Find the Best अतः Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutअतः का मतलब, अतः का अर्थ, अतः mean in english, अतः मीनिंग इन हिंदी, अतः मीनिंग इन इंग्लिश,
Ghumnam Gautam
Unsplash कहानियों में न क़िरदार कोई मिलता है न मौत जैसा वफ़ादार कोई मिलता है जहाँ भी जाते हैं उल्फ़त सिखाते हैं अतः बड़ा न हमसे गुनहगार कोई मिलता है ©Ghumnam Gautam #snow #ghumnamgautam #उल्फ़त #अतः
#snow #ghumnamgautam #उल्फ़त #अतः
read moreMukesh Poonia
एक बेटे के अनेक मित्र थे, जिसका उसे बहुत घमंड था। उसके पिता का एक ही मित्र था, लेकिन था सच्चा । एक दिन पिता ने बेटे को बोला कि तेरे बहुत सारे दोस्त है, उनमें से आज रात तेरे सबसे अच्छे दोस्त की परीक्षा लेते है। बेटा सहर्ष तैयार हो गया। रात को 2 बजे दोनों, बेटे के सबसे घनिष्ठ मित्र के घर पहुंचे। बेटे ने दरवाजा खटखटाया, दरवाजा नहीं खुला, बार-बार दरवाजा ठोकने के बाद दोनो ने सुना कि अंदर से बेटे का दोस्त अपनी माताजी को कह रहा था कि माँ कह दे, मैं घर पर नहीं हूँ। ... #NojotoQuote यह सुनकर बेटा उदास हो गया, अतः निराश होकर दोनों घर लौट आए। फिर पिता ने कहा कि बेटे, आज तुझे मेरे दोस्त से मिलवाता हूँ। दोनों रात के 2 बजे पिता के दोस्त के घर पहुंचे। पिता ने अपने मित्र को आवाज लगाई। उधर से जवाब आया कि ठहरना मित्र, दो मिनट में दरवाजा खोलता हूँ। जब दरवाजा खुला तो पिता के दोस्त के एक हाथ में रुपये की थैली और दूसरे हाथ में तलवार थी। पिता ने पूछा, यह क्या है मित्र।
यह सुनकर बेटा उदास हो गया, अतः निराश होकर दोनों घर लौट आए। फिर पिता ने कहा कि बेटे, आज तुझे मेरे दोस्त से मिलवाता हूँ। दोनों रात के 2 बजे पिता के दोस्त के घर पहुंचे। पिता ने अपने मित्र को आवाज लगाई। उधर से जवाब आया कि ठहरना मित्र, दो मिनट में दरवाजा खोलता हूँ। जब दरवाजा खुला तो पिता के दोस्त के एक हाथ में रुपये की थैली और दूसरे हाथ में तलवार थी। पिता ने पूछा, यह क्या है मित्र।
read moreVikram Kumar Anujaya
#एक विनम्र अनुरोध विद्यार्थियों से- Dear Students, इससे पहले कि मैं अपनी बात शुरू करूँ, संस्कृति का एक श्लोक आपके सामने रखता हूँ, "सुखर्थी कुत्तों विद्या, विद्यार्थी कुत्तों सुखम्। सुखर्थी तज्येत विद्या, विद्यार्थी तज्येत सुखम्।" अर्थात, सुख चाहने वालों को विद्या नहीं मिलती और विद्या चाहने वालों को सुख नहीं मिलता। सुख चाहनेवाले को विद्या का त्याग कर देना चाहिए और विद्या चाहने वालों को सुख का त्याग कर देना चाहिए। मेंरे प्यार बच्चों, मैं आपसे बेहद प्यार करता हूँ। इसलिए अपनी बात आप तक पहुँचाने
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited