Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best गीले Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best गीले Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about गीले पोंछे,

  • 17 Followers
  • 31 Stories
    PopularLatestVideo

Rishika Srivastava "Rishnit"

वादें, बंधन न थे शिक़वे गीले
बस हमारा प्यार बेइंतेहा था..

दूरियाँ थी लाख हमारे दरमियाँ 
मग़र कुछ नज़दीकियों का भी 
सिलसिला था..!!

©Rishnit❤️ #NojotoWriters 
#वादें
#शिक़वे 
#गीले
#बेइंतेहाप्यार 

Pramodini Mohapatra Jyoti Duklan

Lalita patni kothari

#गीले शिकवे

read more
प्यार है या नही उन्हें हमसे पता नही पर  
 कुछ दूरियां हैं जो मिटाये से भी मिटती नहीं
दो जिस्म एक जान हम बन तो चुके हैं लेकिन
कुछ दूरियां हैं जो मिटाये से भी मिटती ही नहीं
पति पत्नी सा मजबूत रिस्ता तो बांधा है पर 
कुछ दूरियां हैं जो मिटाये से भी मिटती नहीं
कुछ गीले शिकवे तो इतने ठोश हो गए हैं कि 
इतने मजबूत रिस्ते में भी भूले से  भूलते नही
में हूं माँ उनके बच्चो की और वो पिता हैं पर
कुछ दूरियां हैं जो मिटाये से भी मिटती नहीं।

©Lalita patni kothari #गीले शिकवे

Anita Najrubhai

#PoetInYou #गीले सीकवे

read more
उनकी याद  याद  आती है 
                    उनकी दिल मे अल्फाज  बनकर 
                            ओर उनसे जुड़ी हुई यादें है 
                                 वोह हमसे  बहोत दूर है 
                                         उनकों भुला ने के लिये 
                                              अपने खवाबों में              तुम्हें देखते 
                                       ओर लफ्जों में बयान करते हैं 
                                       गीले सीकवे दूर  नहीं होते है 
                                              दुरिया आज भी है रिश्तों में 
                                      रास्ते अलग हो चुके हैं 
                                        सिर्फ दिल मे  उनकी यादें रही है

©Anita Najrubhai #PoetInYou #गीले सीकवे

फ़लक

वो रोज़ आता है मेरा दर्द बाटने 
नई दलील लेकर 
हर रोज़ मैं दूर होता हु उसे 
अपनी ख्वाहिश लेकर
-फ़लक #रंज#दोस्ती#गीले

abhishekallahabadii

बारिश #कविता

read more
मौसम बारिश का , 
साथ सोंधी सोंधी खुशबू माटी का, 
अलसाई सी कलियों का ,
साथ गीले गीले हरे पत्तों का 
तालाब में टपकती बूंदों का
 साथ टर्र टर्र  करते मेढकों का 
बैठकर देखना बारिश लोगों का
 साथ गरम गरम पकौड़ियों का 
मौसम बारिश का 
इसका अंदाज कुछ अलग सा
मजा भीगनें का
साथ छातों का।। बारिश

SUNIL MADAAN

Gori Anu Rathour Monika Pooja Kiran malav #poem

read more
💓    दोपहर से लेकर शाम तक     💓
वो तेरा रोज़ छत पर आना और
अपने गीले बालों को छटकाना
फिर गीले कपड़ों को तार पर बिछाना
मेरी तरफ देख कर यूँ ज़रा सा मुस्कुराना
फिर थोड़ा शरमा कर अपनी पलकें झुकाना
और बिना कोई बात किए तेरा वो चले जाना
मेरा जल्दी से कहीं फिर छिप जाना
अचानक तेरा फिर से वापिस आ आना
मुझे ढूंढना मगर मेरा ना मिल पाना
उदास मन से अपनी नाक को चिड़ाना
और पैर पटकते नखरे दिखाते चले जाना
मेरा रोज़ छिप कर तुम्हें ऐसा देखना और यूँ चिड़ाना
शाम को तेरा कपड़े लेने छत पर फिर से आना
मुझे वहाँ खड़े देख तेरा मुझ से बतियाना
और तेरा पूछना कि कहाँ अचानक मेरा चले जाना
तो मेरा हँस कर बस बात को टाल जाना
और तेरा मेरे चेहरे को देख बात समझ जाना
बहुत अच्छा लगता है
बड़ा सच्चा लगता है Gori Anu Rathour Monika Pooja Kiran malav

priya

#jindgi....☺️

read more
जिंदगी के भी कुछ अपने ही गीले सिकवे है.... जिनमे कभी मुस्कुराहटें , तो कभी नमी है ....कहना बहुत कुछ चाहते है एक दूजे से..... पर चुप कभी वो हो जाते है... तो कभी हम ....
जिंदगी के भी कुछ अपने ही गीले सिकवे है #jindgi....☺️

गौरव गोरखपुरी

#OpenPoetry #revokeArticle370 #nomore35A Bharat mata ki Jai Jai Hind #कविता

read more
#OpenPoetry  एक हाथ में तिरंगा और 
 एक हाथ में ले के हथियार 
 जब देश के लाल
 शरहद पर खड़े हुए
 कुछ के हुए चेहरे लाल
 कुछ के पड़ गए पीले
और कुछ के तो 
 पैंट भी गीले हुए
                     फट गया आसमान 
                   बंद हो गई जुबान
                    मुंह है दुश्मनों के 
                     अब सिले सिले हुए
  धारा 370 हटते ही
 बही खुशियों कि धार
 और हर्ष की बयार
 पराए भी अपने हुए और
 दूर सारे सिकवे गीले हुए
                         ठंडे खून थे पड़े जो 
                        देख कशमीर का हाल
                     वो भी इस बात से जोशीले हुए
 तोड़ दी दुष्ट दुश्मन 
 पाकिस्तान की कमर ही
 हाथ जोड़ गिरे चरणों में ,
 देखो अब कितने लचीले हुए
                                        भूल गए सारे ,
                                  ज्यतिया मामलों का गम
                                   देखो सबके चेहरे 
                                   है खिले खिले हुए
  हिल गई अलगाव 
 वादियों की निव ही
 आती नहीं अब 
 उन्हें रातो को नींद भी
 और दिमाग भी है
उनके हिले हिले हुए #OpenPoetry #revokeArticle370 #nomore35A Bharat mata ki Jai Jai Hind

अभिषेक क्षितिज

पीछे मुड़कर दोस्तो से मैं बात कर रहा था
तभी अचानक कोई वहां से पेन चुभा निकल रहा था
जैसे ही पलटकर देखा मैंने
वो गीले ज़ुल्फो वाली कोई लडक़ी थी
मैने ज़ोर से आवाज़ लगाई ओये गीले ज़ुल्फो बाली लड़की
पर पलट कर कोई आवाज़ न आई
मायूस से चेहरा लेकर पीछे पीछे भागा 
पर वो सामने न थीं जिसको सोच कर था आया|||
फ़िर पलटकर अपनी राह पकड़ जैसे आगे बढ़ा
पास मेरे आकर किसी ने मेरा हाँथ पकड़ा
बिना मुड़े मुझे एहसास हो रहा था
वो कोई और नही दोस्त ही ने पकड़ रखा था||
 धीरे से मुस्कुराकर बोली क्षितिज डर गए क्या?
उसकी आँखों मे देख मैं उनमे खो गया 
कुछ कह पाता उससे वो मुझे बोल पड़ी
अब कुछ कहोगे या फ़िर तुम्हे शॉक लग गया
वो हंसती रही और मैं सिर्फ मुस्कुराता रहा
बिना कुछ बोले मैं वहां से निकल गया
साथ चलना है मुझे तुमसे कुछ कहना है ज़नाब
तुमसे कुछ सवालों से हमे चाहिए ज़बाब
हम तुमसे करते है बहुत प्यार 
क्या बदले में तुम्हरा मिलेगा मुझे साथ
सोचकर बोलूंगा ये उत्तर था मेरा
फ़िर मायूस होते देख उसे मैंने पकड़ लिया हाँथ
लबो के जरिये उन्हें मिल गया मेरा ज़बाब। #nojoto #nojotohindi #feel #kavita @nojoto #एहसास

Deepak Vishal

कल रात के ख्वाब में

read more
कल रात के ख्वाब में, जब उनसे मुलाकात हुई।
कुछ गीले शिकवे भी हुए और दिल की हर बात हुई।।
वो टूट कर बिखर गए मेरे बाहों में...
जब दो दिल और धड़कनें साथ हुई।।

आंखों के समंदर उमड़ पड़े...
सिर्फ मुहब्बत की बरसात हुई।।
कल रात के ख्वाब में, जब उनसे मुलाकात हुई।
कुछ गीले शिकवे भी हुए और दिल की हर बात हुई।।

Copyright @ दीपक विशाल कल रात के ख्वाब में
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile