Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best अधिकारी Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best अधिकारी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about उपखंड अधिकारी क्या होता है, प्रवर्तन अधिकारी क्या है, पीठासीन अधिकारी क्या होता है, पीठासीन अधिकारी क्या है, अधिकारी की शायरी,

  • 15 Followers
  • 145 Stories
    PopularLatestVideo

Divyanshu Pathak

न्यायतंत्र और प्रशासन की पोल तो इसी बात से खुल जाती है कि-लोग आज़ादी के इतने सालों बाद भी बहन बेटी का कोर्ट कचहरी या थाने जाना शर्म की बात समझा जाता हैं।गाँव देहात का पुरुष वर्ग भी अधिकारियों पर भरोसा नहीं करता।भारतीय समाज ने कभी इस तंत्र को स्वीकार नहीं किया।वे गाँव की पंचायतों को आज भी अदालतों से अधिक भरोसेमंद और सुरक्षित मानते हैं।इसका एकमात्र कारण तंत्र का बेईमान होना है।हम समाज को बहुत कम ईमानदार और कर्मनिष्ठ सेवक दे पाए हैं।हमारी शिक्षा ने कर्मचारियों को धन इकट्ठा करने का जुगाड़ लगाने वाला बनाया है।वे हर हाल में बस कुछ ले-दे कर मामला निपटाने के तरीके ढूंढते हैं।जब कुछ मिलने की उम्मीद नहीं होती तो 'मामला' तंत्र को सौंप दिया जाता है।तंत्र भी विक्टिम से पैसे निचोड़ने का काम करता है। #पाठकपुराण #yqdidi #yqhindi #न्याय #राजतंत्र #अदालत #अधिकारी

MK Sharma

भारतीय #नौसेना #indiannavy #navy Officer नियुक्ति से just पहले cadets अंतिम बार #parade मे भाग लेते हुये। इस #परेड मे हर कैडेट अपना सबसे #अंतिम_पग (last step) लेते ही खुशी के आँसुओं से रोता है , क्योंकि उसी अंतिम पग से शुरूआत होती है उसकी ऐकेडमी से विदाई, और साथ ही साथ नौसेना मे एक #अधिकारी बनने की.. गजब का प्रशिक्षण पाते हैं हमारे होनहार बच्चे भारतीय नौसैना की विभिन्न Academy मे। जय हिंद

read more
mute video

जीत की नादान कलम से...

मेरी मार्गदर्शिका सीमा मैम,

क्या लिखूँ भला
आपके इंतेक़ाल से मन व्यथित हो चुका है।
अब कहाँ भला
कोई समझायेगा बेटा! बहुत काम हो चुका है।
अब घर जाओ
जान मत दो आराम से करो क्योंकि समय हो चुका है।

©Jitendra VIJAYSHRI Pandey "JEET " #जीतकीनादानकलमसे #पाकरुहकोशांतिमिले #RIP #सीमाशफ़ीक़सिद्दकीमैम #प्रशासनिक #अधिकारी 💐💐💐🌹🌹

#MessageToTheWorld

Ashok kumar

ग्रामीण मजदूर यूनियन, बिहार ने 29/09/2019 को करगहर प्रखंड के मोहनपुर खरसान के सामुदायिक भवन में बैठक किया। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले "आहर पोखर पर बसे गरीबों का घर अतिक्रमण मुक्त किया जाए" को जिला या प्रखंड प्रशासन तभी अमली जामा पहनाने का विचार करें जब गरीबों को आवास के लिए पांच बिसिमल जमीन मुहैया करा कर उस पर घर बना दे। ऐसा नहीं करने पर यूनियन बड़े आन्दोलन में जाने को विवश होगा। साथ ही नया जॉब कार्ड बनाने, जॉब कार्ड पर हाजिरी बनाने, जॉब कार्ड नवीकरण करने #nojotophoto

read more
 ग्रामीण मजदूर यूनियन, बिहार ने 29/09/2019 को करगहर प्रखंड के मोहनपुर खरसान के सामुदायिक भवन में बैठक किया।
       बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले "आहर पोखर पर बसे गरीबों का घर अतिक्रमण मुक्त किया जाए" को जिला या प्रखंड प्रशासन तभी अमली जामा पहनाने का विचार करें जब गरीबों को आवास के लिए पांच बिसिमल जमीन मुहैया करा कर उस पर घर बना दे। ऐसा नहीं करने पर यूनियन बड़े आन्दोलन में जाने को विवश होगा।
        साथ ही नया जॉब कार्ड बनाने, जॉब कार्ड पर हाजिरी बनाने, जॉब कार्ड नवीकरण करने

BABA

read more
अधिकारी बदतमीजी करे तो वह अधिकारी,
जनता अगर जबाब दे तो वह अपराधी।
यह लोकतंत्र है।
बाबा

Manoj Baghel

read more
बेटी   कहते हैं कि नारी ताड़न की अधिकारी है
जन्मा तुम को जिसने वो भी एक नारी है

गाँव की पगडंडी,हो या शहर का परिवेश
हर ओर ही नारी का शोषण जारी है

गैरों की बात क्या करना दोस्तों
अपनों के बीच भी कहाँ सुरक्षित नारी है

बेटी हो तो सिर बाप के झुक जाते है
दहेज की कुछ इस कदर फैली महामारी है

बेटा घर का चिराग बेटी पराये घर का राग
बेटे बेटी का ये अंतरद्वंद्व अभी भी जारी है

पाप किसी का दोष इसके के सर मढ़ा जाता है
इस जुल्म को देख भी चुप रहती दुनिया सारी है

आने देते नहीं बाहर माँ की कोख से
जन्म से पहले कर देते मृत्यु हमारी है

बेटा हुआ तो पुरुष का ही है सारा कमाल
हो गई बेटी तो ये माँ की जिम्मेदारी है

बेटे की चाह में कुछ यूं गिर जाते है लोग
पहली के होते करते दूसरे विवाह की तैयारी है

चैन से जीने नहीं देगा ये समाज तुझे
यदि घर में बैठी तेरे बेटी कुंआरी है

बेटे को दिए ये महल दुमहलें तुमने
बेटी को मिली सिर्फ़ औरों की चाकरी है

आज़ादी का सारा सुख तो है मर्दों के लिए
औरत की दुनिया तो बस ये चारदीवारी है

एक साथ ख़त्म हो जायें यदि औरतें सारी
तो मिट जायेगी ये जो सृष्टि तुम्हारी है

लुट रही है जो हर ओर लाज ललनाओं की
समाज के ठेकेदारों बनती तुम्हारी भी जवाबदारी है

महिला दिवस मना के एक पल ये भी सोचो
क्या नारी सिर्फ इस एक दिन की अधिकारी है ?

-

Mamta kumari

सिपाही के सम्मान में ।

read more
कुछ करना है तो IPS अधिकारी बनों
नही तो सिपाही को तो जनता के सामने IPS ही पीटो हैं ओर जनता से पिटवातो हैं ।
अकसर पुलिस विभाग में ऊँचे अधिकारी ही सिपाही का जनता के सामने  अपमानित करत हैं 
अपना अच्छा बनता हैं और सिपाही अच्छाकाम करकेभी बुरा बन जातो हैं । सिपाही के सम्मान में ।

KK Mishra

read more
Interviewमें खड़ूस अधिकारी टेबल पर पैर रखकर बैठा था...! उसने पैर से इशारा करके कहा:-ये लेपटॉप लेकर बाहर जाओ और फिर मुझे ही वापस बेच कर दिखाओ...? मैं: "लेपटॉप",लेकर निकला और बाहर ही चला गया...अब उसका फोन आ रहा है कि इसमें बहुतimportant documents हैं..!!Please लौटा दो...!! मैं:-कितने का खरीदेंगे...?? अधिकारी:-मुंह मांगी कीमत देने को तैयार हूं..!!मगर मैंने"एपोइंट्मेंन्ट"लेटर ही मांगा...!!

Dr.Kailash yadav

read more
👆🏽 *कृपया ध्यान दें*  जमीन पर बैठे ये व्यक्ति IAS श्री सजल चक्रवर्ती जी पूर्व मुख्य सचिव झारखंड रहे है। चारा घोटाले में दोषी घोषित हुए सजल चक्रवर्ती के न जाने कितने IAS/IPS  पैर छूते रहे होंगे, लेकिन आज इनकी बेबसी देखकर मन बड़ा दुःखी हुआ। आजकल आपका वजन 150 kg के आस पास है, आप कई बीमारियों से ग्रसित है, ठीक से चल नही पाते। रांची कोर्ट पहली मंज़िल में पेशी थी, एक सीढ़ी घसीट कर उतरे फिर दूसरी सीढ़ी पहुँचने के लिए खुद को घसीट रहे थे। बड़ा मार्मिक दृश्य था।
माता-पिता नही रहे,भाई सेना में बङे अफसर थे अब नही रहे। जिसको गोद लिए उसकी शादी हो गई। उसे भी मतलब नही है, अपने घर मे कुछ बन्दर और कुत्ते पाल रखे हैं, ये शानो शौकत,पैसे सब बेकार सिध्द हुए......अब बस मौत ही अब शायद इनका कष्ट दूर कर सकती है।
 कल तक बड़े बड़े अधिकारी जिनकी गाड़ी का दरवाज़ा खोलने के लिए आतुर रहते थे वही आज दुनिया के सामने जमीन पर असहाय पड़े थे। उन्होने दो शादी की मगर दोनों बीबियों ने तलाक दी।कोर्ट में सबका  कोई न कोई आया था, लेकिन यह अकेले थे..
इसकी वजह शायद यह भी हो कि जब यह पद पर रहे होंगे तो इन्होंने अधिकारी वर्ग को छोड़कर किसी की मदद नहीं की होगी, अगर की होती तो आज कोई न कोई तो उनके लिये खड़ा रहता...........इसलिये जब हम सामर्थ्यवान हों तो हमें दूसरे की मदद जरूर करनी चाहिए जिससे की लोग बाद में भी याद करें, आपके साथ हों। पैसे कमाना बड़ी बात नहीं, बड़ी बात तब होती है जब आप अपने लोगों को कमाये। यूपी में NRHM घोटाले में फॅसे IAS प्रदीप शुक्ला जी का यही हाल है। कभी आदर्श हुआ करते थे क्योंकि IAS टॉपर थे।
इसलिये जीवन को जीवन्त होकर लोगों की मदद करते हुए, लोगों को अपना बनाते हुए जीना ही सही मायने में एक सफल जीवन है।

Ravikant Raut

ये तस्वीर निश्चय ही उस #पीली_साड़ी_और_नीली गाउन वाली अधिकारी से ज्यादा शेयर नही हुई होगी पर अबतक आपने पीली साड़ी वाली और नीली गाउन वाली महिलाओं के निर्वाचन अधिकारी बनने और वोट कराने पर खूब चर्चा की है और खूब वायरल भी किया है। किंतु आखिरी चरण की ये तस्वीर मेरी नज़र में सबसे आकर्षक, प्रेरणादायी, और खूबसूरत है, क्योकि इसमें #एक_कर्मचारी_भी_है , #एक_चुनाव_अधिकारी_भी_है , #एक_महिला_भी_है, सिर पर पल्लू डाले एक #आदर्श_बहु_भी_है और #एक_मां_भी_है, तपती धूप ने न तो हौसला पस्त किया , न बेटी की जिम्म #एक_आदर्श_बहु #एक_जिम्मेदार_कर्मचारी_और_एक_माँ_नन्ही_बिटिया

read more
 ये तस्वीर निश्चय ही उस #पीली_साड़ी_और_नीली गाउन वाली अधिकारी से ज्यादा शेयर नही हुई होगी पर 
     अबतक आपने पीली साड़ी वाली और नीली गाउन वाली महिलाओं के निर्वाचन अधिकारी बनने और वोट कराने पर खूब चर्चा की है और खूब वायरल भी किया है।
किंतु आखिरी चरण की ये तस्वीर मेरी नज़र में सबसे आकर्षक, प्रेरणादायी, और खूबसूरत है, क्योकि इसमें #एक_कर्मचारी_भी_है , #एक_चुनाव_अधिकारी_भी_है , #एक_महिला_भी_है, सिर पर पल्लू डाले एक #आदर्श_बहु_भी_है और #एक_मां_भी_है,
    तपती धूप ने न तो हौसला पस्त किया , न बेटी की जिम्म
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile