Find the Best मुह Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutशुभ मुहूर्त क्या है, शुभ मुहूर्त है, शुभ मुहूर्त की चौघड़िया, शुभ मुहूर्त हिंदी में, शुभ मुहूर्त का समय,
KAVI RAMDAS GURJAR
कैसे छोड़ दू अकेले ही उनको, जिन्होंने हर गम में साथ दिया है। मुझे तो वो माँ से बढ़कर है क्योंकि मैंने उसका दूध पिया है।। अगर एहसान चुकाने में जाये जिन्दगी तो जीवन छोड़ दूंगा। पडेगा मुह मोडना अपनों से तो वे शक मुह मोड़ लूंगा।। अगर मैं शरीर हूँ तो वो प्राण हैं। अगर मैं अर्जुन हूँ तो वो मेरे भगवान हैं।। कवि रामदास गुर्जर आवाज टूटे हुए दिल की Ruchi Mishra✍️ (Titli 🦋🌹) SHAILESH TIWARI Sheetal Chandra Shekhar LoVe YoU # Ayush Malu
आवाज टूटे हुए दिल की Ruchi Mishra✍️ (Titli 🦋🌹) SHAILESH TIWARI Sheetal Chandra Shekhar LoVe YoU # Ayush Malu
read moreShyari Dil Di
ना जाने लोग कैसे जी गए दस मुह वालो के जमाने में हमें तो जीना मुश्किल हो रहा है़ दो मुह वाले लोगों के इस जमाने में ... #I wish an another world for Double faced people
#i wish an another world for Double faced people
read moreChandrika Lodhi
गली में जाते वक्त बीच में एक मकान से निकल कर हमारे घर आते वक्त एक मकान पड़ता था वो घर मेरी मुह बोली बुआ का था जो कुछ वक्त पहले ही दुनिया छोड़ गई है उनको मिजाज बड़ा अशिकाना था औल उनके घर आने जाने वालो की कमी नही रहती थी मैं उनको मजबूरी में नही बल्कि पूरे दिल से बुआ बुलाती थी वो हमेशा सजी धजी और खुशमिजाज थी उनका कोई वजूद न था लेकिन कईओ का वजूद उन्होंने ही सम्हाला था कईओ से कहते सुना था वो अच्छी औरत नही है पल उस उम्र में अच्छा या बुरा मैं कहा जानती थी जब भी उनके घर जाऔई माँ से चहकते हुए कहती बुआ के घर खेलने जा रही हूँ और माँ भी औरो के जाने से पहले जो हिदायत देती थी न देती उन्होने तो कभी टोका नहीं उनके घल जाने से पर दादी अकसर मुह सुकेड़ लेती थी उनके नाभ पर लेकिन अब इतने साल बाद सब समझती हूँ तो सोचती हूँ अच्छी वो नही थी या वो लोग जो ऊनके घर अपनी प्यास मिटाने आते थे और जब वो आखिरी सांस ले रही थी तब ऊनके घल में पसरा सन्नाटा क्या अच्छा नही था मैंने तो हमेशा उनके हव्दय में वत्शल्य पाया है जितनी यादे मेरी अपनी बुआ की नही है जितना उनकी प्यार भरी बातो की है पता नही इस दुनिया में कौन अच्छा है #NojotoQuote
Hariom Suryawanshi
मैं उसके सामने ,वो मेरे सामने मेरी नज़र उस पर पड़ती, वो मुस्कुरा कर मुह फेर लेती। उसकी नज़र मुझ पर पड़ती ,मैं शर्मा कर मुह फेर लेता। वो भी मुझ से कुछ पूछ लेना चाहती थी ,मैं भी उससे कुछ जान लेना चाहता था घड़ी की सुई टिक-टिक करती आगे बढ़ी, और हमारी नज़रे -नज़रे की बाते जुबा में उतरी। मैंने भी उससे पूछा उसने भी मुझसे पूछा ,"नाम क्या है तुम्हारा"। पहिये ट्रैन को उसकी मंजिल की ओर ले जा रहे थे, और हमारी बाते हमे एक -दूसरे के करीब। समा फिर बदला ,ट्रैन का पहिया रुका हमारी मंजिल का स्टेशन एक ही था दोनो ने ट्रेन का साथ छोड़ा, एक -दूसरे का हाथ थामा मैं उससे कुछ कह देना चाहता था ,वो मुझसे कुछ सुन लेना चाहती थी मैन वक्त लिया और "चाय" offer किया उसने मुस्कुराया और offer स्वीकार किया दोनो के बीच लगभग 600 seconds के सन्नाटे के बाद मैन pocket से wallet निकाला और सारी कहानी बदल गई to be continued....... ट्रैन वाला प्यार part 2
ट्रैन वाला प्यार part 2
read morechandan narware
आँखो से नीद छोड चुके हे देख हम आज तुजसे मुह मोड़ चुके हे जहाँ रुके थे कभी कदम तेरे इन्त्ज़ार मे अब बो भि अपनि मन्ज़िल कि तरफ़ दोड चुके हे देख हम आज तुजसे मुह मोड़ चुके हे cn #NojotoQuote
Dhaneshdwivediwriter
बहुत हुआ बन्दूक तोपों का मुह मोड़ दो पुलवामा हमले का जवाब मुह तोड़ दो हुंकार भरो अब तुम ले प्रचण्ड रूप धरो चढ़ो सिंह सा पाक का सीना चीर दो #NojotoQuote
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited