Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best शोभा Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best शोभा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about शोभा का पर्यायवाची शब्द, शोभा का अर्थ, शोभा का पर्यायवाची, शोभा बाजार, साहुकार म्हणजे राज्याची शोभा,

  • 12 Followers
  • 64 Stories
    PopularLatestVideo

Brajesh Kumar

mute video

शब्दिता

#WinterSunset देखो इन वृक्षों ने दी है, धूप में तप्त मनुष्य को छांव , फल‌‌ , शुद्ध वायु आदि फिर भी अपने #भौतिक सुख हित इन वृक्षों को काट स्वयं के लिए उत्पन्न करता बर्बादी... #नारी #ममता #कविता #जाति #शोषण #उदाहरण #शोभा #उन्मूलन

read more
mute video

M.S.™ Writes

लगा लोकडौन तो मेरा मन इस क़दर वक़्त बिताने लगा,
दोस्तो से दूर हुए और स्कूल याद आने लगा,,

वो इंगलिश के लेक्चर वो मैथ्स के सम,
वो हिंदी कि कहावतें जो न समझे हम,,

वो टीचर की डाँट,वो होम वर्क का काम,
वो लंच के वक़्त जो हम सब करते आराम,,

वो स्कूल में खो वो हैप्पीनेस कि क्लास,
वो सब अब हमें याद आने लगा,,

 लगा लोकडौन तो मेरा मन इस क़दर वक़्त बिताने लगा,
दोस्तो से दूर हुए और स्कूल याद आने लगा,,
                              #शोभा सिंह. क्लास 8 आ #lockdown ...

#Schoollife

Manoj Ksuman

read more
*नयनो कि शोभा काजल है*
    *शिव जी की शोभा नन्दी  है*
*वैसे ही भारत माता के*
    *माथे की बिंदिया हिन्दी है*

आज 14 सितम्बर को आप सभी हिन्दी प्रेमियों को हिन्दी दिवस की  हृदय स्पर्शी शुभकामनाएँ.... मित्रो यदि हम सपने हिंदी में देखते है तो ये हमारा नैतिक दायित्व है कि हम हिंदी को गर्व से विस्तारित करें, हमारी हर अभिव्यक्ति हिंदी में हो।
मातृभाषा हिन्दी कभी उपेक्षित ना होने पाए ये कलम थामने वाले प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है।
आज भारतेंदु हरिश्चंद्र का ये नारा स्मरण हो रहा है- 

⛳ हिन्दी, हिन्दू, हिन्दुस्तान⛳

"मनोज सुमन "✒✒✒

Ruchi Choudhary

ruchichoudhary #कविता

read more
एक ही था कलाकार 
उसने एक ही जैसी दो तस्वीरें बनाई।
जिसमें एक जैसे ही रंग भरे
मेहनत भी एक जैसी लगाई।
दोनों तस्वीरों ने अपनी
अलग अलग सी किस्मत पाई। 
एक गरीब की झोपड़ी में तो
एक आलीशान महल में लटकाई।
झोपड़ी में तस्वीर बेचारी लटकती रहती
महल की शोभा दूसरी तस्वीर ने बढ़ाई।
गरीब की झोपड़ी में कोई देखे ना
अमीर के घर उसने वाहवाही पाई।
धीरे-धीरे समय बदला
दोनों पर अब धूल चढ़ आई।
झोपड़ी में लटकी रही वह पहले जैसे 
अमीर के घर की अब उसने शोभा घटाई।
झोपड़ी में लगी रही तस्वीर सालों साल
अमीर के महल में कई नई तस्वीरें आई।
छोटी थी झोपड़ी पर दिल बड़े थे
तस्वीर में उनकी यादें समाई।
अंधेरे कमरे में गिरी पड़ी कोने में 
उसकी किसी को कभी याद ना आई।
एक ने सबके दिल में जगह बनाई 
ओर एक ने कोरी वाहवाही पाई।
हुनर है आप में तो जगह बन जाएगी 
चाहे गरीब की ही किस्मत है पाई। ruchichoudhary

#Siddarth

हरे कृष्णा🌹

मुक्तामणि कुंडल मुख सोहे
अधरों की बंसी मन मोहे
छवि सुन्दर अभिराम मैं जाउं वारी...
आन मिलो घनश्याम तेरी शोभा न्यारी।

कुंज गली मन बसि गयो मोरा
चितवत जैसे चंद्र चकोरा
चाहूं भक्ति निष्काम हे कुंज बिहारी
मनमोहन घनश्याम तेरी शोभा न्यारी। #जन्माष्टमी #हरेकृष्णा #happyJanmashtami #nojotohindi

@nil J@in R@J

happy women day from India &world #Aniljain

read more
#aniljain# 
08 MAR 2019
   
Happy Women's Day Wishes  
                                                                                                                                                        भारतीय नारी सीता नारी .                                                           काली नारी ही प्रेम करने वाली नारी कोमल नारी कठोर नारी बिन नर का कहां छोर Happy Womens Day
नारी ही शक्ति है नर की नारी ही है शोभा घर की नारी हमारे मान सम्मान की शोभा  घर गृहस्ती को चलाने की शोभा  बड़ों का सत्कार करने वाली शोभा  बच्चों को उच्च शिक्षा देने वाली शोभा  पति का पत्नी धर्म निभाने वाली शोभा  अच्छे संस्कार हमारे आस पास के नारी में है मां बाप को सहारा देने वाली  शोभा  यही हमारी भारतीय नारी  किसी की बहन किसी की मां किसी की पत्नी किसी की दादी किसी की नानी  यही तो है हमारे देश की  महारानी यही तो है हमारी भारतीय नारी जो उसे उचित सम्मान मिले घर में खुशियों के फूल खिलें महिला दिवस की हार्दिक बधाई #NojotoQuote happy women day from India &world

Ramshlok Sharma Ashant

poem

read more
वीर  सुशोभित  जब कर में 
होती तलवार दुधारी ,
चाँद - सितारे शोभा नभ के ,
घर की  शोभा नारी ,
ममता बिन  नरता की  कोई 
कद्र नहीं है  जग में ,
प्यार  बिना  जीवन  सूना है ,
फूल बिना  फुलवारी !

अशांत (पटना ) poem

राहुल सेठ"राही"

रायपुर री लाडली ने
रोशन किदो नाम
घर घर में नारा लाग्या
फिर सूं शोभा चौहान।
साफ चरित्र उजलो भविष्य
रचया कीर्तिमान
समाज री सेवा खूब करी ने
पायो यो मुकाम
घर घर में नारा लाग्या
फिर सूं शोभा चौहान।
चमकी किस्मत पंचायत री
घर घर में खुशहाली आई
सड़का सुधरी बिजली पहुची 
बेटियों रो बढायों मान 
घर घर में नारा लाग्या
फिर सूं शोभा चौहान।
कवि राहुल संग देवली रा युवा
सब है इनके साथ
गाँव गाँव और ढाणी ढाणी
अब सब ने है यो भान 
घर घर में नारा लाग्या
फिर सूं शोभा चौहान।
रायपुर री लाडली ने
रोशन किदो नाम
घर घर में नारा लाग्या
फिर सूं शोभा चौहान।
#कविराहुलसेठ
#9950884851
उदयपुर राजस्थान

Anil Siwach

।।श्री हरिः।। 44 - नित्य मिलन श्याम आज बहुत प्रसन्न है। यह आनन्दकन्द - इसके समीप पहुँचते ही दुसरों का विषाद-खिन्न मुख खिल उठता है। जहाँ जाता है, हर्ष-आह्लाद की वर्षा करता चलता है; किन्तु आज तो लगता है जैसे पूर्णिमा के दिन महासमुद्र में ज्वार उठ रहा हो। मैया ने शृंगार कर दिया है। सिर पर तैल-स्निग्ध घुंघराली काली सघन मृदुल अलकें थोड़ी समेट कर उनमें मोतियों की माला लपेट दी है और तीन मयूरपिच्छ लगा दिये हैं। भालपर गोरोचन की खोर के मध्य कुंकुम का तिलक है। कुटिल धनुषाकार सघन भौंहों के नीचे अंजन-रंजि

read more
।।श्री हरिः।।
44 - नित्य मिलन

श्याम आज बहुत प्रसन्न है। यह आनन्दकन्द - इसके समीप पहुँचते ही दुसरों का विषाद-खिन्न मुख खिल उठता है। जहाँ जाता है, हर्ष-आह्लाद की वर्षा करता चलता है; किन्तु आज तो लगता है जैसे पूर्णिमा के दिन महासमुद्र में ज्वार उठ रहा हो।

मैया ने शृंगार कर दिया है। सिर पर तैल-स्निग्ध घुंघराली काली सघन मृदुल अलकें थोड़ी समेट कर उनमें मोतियों की माला लपेट दी है और तीन मयूरपिच्छ लगा दिये हैं।

भालपर गोरोचन की खोर के मध्य कुंकुम का तिलक है। कुटिल धनुषाकार सघन भौंहों के नीचे अंजन-रंजि
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile