Find the Best Saba Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutsabak shayari in hindi, sabar shayari in urdu, sabar shayari in english, sabar quotes in hindi, sabar ki dua in hindi,
Saba Singh
न जाने क्यों खड़ी हूं, उसी राह पर अब भी , न जाने क्यों सोचती हूं अब भी वह लोग जो चले गए मुझे अपना बना कर मेरे दिल में प्यार जगा कर वह शायद लौट आएंगे पहले की तरह मुझे अपना बनाने के लिए हर वक्त यह एहसास होता है कि वह गए क्यों थे और वह आएंगे किसके लिए जब उन्होंने मुझे अपना माना ही नहीं था तभी तो वह गए मुझे छोड़ कर इस सूनी राह में मगर कमबख्त दिल आज भी यह समझा नहीं कि मेरे दिल ने उन्हें अपना माना था उन्होंने कभी मुझे अपना माना ही नहीं। ©Saba Singh #Saba.
Saba Singh
यह तेरी पल पल हर बात छुपाने की आदत ऐ मुर्शीद ! कहीं तुझे मुझे दूर ना कर दे...... ©Saba Singh #saba
Saba Singh
न जाने क्यों अब नजर धुंधली हो रही है जिसने पोंछे थे मेरी आंख से आंसू नई खुशियां देकर ... आज उसी के हाथों नए आंसू मिल रहे हैं हां फिर से एक बार मेरी नजर धुंधली हो रही है... ©Saba Singh #saba
Saba Singh
तेरे शहर की फिजाओं ने कदम रखते ही बता दिया था मुझे कि तुझ में अभी तक मोहब्बत बाकी है बस भड़काने की देर है इस राख में छुपी चिंगारी अभी बाकी है। ©Saba Singh #saba
Saba Singh
ढूंढ रहा था मुझसे दूर जाने के बहाने वह बहाना मिल गया उसको इश्क की कश्ती का एक नया किनारा मिल गया उसको कभी पटका करता था वह सर अपना मेरे साहिल पर आज उसको कोई नया साहिल मिल गया शायद। ©Saba Singh #saba love
#Saba love
read moreSaba Singh
ऐसे हैं जैसे मेरे स्वप्न सम्पूर्ण हुए जो संजोए थे आंखों में वह आज इस धरा पर साकार हुए एक दिन तिनका तिनका जोड़कर बनाया था नीड अपना आज उस नीड़ में तुम राम बनके साकार हुए। ©Saba Singh #saba love.
#Saba love.
read moreSaba Singh
वह जो एक बार यूं फूल से छुआ था तूने मुझे प्यार में ........ वह सुगंध अभी बाकी है वह अलग बात है तू दूर हो गया तू बदल गया औरों की खातिर मेरे दिल में तेरे प्यार का दरिया आज भी बाकी है........ ©Saba Singh #saba love
#Saba love
read moreSaba Singh
अब चुप रहना ही सही लगता है क्योंकि समझने वाला कोई नहीं है और जो समझने वाले हैं वह बात का अलग. मतलब निकाल लेते हैं क्योंकि वह कुछ और लोगों की बातों को ही सुनते हैं ©Saba Singh #saba love
#Saba love
read moreSaba Singh
जाने जिगर शिकवे इतने हैं कि अगर लिखने बैठूं तो किताब लिख दूं और #सब्र इतना है कि एक #लफ्ज़ भी ना कहूं 📝 ©Saba Singh #saba
Saba Singh
हमारी मुसीबत का भी अजब दस्तूर है... जो चाहिए बस वही कंधा मसरूफ है ....,.. ©Saba Singh #saba