Find the Best रुपये Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutअडीच हजार रुपये in hindi, रुपये की पूर्ण परिवर्तनीयता, रुपये की कीमत, 1 रुपये का नोट, 1 रुपये का सिक्का,
Zoya Shaik
चार रुपये क्या कमाये तुमने, देखो तुम्हारी अकड़ आसमान छू रही है, जो दी थी भीख कभी तुम्हें, वो आज भी ज़मीं पे पैर रख जी रहे है... Jhukta tho vo hai jisme jaan hoti hain(insaan) varna akadna tho murde ki pehchan hai... Sonchlo tumhe insaan banke jeena hai ya murda bankar akadna hai??? #रुपये #आसमान #भीख #ज़मीन #yqbaba #yqdidi #yqbhaijan #yqzoya
Mukesh Poonia
सोना रखने के लिए लॉकर मिल जाएगा... रुपये रखने के लिए बैंक मिल जाएगा... पर दिल की बात कहने के लिए तो नोजोटो पर ही आना होगा... ... ©mukesh poonia #सोना रखने के लिए #लॉकर मिल जाएगा... #रुपये रखने के लिए मिल जाएगा... पर के लिए तो #नोजोटो पर ही आना होगा...
Dharmendra Azad
धर्मेन्द्र तिजोरीवाले "आज़ाद" के गज़ल संग्रह " उनकी यादों के उजाले " की प्रतियाँ अब उपलब्ध हैं। एक प्रति का मूल्य 100 रुपये है, और डाक व्यय 20 रुपये अतिरिक्त। एक से अधिक प्रतियाँ खरीदने पर डाक व्यय नहीं देना होगा। गज़ल संग्रह के इच्छुक पाठक निम्न खाते में राशि जमा करने के बाद वॉट्सएप्प नं 9425469326 पर सूचित करें- धर्मेन्द्र तिजोरीवाले खाता नंबर- 30933476963 IFSC कोड - SBIN0012171 राशि जमा करने के बाद वॉट्सएप्प पर अनिवार्य रूप से सूचित करें ।
Anirudh Sinwal
#OpenPoetry 1 रुपये की कीमत उनसे पूछो जनाब,, जो 10 रुपये की ciggrate में 1 रुपये की माचिस नही खरीद पाते।।🤣🤣😂🤘 #nojoto#funny
nojoto#Funny
read moreBABA
किसान आदमी एक किलो धान पैदा करने में १५०० लीटर पानी खर्च करता है। दस रुपये किलो फसल तैयार होने पर सरकारी बिचौलिये खरीद लेते हैं २० रुपये की बिसलरी का पानी पीकर। चीन जैसे देश ज्यादा पानी से पैदा होने वाली फसलों को बंद कर चुका है। क्यों वह पानी की समस्या से जूझ रहा है।इसलिये वह तैयार फसल भारतीय बिचौलियों से खरीद लेता है।इस तरह से वह खरबों लीटर पानी बचा लेता है।इसे जुमलेबाजी नहीं दिमाग कहते हैं। भारतीय नेता फसल का दाम चुनाव जीतने के लिये बढ़ाते हैं। गरीब को किराये की भीड़ बनाकर उसे बिसलरी की जगह कच्ची शराब पिलाकर वोट डलवाते हैं। करोड़ों रुपये के ऊंचे मंचों से गरीब जनता के हित साधने वाले नेता नुक्कड़ पर क्यों नहीं आते जहां गरीब मुंडेर पर बैठा विकास के इंतजार में आत्महत्या पर विचार करता है। भाईयों ऊंचे से गुमराह मत हो। न ही ऊंचे से किसान कीआय दो गुनी होगी। हां खेत में फसल की जगह बिसलरी बोने लगे किसान तो शायद २० रुपये लीटर पानी बेंच कर वह अपनी आय दो गुनी कर सकता है। फसल कौन पैदा करेगा तो यह सरकारी कर्मचारी जो रिश्वत को मूंह खोले बैठे हैं जिनका खर्च पूरा नहीं होता वह खेतों में अनाज पैदा करें या रिश्वत पैदा करें किसान तो अनाज की जगह पानी बेंचेगा। यही कटुता सत्य है। बाबा
Mohammad Ibraheem Sultan Mirza
कर दिया इज़हारे ईश्क हमने भी टेलीफोन पर, लाख रुपये की बात थी एक रुपये में हो गई, मौहम्मद इब्राहीम सुल्तान मिर्जा, कर दिया इज़हारे ईश्क हमने भी टेलीफोन पर लाख रुपये की बात थी एक रुपये में हो गईं 💞
कर दिया इज़हारे ईश्क हमने भी टेलीफोन पर लाख रुपये की बात थी एक रुपये में हो गईं 💞
read moreMukesh Poonia
एक बेटे के अनेक मित्र थे, जिसका उसे बहुत घमंड था। उसके पिता का एक ही मित्र था, लेकिन था सच्चा । एक दिन पिता ने बेटे को बोला कि तेरे बहुत सारे दोस्त है, उनमें से आज रात तेरे सबसे अच्छे दोस्त की परीक्षा लेते है। बेटा सहर्ष तैयार हो गया। रात को 2 बजे दोनों, बेटे के सबसे घनिष्ठ मित्र के घर पहुंचे। बेटे ने दरवाजा खटखटाया, दरवाजा नहीं खुला, बार-बार दरवाजा ठोकने के बाद दोनो ने सुना कि अंदर से बेटे का दोस्त अपनी माताजी को कह रहा था कि माँ कह दे, मैं घर पर नहीं हूँ। ... #NojotoQuote यह सुनकर बेटा उदास हो गया, अतः निराश होकर दोनों घर लौट आए। फिर पिता ने कहा कि बेटे, आज तुझे मेरे दोस्त से मिलवाता हूँ। दोनों रात के 2 बजे पिता के दोस्त के घर पहुंचे। पिता ने अपने मित्र को आवाज लगाई। उधर से जवाब आया कि ठहरना मित्र, दो मिनट में दरवाजा खोलता हूँ। जब दरवाजा खुला तो पिता के दोस्त के एक हाथ में रुपये की थैली और दूसरे हाथ में तलवार थी। पिता ने पूछा, यह क्या है मित्र।
यह सुनकर बेटा उदास हो गया, अतः निराश होकर दोनों घर लौट आए। फिर पिता ने कहा कि बेटे, आज तुझे मेरे दोस्त से मिलवाता हूँ। दोनों रात के 2 बजे पिता के दोस्त के घर पहुंचे। पिता ने अपने मित्र को आवाज लगाई। उधर से जवाब आया कि ठहरना मित्र, दो मिनट में दरवाजा खोलता हूँ। जब दरवाजा खुला तो पिता के दोस्त के एक हाथ में रुपये की थैली और दूसरे हाथ में तलवार थी। पिता ने पूछा, यह क्या है मित्र।
read moreAmit Tiwari
अद्भुत ... अतुल्य ... अकल्पनीय ... हमारा देश भारत हमारे देश में ही वो भी है जो पानी पी पी कर देश को , देश की अर्थव्यवस्था को , लोगो को , समाज को और उन में फैली कुरीतियों को दिन रात कोष कोष कर भी नहीं थकते ... कोसेंगे और चैन की नींद सो जायेंगे ... सुबह उठकर फिर कोसेंगे राजनेताओं को ... लोगो को पर खुद कुछ भी नहीं करेंगे .. और वही वो लोग भी हैं जो निस्वार्थ सेवा भाव रखते हैं ...लोगो को सेवा और उसमे समर्पित हो जाने को ही अपने जीवन का ध्येय मानते हैं .... 1- दादी की रसोई .. ५ रुपये में भरपेट भोजन ५ रुपये इसलिए की लोगो का स्वाभिमान जीवित रहे ... नोएडा के सेक्टर-17 में दादी की रसोई चलती है जिसे चलाने वाले हैं अनूप खन्ना। अनूप खन्ना समाज सेवी भी है और गरीबों की मदद भी करते हैं। दादी की रसोई के पीछे सोच थी लोगों को कम से कम कीमत में घर का बना खाना खिलाना वाह ... अद्भुत सोच ... को कोटि कोटि नमन... 2- चंडीगढ़ सेक्टर-18 में गुरु के लंगर नाम से चलाए जा रहे आंखों का हॉस्पिटल एक हॉस्पिटल, जहां इलाज फ्री, रहना और खाना-पीना भी फ्री.... श्री गुरु ग्रंथ साहिब सेवा सोसायटी की ओर से चलाए जा रहे इस हॉस्पिटल में न सिर्फ मोतियाबिंद के बल्कि रेटिना के आपरेशन मुफ्त Help poor people.... My poetry https://youtu.be/-JRaOqzqOCY #NojotoQuote https://youtu.be/-JRaOqzqOCY #nojotovedio #nojotohindi #help #poor
https://youtu.be/-JRaOqzqOCY #nojotovedio #nojotohindi #Help #poor
read moreKD
Someone told me a story that I would like to talk about. √गैरहाज़िर कन्धे√ अरुण साहब अपने आपको भाग्यशाली मानते थे। कारण यह था कि उनके दोनो पुत्र आई.आई.टी. करने के बाद लगभग एक करोड़ रुपये का वेतन अमेरिका में प्राप्त कर रहे थे। अरुण साहब जब सेवा निवृत्त हुए तो उनकी इच्छा हुई कि उनका एक पुत्र भारत लौट आए और उनके साथ ही रहे ; परन्तु अमेरिका जाने के बाद कोई पुत्र भारत आने को तैयार नहीं हुआ, उल्टे उन्होंने अरुण साहब को अमेरिका आकर बसने की सलाह दी। अरुण साहब अपनी पत्नी भावना क
read more