Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best बडा Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best बडा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutबडा ही महत्व है, बडा meaning in english, असतं कैसे बडा करे, जितना बडा संघर्ष होगा, जिस्का बडा भाई शराबी,

  • 75 Followers
  • 267 Stories

Mangesh Dongre (Prem)

सुबह के 8 बज ही रहे थे के मोबाईल का अलार्म चालू हो गया । आवाज ईतना तेज था की कानों के पर्दे जैसे फटे जा रहे थे । 😫 उसे बंद करके प्रेम फिरसे सो गया के अचानक उसे याद आया के आज से तो उसके कॉलेज की एग्जाम Start हो रही है । जैसे तैसे उठकर वो 9:30 तक कॉलेज पहुँचा तबतक एग्जाम चालू हो गयी थी ।🙄 भागते भागते वो Exam Hall में पहुँचा और अपनी Seat के पास जाकर अचानक से ऱुक गया । वाह, क्या नजारा था ।😍 आज पहली बार उन जैसे Single लौंडो के बगल में 1st Year की लडकिया बैठी थी,😎 जो कभी Cu

read more
Story No.: 01

Supriya सुबह के 8 बज ही रहे थे के मोबाईल का अलार्म चालू हो गया । आवाज ईतना तेज था की कानों के पर्दे जैसे फटे जा रहे थे । 😫 उसे बंद करके प्रेम फिरसे सो गया के अचानक उसे याद आया के आज से तो उसके कॉलेज  की एग्जाम Start हो रही है । जैसे तैसे उठकर वो 9:30 तक कॉलेज पहुँचा तबतक एग्जाम चालू हो गयी थी ।🙄 भागते भागते वो Exam Hall में पहुँचा और अपनी Seat के पास जाकर अचानक से ऱुक गया । वाह, क्या नजारा था ।😍 
                          आज पहली बार उन जैसे Single लौंडो के बगल में 1st Year की लडकिया बैठी थी,😎 जो कभी Cu

RK Raj Chaure

read more
मै और मेरी तन्हाई,
बडा खुश रहा करते है।
ना किसिके मिलने की उम्मीद,
और ना किसींसे मिलने की ,
कोशीष किया करते है।
हा सपणे है हमारे,
जो हमारे अपने हुवा करते है।
फिक्र ना हमे उनके तूट जाणे की,
क्योकी वो किसीं और से ,
कोई उम्मीद जो ना करते है।
मै और मेरी तन्हाई,
बडा खुश रहा करते है।
हा कभी कभार हममे भी,
झगडा हो जाता है।
कुछ वक्त की नाराजगी,
फिर एक दुसरे को मनाते।
क्योकी उन्हे मालूम है,
हम ही है ,
जो एकदुसरे को धोखा दे,
छोड ना जाते है।
मै और मेरी तन्हाई,
बडा खुश रहा करते है। #NojotoQuote

RK Raj Chaure

read more
मै और मेरी तन्हाई,
बडा खुश रहा करते है।
ना किसिके मिलने की उम्मीद,
और ना किसींसे मिलने की ,
कोशीष किया करते है।
हा सपणे है हमारे,
जो हमारे अपने हुवा करते है।
फिक्र ना हमे उनके तूट जाणे की,
क्योकी वो किसीं और से ,
कोई उम्मीद जो ना करते है।
मै और मेरी तन्हाई,
बडा खुश रहा करते है।
हा कभी कभार हममे भी,
झगडा हो जाता है।
कुछ वक्त की नाराजगी,
फिर एक दुसरे को मनाते।
क्योकी उन्हे मालूम है,
हम ही है ,
जो एकदुसरे को धोखा दे,
छोड ना जाते है।
मै और मेरी तन्हाई,
बडा खुश रहा करते है। #NojotoQuote

RK Raj Chaure

read more
मै और मेरी तन्हाई,
बडा खुश रहा करते है।
ना किसिके मिलने की उम्मीद,
और ना किसींसे मिलने की ,
कोशीष किया करते है।
हा सपणे है हमारे,
जो हमारे अपने हुवा करते है।
फिक्र ना हमे उनके तूट जाणे की,
क्योकी वो किसीं और से ,
कोई उम्मीद जो ना करते है।
मै और मेरी तन्हाई,
बडा खुश रहा करते है।
हा कभी कभार हममे भी,
झगडा हो जाता है।
कुछ वक्त की नाराजगी,
फिर एक दुसरे को मनाते।
क्योकी उन्हे मालूम है,
हम ही है ,
जो एकदुसरे को धोखा दे,
छोड ना जाते है।
मै और मेरी तन्हाई,
बडा खुश रहा करते है। #NojotoQuote

Abhang Nair

बडा पेचिदासा मामला हैं.. nojoto#nojotohindi#Love

read more
बडा पेचिदासा मामला हैं
सुलझाने जाता हूँ बिगडसा जाता हैं.

उन्हें समझाते समझाते सब्र टुटसा जाता हैं.
उन्हें नासमझ भी कहकर देखा
वो तो बडा रुठसा जाता हैं.

रूक कर जरा में भी तो देखु
कोनसा शख्स रुकता है यहा
ये मुहब्बत का रास्ता है जनाब
यहा हर कोई आता-जाता हैं. बडा पेचिदासा मामला हैं..
#nojoto#nojotohindi#love

Guftgoon Lafzon Se (GLS)

#OpenPoetry

read more
#OpenPoetry *माँ*
नौ महिने तेरे अन्दर
धीरे- धीरे बडा होता रहा
एक माली की तरह तू
खून से मुझे सीँचती रही
जन्म लेकर तेरी कोख से
देखा इस दुनियाँ को मैनेँ
लगी इस जहाँ से खूबसूरत
तेरे इस आँचल की दुनियाँ
जिसकी छांव में मुझको
अभी तो बडा होना है
तेरी ऊंगलियोँ को पकडकर
मुझको चलना सीखना है
मेरी पहली तोतली बोली
पुकारा मैने तुझको. . . माँ #OpenPoetry

Guftgoon Lafzon Se (GLS)

#OpenPoetry #कलयुगी भारत#
कलयुगी भारत है बडा निराला
यहाँ फैला भ्रष्टाचार और
हो रहा भयंकर घोटाला
जहाँ सुरक्षित नही है बेटियाँ
बढ रहे बलात्कार और डकैतियाँ
यहाँ है राजनेताओँ का बोलबाला
दिया वोटोँ के नाम पर तरक्की का हवाला
यहाँ तो बढ रही महंगाई
आम आदमी की गई कमाई
रोटी, कपडा और मकान
खडे कर दिये जनता के कान
हर तरफ हाय महंगाई,हाय महंगाई
इस देश मे जनता की
नही हो रही है भलाई
कलयुगी भारत की अजब दास्तां
जो सुने हो जाए हैरान
हर तरफ मचा है हाहाकार
कलयुगी भारत की हो रही जयजयकार
कलयुगी भारत है बडा निराला
जहाँ है पैसोँ का बोलबाला" #OpenPoetry #kalyugi_bharat #India's_trusth

Bhawana Pandey

रास्ता बडा. सुकुन देती हैं ये राहे 
बिना कुछ बोले भी बहुत कुछ बया करती है ये  राहे 
ख्वाबो को  मंजिल तक पहुंचा देती ये राहे 
सोच को  सोच तक मिला देती हैं ये राहे
ना समझी चीजों को  समझ तक पहुँचा  देती हैं ये राहे
बडा. सुकुन देती हैं  ये राहे #रास्ता

Bhawana Pandey

#friends

read more
बडी.  खुबसूरत है  दोस्ती  
एक अनोखी चाहत है  दोस्ती  
हर एक सुख दुःख  का  हिस्सा है  दोस्ती  
खुद चुना   हुआ वो रिश्ता है दोस्ती 
दुनिया का  सबसे  बडा.  रिश्ता दोस्ती
जो  कभी  ना  भुला  पाएँ वो मुस्कान है  दोस्ती
सच्ची राहो की  खोज है  दोस्ती  
वो बडी.  मस्ती  की  कस्ती हैं  दोस्ती 
खमोश लफ्ज़ो की  जुबा हैं दोस्ती  
हर एक इवेंट  का  हिस्सा हैं  दोस्ती
एक बडा. मददगार  और सहलाकार है  दोस्ती  
बडी.  खुबसूरत हैं  दोस्ती #friends

Sheel Sahab

Internet Jockey Jagadish Kumawat Shruti Jaiswal Rinky Rao Manju Singh Lokesh Jain

read more
आजा़द कर मुझे तूने बडा एहसान कर दिया, 
मेरी ख़्वाहिशों का किस्सा तमाम कर दिया।। 
क़फस में ही हमने जब अपनी जिंदगी समेट ली,
खिड़की खोल कर मेरा बडा आसमां कर दिया।।  #NojotoQuote Internet Jockey Jagadish Kumawat Shruti Jaiswal Rinky Rao Manju Singh  Lokesh Jain
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile