Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best कंकाल Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best कंकाल Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about कुरुक्षेत्र में घटोत्कच का कंकाल, नर कंकाल की खोज, कंकाल की कहानी, कंकाल का पौधा, कंकाल in english,

  • 7 Followers
  • 67 Stories
    PopularLatestVideo

kumaarkikalamse

पूछते  है  उनसे  ही  सवाल  जिन्होनें  जीना  खुशहाल  कर  दिया, 
कोई  पूछे  उनसे  भी  जाकर  जिन्होंने  देश को कंगाल कर दिया। 

एक  की  कोशिशों  से नहीं  बदलेगी देश की छवि थोड़ा सब करो, 
बोली  जिस  जिस  से मैंने ये बात, उसने जीना बदहाल कर दिया। 

आज माँग रहे हैं वो हिसाब उगने वाली फसल का बेशर्मों की तरह, 
जिन्होंने  फायदे  के  लिए  बिना अकाल, देश में अकाल कर दिया। 

मुल़्क, ये वतन, ये देश, है सबका  किसी  एक  की जागीर तो नहीं, 
फ़िर क्यों जिसने जैसे चाहा वैसे इस देश का इस्तेमाल कर दिया।। 




 #YQBaba #Kumaarsthought #YQDidi #ghazal #ग़ज़ल #देश #sawal #सवाल #अकाल #इस्तेमाल #बदहाल #kankal #कंकाल 

Saket दादा ये कैसा है

Sunil itawadiya

लफ्ज़ों के कुछ कंकड़ फेंको
झील सी खामोशी में🙂😊  #cinemagraph
#लफ्ज़ #खामोशी #कंकाल #love  #life #collab #pyaar

Reena Sharma

mute video

Maneesh Ji

कंकाल तंत्र हो रहा है शरीर #कंकाल... #शरीर

read more
2009

जैसे तैसे जी रहा था

2019

अब तो आत्मा भटक रही है  #NojotoQuote कंकाल तंत्र हो रहा है शरीर 
#कंकाल... #शरीर

Anil Siwach

|| श्री हरि: || सांस्कृतिक कहानियां - 9 || श्री हरि: || 3 - भरोसा भगवान का 'वह देखो!' याक की पीठ पर से ही जो कुछ दिखाई पड़ा उसने उत्फुल्ल कर दिया। अभी दिनके दो बजे थे। हम सब चले थे तीर्थपुरी से प्रात: सूर्योदय होते ही, किंतु गुरच्याँग में विश्राम-भोजन हो गया था और तिब्बतीय क्षेत्र में वैसे भी भूख कम ही लगती है। परन्तु जहाँ यात्री रात-दिन थका ही रहता हो, जहाँ वायु में प्राणवायु (आक्सिजन) की कमी के कारण दस गज चलने में ही दम फूलने लगता हो और अपना बिस्तर समेटने में पूरा पसीना आ जाता हो, वहाँ याक क

read more
|| श्री हरि: || सांस्कृतिक कहानियां - 9

|| श्री हरि: ||
3 - भरोसा भगवान का

'वह देखो!' याक की पीठ पर से ही जो कुछ दिखाई पड़ा उसने उत्फुल्ल कर दिया। अभी दिनके दो बजे थे। हम सब चले थे तीर्थपुरी से प्रात: सूर्योदय होते ही, किंतु गुरच्याँग में विश्राम-भोजन हो गया था और तिब्बतीय क्षेत्र में वैसे भी भूख कम ही लगती है। परन्तु जहाँ यात्री रात-दिन थका ही रहता हो, जहाँ वायु में प्राणवायु (आक्सिजन) की कमी के कारण दस गज चलने में ही दम फूलने लगता हो और अपना बिस्तर समेटने में पूरा पसीना आ जाता हो, वहाँ याक क

shivanshu pandey

ऊन वाले कि कथा #मेरा भारत महान

read more
मेरे मोहल्ले की कहानी  क्या कह दूँ 
क्या कह दूँ
मैं उस ऊन वाले
की कथा
था कभी जो ऊन लादे
इस गली में घूमता
रंगून के रेसे बताकर
झूठ भी था बोलता
ऊन जिसका सदा
उन अमीरों को महंगा लगा
वो मर गया
पूरी रात ना था घर गया
वो मर गया
वो जाड़े की शाम थी
कौड़ी ना आज साथ थी
तीनो विधवाओं की भूख थी
राह उसकी देखती
वो चमकता चाँद था 
उस बढाते पूस का
था तो कपकपात। मगर
लौट कर जाएगा न घर
डर, बहनो की भूख का
उस ऊन वाले की कथा

रोज जो बाट जोहती
चूल्हा जलातीं है
संसार के तावे पे सपनों
की रोटी पकाती है
घंटी सुनते ही जो दौड़ 
आती है
लौट कर आंगन में वो
चूल्हा बुझाती हैं

वो दो हड्डी कंकाल का
अकेले था झेलता
छत और चूल्हे की व्यथा
दुखते पेटों की दास्तां
उस ऊन वाले की कथा

ऊन के वो रंग सारे
वो उन चहरों में चाहता था
इसलिए तो ऊन लादे
गली शहरों में घूमता था
कपकपाती देह में वो 
तेज बोलता था यही
की गुलगुल गुलाबी ऊन
ऐसी ना पाओगे कहीं
वही फटी पतलून संग
जर्जर सी बुशट 
में बिलखती तस्वीर
से लिपटा हुआ खत
शब्द खत के गूंजते थे
शाम सुबह दोपहर
कि खुद खाना बाद
देकर तीनों को जहर
खत में वो दो के चिल्लर
भी तो थे
जो जहर खाने को बाबा
ने चहेते को दिए
मुस्कराता था आज वो
अंतिम गोला बेचकर
आज तो जलसा मनेगा
मंद मंद ये सोचकर

फूलता था ना समाता
चिल्लारों को देखकर
जेब में खोंस लेता
हर बार नयन सेककर

बचपन तो था वहीं
पर सपने गरीबी ले गयी
था कमाता तो क्या हुआ
उम्र महज चौदह की थी

साइकल चलाता जा रहा
था ठाकुर के खेत से
हो गयी गलती उस रात
लौंडे से सेठ के

धुत्त होकर , गाली सुनाता
चला रहा था कार भी
जो गलती पहलें हूई थी
हो गई इस बार भी

बुढ़िया दौड़ी सुन हाल
अपने लाल का
चिथड़े कंकड़ से बीनकर
चूर लायी कंकाल का

बहन बोली हे पापी
शत कोटि प्रभात दिए होते
ना हो पाया इतना तो
राखी वाले हाथ दिए होते

कचहरी बैठी अंगूठे लगवा गए
बुढ़िया पहले इसके कुछ कहती
गुंडे घर मे आ गए

हत्या नही दुर्घटना कहकर 
कालिख भी पोत गए
और फेक चिल्लर मुँह पर
कर स्वाभिमान पर चोट गए ऊन वाले कि कथा
#मेरा भारत महान

Sachchidanand Tripathi


सड़क पे पड़ा है वो भिखारी,
मांगता है वो कुछ अन्न।
पेट भरने की बस चाह है उसको,
है समाज से बहिष्कार उसका।।
है बना वो कंकाल,
हड्डियों के ढांचे में है वो बेहाल।
है भूख जब उसको सताती,
मांगने निकल पड़ता है वो भिखारी।।
होगी उम्र उसकी न आधी,
कुछ विपत्ति पडी होगी उस पर भारी।
दाने-दाने को वो है मोहताज,
अपनी इच्छाओं आकांक्षाओं से है वो अंजान।।
है बना वो कंकाल घूमता है सड़कों पर,
बना के आशियां वो सड़कों का।
हर पल अन्न की चाह में,
सड़क पे मर रहा है भिखारी।।
                  
           अजेय
 #भिखारी#nojoto#nojotowriters#kavishala#hindinama#poetrylover#ajeyawriting#poem

Anil Siwach

|| श्री हरि: || 3 - भरोसा भगवान का 'वह देखो!' याक की पीठ पर से ही जो कुछ दिखाई पड़ा उसने उत्फुल्ल कर दिया। अभी दिनके दो बजे थे। हम सब चले थे तीर्थपुरी से प्रात: सूर्योदय होते ही, किंतु गुरच्याँग में विश्राम-भोजन हो गया था और तिब्बतीय क्षेत्र में वैसे भी भूख कम ही लगती है। परन्तु जहाँ यात्री रात-दिन थका ही रहता हो, जहाँ वायु में प्राणवायु (आक्सिजन) की कमी के कारण दस गज चलने में ही दम फूलने लगता हो और अपना बिस्तर समेटने में पूरा पसीना आ जाता हो, वहाँ याक की पीठपर ही सही, सोलह मील की यात्रा करके क #Books

read more
|| श्री हरि: ||
3 - भरोसा भगवान का

'वह देखो!' याक की पीठ पर से ही जो कुछ दिखाई पड़ा उसने उत्फुल्ल कर दिया। अभी दिनके दो बजे थे। हम सब चले थे तीर्थपुरी से प्रात: सूर्योदय होते ही, किंतु गुरच्याँग में विश्राम-भोजन हो गया था और तिब्बतीय क्षेत्र में वैसे भी भूख कम ही लगती है। परन्तु जहाँ यात्री रात-दिन थका ही रहता हो, जहाँ वायु में प्राणवायु (आक्सिजन) की कमी के कारण दस गज चलने में ही दम फूलने लगता हो और अपना बिस्तर समेटने में पूरा पसीना आ जाता हो, वहाँ याक की पीठपर ही सही, सोलह मील की यात्रा करके क


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile