #इसलिए_हमेशा_लड़कियों_की_इज्ज़त_करें #respectallgirls#nojoto#with#Badri🙏🏼🙇
#respectallgirlsnojoto#withBadri🙏🏼🙇
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited