Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best भागे Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best भागे Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about जिस्मों के पीछे भागे हो फिरते,

  • 23 Followers
  • 230 Stories
    PopularLatestVideo

Reena Patel

#National_Safety_Day #दी गई निर्देशों का पालन करें #भागे नहीं बल्कि डट के इसका मुकाबला करेंव्यायाम करेंमास्क को पहने उसे ना भूलेhathon ko bar bar sanitizer se clean kare Reenapatelfriends #kuchbaateindilki 💕💕 #विचार #nojotofriends

read more
किया आफत हे छाई
यू चारो ओर .......
हर जगह पर खोफ का नजारा हे छाया....!!
कब मिलेगी मुक्ती इससे...
यही चाहे हर कोई.....!!
बस तुम सब से यही हे चाहत मेरी.....
खुद की व अपनो की करो तुम परवाह...
लाचारो को दो तुम खूब सारे फ्रूट, ओर पकवान....
इमोनिटी सबकी बडी रहे...
बस यही चाहत हे मेरी....
डरना नहीं हे इससे तुम्हे....
बल्कि डट के लड़ना है इससे....!!
किया उखाड़ लेगा corona
(कोरोना)  अपना......
मुंह में मास्क पहन दूर डगर...
इसे दबोच मार गिराना है..!!
खूब करली उसने अपनी मनमानी.....
अब एक जुट होकर....
इसे मार गिराना है...!!!





@_kuchbaateindilki_
Reena Patel #National_Safety_Day 
#दी गई निर्देशों का पालन करें
#भागे नहीं बल्कि डट के इसका मुकाबला करें#व्यायाम करें#मास्क  को पहने उसे ना भूले#hathon ko bar bar sanitizer se clean kare
#Reenapatel#Nojotofriends
#kuchbaateindilki 💕💕

ठाकुर नीलमणि

#MeraShehar

read more
चले इतनी रफ़्तार से की कुछ खबर न पाया!
एक पल तो ठहरा था पर मैं ठहर न पाया,
आदत ही ऐसी हो गई इस नए मिजाज के शहर में ।।
शहर के शहर बदले पर कोई शहर नजर ना आया।

हर वक्त खुद को मैंने उलझनाे में फंसा पाया।
बड़े दिनों के बाद एक आईना कहीं से लाया।
निहारने लगा मैं अपनी भोली सूरत को।।
यह सोच इस शहर में मैंने क्या पाया??

खुद से जब मैं ऊब कर रवाना किया घर को,
पहुंचा तो मुझे मेरा घर नजर ना आया ।
हर शक्स मुझ को घूरने लगा इस तरह से की ।
एक इंसान है मैं मैं उन्हें कोई इंसान नजर ना आया ।।

बड़े दिनों के बाद मिली फुरसत मुझे इतनी:;
रोने की कोशिश की पर एक आंसू भी ना आया।।
लोगों को हंसते देख मैं भी हंस तो देता था,
हर बार मुझे अपनी हंसी में एक चोर ही नजर आया।।

क्या था जब मैं निकला था घर से आया तो क्या पाया??
कभी थोड़ी सी जी सकूं सकूं:;
क्या? इतना अवकाश भी न पाया।।

अभी हिसाब भी पूरा नहीं हुआ था की;; 
दस्तक मौत का आया।।
जिस से भागे भागे फिरते थे;;
आज उसे सबसे करीब पाया।।
................................... NILMANI THAKUR #MeraShehar

ठाकुर नीलमणि

#जीवन की रफ्तार Faguni Verma Charu Gangwar Santosh Kumar Sharma Pradeep Kumar Kashyap Anita #कविता

read more
जीवन की रफ्तार
......................................................................................

चले इतनी रफ़्तार से की कुछ खबर न पाया!
एक पल तो ठहरा था पर मैं ठहर न पाया,
आदत ही ऐसी हो गई इस नए मिजाज के शहर में ।।
शहर के शहर बदले पर कोई शहर नजर ना आया।

हर वक्त खुद को मैंने उलझनाे में फंसा पाया।
बड़े दिनों के बाद एक आईना कहीं से लाया।
निहारने लगा मैं अपनी भोली सूरत को।।
यह सोच इस शहर में मैंने क्या पाया??

खुद से जब मैं ऊब कर रवाना किया घर को,
पहुंचा तो मुझे मेरा घर नजर ना आया ।
हर शक्स मुझ को घूरने लगा इस तरह से की ।
एक इंसान है मैं मैं उन्हें कोई इंसान नजर ना आया ।।

बड़े दिनों के बाद मिली फुरसत मुझे इतनी:;
रोने की कोशिश की पर एक आंसू भी ना आया।।
लोगों को हंसते देख मैं भी हंस तो देता था,
हर बार मुझे अपनी हंसी में एक चोर ही नजर आया।।

क्या था जब मैं निकला था घर से आया तो क्या पाया??
कभी थोड़ी सी जी सकूं सकूं:;
क्या? इतना अवकाश भी न पाया।।

अभी हिसाब भी पूरा नहीं हुआ था की;; 
दस्तक मौत का आया।।
जिस से भागे भागे फिरते थे;;
आज उसे सबसे करीब पाया।।
................................... NILMANI THAKUR #जीवन की रफ्तार Faguni Verma Charu Gangwar Santosh Kumar Sharma Pradeep Kumar Kashyap Anita

Palash Sharma

( Effort ) तुम्हें पता है , हम लड़के कितने effort मारते है नही पता ...? चलो बताता हूँ हम लड़के बहुत effort मरते है सिर्फ तुम्हारी मोहब्बत और खुद को तुम्हारे साथ देखने के लिए

read more
 ( Effort )

तुम्हें पता है , 
हम लड़के कितने effort मारते है 
नही पता ...? चलो बताता हूँ 

हम लड़के बहुत effort मरते है सिर्फ तुम्हारी मोहब्बत और खुद को तुम्हारे साथ देखने के लिए

Rashmi Kumari

#Aajkal# सरपट #भागे जा रहें क्यूँ#शायरी#कवितारश्मि आनंद

read more
आज-कल आजकल वक़्त का रोना है खूब.......
कल भी 24 की थी ,आज भी है यूँ........
ना जाने  सरपट सब भागे जा रहे क्यूँ........ #Aajkal# सरपट #भागे जा रहें क्यूँ##शायरी#कविता#रश्मि आनंद

Sheetal Adhikari

नफरत की आग बैचेन मन भागे रे भागे 
सुनकर उसकी अल्फाज़
वो सुकून से जिता जाए 
हम तकलीफों में लेते हैं साँस 
दिल तो है दिल 
नादान है बेचारा 
नफ़रत की आग समझ न पाया 
आँख भर उसे तकते रहे हम
और तकलीफों से रूबरू हमें उसने कराया ।
-Sheetal #nafratkiaag #shortpoetry #Sheetaladhikari #Nojoto

@Deep Chahal99

read more
वो हमे मुल्क दे रहे थे हमारा घर छीन के
पकिस्तान बना दिया भारत का दिल चीर के
भाई भाई अलग कर दिये हिन्दू मुसलमान सिख बोल के
वो हमें मुल्क दे रहे थे हमारा घर छीन के
कोई छुट गये  अटारी तो कोई लाहौर पहुँच गये
अपने ही कस्बे मे मारा सरेआम हमें काफिर बोल के
वो हमें मुल्क दे रहे थे हमारा घर छीन के
हकुमत के कुछ शातिरो ने खेल ऐसे खेले
कुछ दिलो की नफरतो ने खुद को तब्दील कर दिया सरहदो की लकीर में
वो हमें मुल्क दे रहे थे हमारा घर छीन के
कुछ अली मोहम्मद बिछड़े अम्मी से तो कुछ अमरो बिछड़ी अपनो से
वो अपनो की लाशों से गुजर रहे थे।उन्हे लावारिश छोड़ के
कुछ बही सिमट गये रूकती सासों में
प्यार बदल गये नफरत भरी  तलवारो मे
कुछ आँसु लिए भागे सब अपना छोड़ अपनी पुरानी उस जमीन पे
वो हमें मुल्क दे रहे थे हमारा घर छीन के
सन 47 के दिन आज भी दिल दहलाते है
जब भरे काफिले मे नन्हे मासूम के अपनो से हाथ बिछड़ते नजर आते हैं
दहशत उजाड़ गयी आशियाने अरसे से बसे इक दीन के
 वो हमे मुल्क दे रहे थे हमारा घर छीन के
कुछ नये हिन्दुस्तान भागे पुराने बसते हिन्दुस्तान से
कुछ भागे छोड़ घर नये बसे पकिस्तान में
इक पंजाब लहन्दा दुजा चड़दा कर दिया
साथ खेलते यारो का बड़ी दुर टिकाना कर दिया
बिछड़े ऐसे की आज भी पुराने उस घर की आयी याद मे आखों से समुद्र बहने लगे नीर के
वो हमें हिन्दूस्तान दे रहे थे हमारा घर छीन के
वो हमें पकिस्तान दे रहे थे हमारा घर छीन के

Sapan Kumar

#OpenPoetry कभी तोड़ना ना कसमों की डोर,
पल पल मन भागे तेरी ओर ,
कभी जाना ना तू मुझको छोड़,
चाहें कर लेना सितम कोई और,

जब कभी भी तू मुझसे रुठे,
मेरे अरमा हो जाए सारे झूठे,

और जब चाहें जाना तू मुझसे दूर,
बस एक पल के लिए ,
 मुझे सीने से लगाकर, 
सुन लेना मेरे दिल की शोर

सजना मन ना लगे लगे कही और, 
हर घड़ी मन भागे तेरी ओर,
तुम्हें ही देखने को हैं नजरें दौड़े चारों ओर
कभी तोड़ना ना कसमों की डोर
चाहें कर लेना सितम कोई और #OpenPoetry

ANJU SANOTRA

#nojotohindi #writer

read more
भागे भागे फिरते हैं,
जज्बात इधर उधर
जहां सुकून मिले इन्हें
वो ठिकाना कहां ? ❤
#nojotohindi #writer

Pnkj Dixit

आज का आयोजन __ चित्रलेखन दिन __ बुधवार दिनांक ___ २६/०६/२०१९ विधा ___ गीत राधा_का_श्रंगार ______________ आ री राधिके! तेरे घन केश संवारु तू निहार दर्पण , मैं तुम्हें निहारु

read more
"राधा का श्रंगार"

२६/०६/२०१९
🌷👰💓💝
...✍ कमल शर्मा'बेधड़क' आज का आयोजन __ चित्रलेखन
दिन __ बुधवार
दिनांक ___ २६/०६/२०१९
विधा ___ गीत
#राधा_का_श्रंगार 
______________
आ री राधिके!   तेरे घन केश संवारु
तू निहार दर्पण , मैं तुम्हें निहारु
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile