Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best Parentsrespect Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best Parentsrespect Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 8 Followers
  • 7 Stories

Nisha

पूर्वार्थ

मात पिता का जीवन में सम्मान होना चाहिए,अनजाने में भी न कभी अपमान होना चाहिए
पालते हैं पोसते वे कइयों बेटा बेटियां,सोंचते रहते सदा कैसे खिलाएं रोटियां
न देखते कोई मुसीबत या कोई मजबूरियां,खुद चाहते बस देखना प्रसन्न बेटा बेटियां
इनके सेवा त्याग से न अंजान होना चाहिए,,अनजाने में भी न कभी अपमान होना चाहिए।
चाहते हमको उठाना आसमां के छोर तक,साथ चलना चाहते हैं सफ़र के हर मोड़ तक
हर बलाओं से सदा लडते रहते जी तोड़ तक,सुबह से हर शाम तक के,रात गहन घनघोर तक
पद, कद, औचित्य में आसमान होना चाहिए,,अनजाने में भी न कभी अपमान होना चाहिए।
चार लोगों को खिलाता है कहीं घर छोड़ कर,दो वक्त की रोटी कही लाता हृदय निचोड़ कर
दर्द अपना नहीं बताता है किसी परिवार से,है तड़पता अंदर अंदर दर्द के उस वार से
उनके इस तपस्या का परिणाम होना चाहिए,,अनजाने में भी न कभी अपमान होना चाहिए।
अफसोस होता है कभी समाज में यह देख कर,चार बेटे हैं सही पर जीते आंसू पोंछ कर
बांट कर रखते उन्हें घर में पड़े सामान सा,मोल होता है नही न उनके उन एहसान का
उनके हर समस्या का समाधान होना चाहिए,अनजाने में भी न कभी अपमान होना चाहिए।
जाना है तो हम सभी को छोड़ इस संसार को,ले लो अपने जन्मदाता मात पिता के प्यार को
जाने वाले न फिर आते वापस इस परिवार में,चाह कर मिल पाते हैं ना सपनों के दिदार में
हृदय के मन मंदिर का भगवान होना चाहिए,अनजाने में भी न कभी अपमान होना चाहिए।
मात पिता ही जीवन के सच्चे पथ प्रदर्शक हैं,पकड़ हाथ हमें थामने वालें वे संरक्षक हैं
कब मिलेंगे एक साथ मात पिता गुरु सच्चे हैं,जग के सारे तीर्थ धाम न इनसे कोई अच्छे हैं
दिल में इनका ईश्वर सा स्थान होना चाहिए,,अनजाने में भी न कभी अपमान होना चाहिए।

©पूर्वार्थ #parentsrespect

Neha Dhingra

जब कमाने वाले चार हों....
तो बोझ एक ही क्यों उठाए.....
अगर बाप जिंदगी भर खिला सकता है....
तो फिर औलाद की कमाई बाप के लिए कम क्यों पड़ जाए.....

©Neha Dhingra #nehadhingraquotes #mydiary #nojotohindi #Nojoto #loveforparents #FatherLove #valueparents #Parentsrespect 

#FadingAway

SA Sa

krishna

माँ ने भी मेरी गजब की सीख दी की
    बेटा कितना भी बड़ा इंसान बन जाना 
पर बेटा किसी को भी अपनी उम्र से बड़े को सम्मान मत घटने देना 🙏🙏,

©krishna  smile #Parentsrespect

SP singh

आज मेरा पहला दिन था जब मैं कुछ लिखने जा रहा था,सोचा माता पिता पर कुछ लिखुं, यकीन मानिए पूरा शब्दकोश खोज डाला पर मुझे वो शब्द ही नहीं मिले, जो मां बाप से प्यार को बयां करने के लिए काफी हो !!
#Recpect your parents 🙏🙏🙏❤❤

©SP singh #Parentsrespect #Mylifeexperince

Shri Saraswati Coaching Center,Neemrana Atul Sharma

*🖋️“सुविचार"🖋️* *📝“3/11/2020”📝* *💫“मंगलवार”💫* #ParentsLove #Parentsrespect #thinker #thought #positivethoughts #GOODTHOUGHTS #atulsharma

read more
*🖋️“सुविचार"🖋️* 
*📝“3/11/2020”📝*
*💫“मंगलवार”💫*

*“माता पिता” “धरती” के समान होते है*
*और “संतान” पृथ्वी पर “उपवन” के समान*
*जिस प्रकार “पृथ्वी” छोटे और बड़े,फलदार और कंटीले “वृक्षों” में “भेदभाव” किए बिना सभी को एक समान रूप से “सिंचती” है*
*उसी प्रकार “माता-पिता” अपनी 
“संतानों” में “भेदभाव” नहीं करते है*
*वो सभी को “एक समान” रूप से 
“प्रेम” करते है*
*“माता-पिता” के लिए उनका “संसार” केवल और केवल उनकी “संतान” होती है*
*और “संतान” के लिए भी उनका “संसार” उनके “माता-पिता” ही होते है*
*इसलिए सदैव अपने “माता-पिता” का “सम्मान” करे और उनकी “रक्षा” करे...*
 *🖋️अतुल शर्मा📝...📚📖*

©Shri Saraswati Coaching Center,Neemrana Atul Sharma *🖋️“सुविचार"🖋️* 
*📝“3/11/2020”📝*
*💫“मंगलवार”💫*

#parentslove

#Parentsrespect


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile