Find the Best Saba Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutsabak shayari in hindi, sabar shayari in urdu, sabar shayari in english, sabar quotes in hindi, sabar ki dua in hindi,
Saba Singh
न जाने क्यों खड़ी हूं, उसी राह पर अब भी , न जाने क्यों सोचती हूं अब भी वह लोग जो चले गए मुझे अपना बना कर मेरे दिल में प्यार जगा कर वह शायद लौट आएंगे पहले की तरह मुझे अपना बनाने के लिए हर वक्त यह एहसास होता है कि वह गए क्यों थे और वह आएंगे किसके लिए जब उन्होंने मुझे अपना माना ही नहीं था तभी तो वह गए मुझे छोड़ कर इस सूनी राह में मगर कमबख्त दिल आज भी यह समझा नहीं कि मेरे दिल ने उन्हें अपना माना था उन्होंने कभी मुझे अपना माना ही नहीं। ©Saba Singh #Saba.
Saba Singh
न जाने क्यों अभी सोचती हूं कि वह लोग जो चले गए मुझे अपना बना कर मेरे इस दिल को सता कर आज भी खड़ी हूं उसी मोड़ पर मैं उनके इंतजार में शायद कि वह आएंगे और मुझे अपना बनाएंगे फिर कभी-कभी सोचती हूं क्या करूं उन्होंने मुझे अपना माना होता अपना समझा होता तो वह क्यों जाते मुझे यह इस तरह तन्हा अकेले छोड़कर इन सूनी राहों में जिंदगी के झंझावातों में ©Saba Singh #saba love.
#Saba love.
read moreSaba Singh
हम तुम्हें पहचान न सके तुम यह सोचकर हमें हर बार फरेब दिए जाते हो और एक हम हैं कि तुम्हें जानकर भी हर बार तेरे फरेब मुस्कुरा के सहे जाते हैं ©Saba Singh #saba love
#Saba love
read moreSaba Singh
चांद को भी मिल जाता है किसी टूटे तारे का सहारा हाय रे मेरी किस्मत! चांद तो मुझे क्या मिलता कोई टूटा सितारा भी मेरा ना हुआ....... ©Saba Singh #saba
Saba Singh
मैंने सीखा है जिंदगी के दिए दर्द से उसको जीना मुझे क्या अब यह जिंदगी रुला रुला के मारेगी आंखों में टिके रहते हैं हर पल मेरी आंसू वह मुझे क्या सिसकियां दिला दिला के मारेगी उसकी दी हुई हर ठोकर से सीखा है मैंने गिर गिर कर संभलना चलना ऐ जिंदगी तू मुझे अब और कितनी ठोकर मारेगी.. ©Saba Singh #saba।
saba।
read moreSaba Singh
वह जब से आया जिंदगी में, एक पल को भी दिल ने उसे भुलाया नहीं, भीड़ में खामोशी में, दुख में खुशी में, सबके साथ में अकेले में, उसकी याद साथ लेकर चली मैं , हर जगह हर तरफ हर दफा, और जब कभी कहा उसे कि तू भी कभी याद कर मुझे इस तरह, तो कहा उसने तू आम है मेरी जिंदगी में कोई खास नहीं है, तू एक इंसान है आम मेरी जिंदगी का, बहुत जरूरी एहसास नहीं है, आंखों में आंसू लिए मैं खामोश हो गई , उस वक्त जब देखा कि मेरे अलावा हर इंसान उसकी जिंदगी का खास था....... ©Saba Singh #saba।
saba।
read moreSaba Singh
वह जो आंखों में आंसू लेकर सोया होगा तनहाई में अपनों के दिए दर्द से जार जार रोया होगा ना सुनी कभी जिसकी सिसकियां भी किसी ने वो लोगों की भीड़ में किस तरह मुस्कुराया होगा.... ©Saba Singh #saba
Saba Singh
वह जो आया था एक अजनबी जिंदगी में मेरी सूनी पनियाई आंखों में सपना जग गया सूखे मुरझाए होठों पर मुस्कान खिला गया कहता था तुझे रोने नहीं दूंगा अब तू है मेरी जिंदगी अब से उसी ने फिर एक बार मुझको जिंदगी से दूर कर दिया वह अजनबी जिसे मेरी जिंदगी जिंदगी मान बैठी थी ©Saba Singh #saba.
Saba Singh
यह तेरी पल पल हर बात छुपाने की आदत ऐ मुर्शीद ! कहीं तुझे मुझे दूर ना कर दे...... ©Saba Singh #saba