Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best खेलता Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best खेलता Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about खेलता की स्पेलिंग, खेलता meaning in english, खेलता, मैं वो खेल नहीं खेलता,

  • 24 Followers
  • 121 Stories

Anika Singh

Ankur Sangwan

वाह रे वाह #सांगवान क्या खूब #खेलता है... मेरा ही #दिल तोड कर मुझ ही से #हमदर्दी जताता है...!! #sangwanankur2000 #heart_of_dark

read more
वाह रे वाह सांगवान
क्या खूब खेलता है...
मेरा ही दिल तोड कर
मुझ ही से हमदर्दी जताता है...!!


:-@sangwan वाह रे वाह #सांगवान
क्या खूब #खेलता है...
मेरा ही #दिल तोड कर
मुझ ही से #हमदर्दी जताता है...!!

#sangwanankur2000 #heart_of_dark

utkarsh srivastava

Amit Saini

#cycle चला अमित सैनी जीवन की

read more
अजीब दस्तूर है जिंदगी का 
कभी कोई खेलता है 
कभी कोई खेलता है
 जिंदगी से जिंदगी के लिए #cycle  चला अमित सैनी जीवन की

Sam Khan

T

read more
कोई जज्बातों से खेलता हैं,
कोई शब्दों से खेलता हैं,
दिल बहलाने के लिए
एक खिलौना यहाँ हर किसी को चाहिए। T

Gunjan Agarwal

Chandrayaan2 #चन्द्रयान
छुपन  छुपाई  खेलता, अंतरिक्ष  में चाँद।
विक्रम  पहुंचा  खेलने,सारे ऑर्बिट फाँद।
सारे ऑर्बिट फांद, हो गया गुम ये लल्ला।
जनक रुआंसा हाय, धरा पर होवे हल्ला।
दादा जी के वाक्य, लाल  ने  शान  बढ़ाई।
विक्रम के सँग चाँद, खेलता छुपन छुपाई।
-अनहद गुंजन अग्रवाल #चन्द्रयान

madhu Kurmi

#खेलता रहा तू.... #कविता

read more
खेलता रहा तू मेरे 
दिल के जज्बातो के साथ
सोचा एक दिन बदल जाएगी 
तेरी फितरत भी ये
पर मै थी गलत 
तू है बडा़ ही बेरहम
सुधरी न तेरी आदत एक भी
और मै तेरे प्यार मे थी 
मजबूर भी इतनी 
कि सब देख कर भी किया 
अनदेखा मैने #खेलता रहा तू....

Amarjeet Kushwaha

वो बचपन की मस्ती

read more
बचपन और कागज़ की कश्ती  
बचपन और कागज की कस्ती 
वो कबड्डी खेलता बचपन, और मुह्हले की बस्ती

वो फटी कमीजें वो तन अपना धूल मे लिप्टी 
वो बचपन की बारिश उसमे अपनी कागज की कस्ती 

वो कंचे खेलता बचपन, और वो दोस्तों के साथ मस्ती. वो बचपन की मस्ती

uruva vadher(UV)

translet मेरा बचपन #Poetry

read more
*हस्ता खेलता मेरा बचपन था*

न किसी को पाने की आश थी
न किसी को खोने का डर था
इसी लिए तो हस्ता खेलता मेरा बचपन था
न दुनिया की खबर थी 
न समाज का डर था
इसी लिए तो हस्ता खेलता मेरा बचपन था
न तो किसी से इर्षा थी
न तो किसी से दुश्मनी थी
इसी लिए तो हस्ता खेलता मेरा बचपन था
सपने तो लाखों थे उन आँखों में
पर पेसो के पीछे लगानी पड़ती ओ दौड़ न थी
इसी लिए तो हस्ता खेलता मेरा बचपन था
ओ नन्हे कंधो पर ज़िमेदारी का बोझ न था
इसी लिए तो खेलता कूदता मेरा बचपन था
इसी लिए तो हस्ता खेलता मेरा बचपन था
मेरा बचपन था। translet मेरा बचपन #poetry

shivam Love

मैं क्रिकेट मैन अपने देश का सम्मान करता हूं बिना आपकी वजह से मैं कोई क्रिकेट नहीं खेल सकता क्योंकि तुम हमारे साहस हो बिना आप सब  जीत नहीं सकता

 आप सब सबका साहस हो  मैं आप सब की वजह से मैं खेलता हूं अपना देश के लिए खेलता हूं मेरी जीत मेरी हार आप सबसे होती है #HappyBirthdayDhoni
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile