Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best वादों Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best वादों Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutवादों की अग्निपरीक्षा नागिन, वादों की अग्निपरीक्षा, वादों का क्या हुआ, वादों से, वादों पर शायरी,

  • 53 Followers
  • 230 Stories

Noori

#Flower

read more

Chaurasiya4386

हमनें #चलना छोड़ दिया अब #उन राहों में,,,,,, जहाँ टूटे #वादों के #टुकड़े ड़े #चुभते ते है पाव मैं,,,,,, j....🙏

read more
हमनें चलना छोड़
              दिया अब उन राहों में...

जहाँ टूटे वादों के
               टुकड़े चुभते है पाव मैं...



       ....

©Chaurasiya4386 हमनें #चलना  छोड़
              दिया अब #उन  राहों में,,,,,,

जहाँ टूटे #वादों  के
               #टुकड़े ड़े #चुभते ते है पाव मैं,,,,,,
j....🙏

Sonu Sharma

#khwaab

read more
*लो हमने #चलना छोड़ दिया अब *उन____  #राहों में !

तेरे  #झूठे _ #वादों के टुकड़े बहोत चुभते है अब पांवो में

©Sonu sharma #khwaab

Yogendra Nath Yogi

#promiseday#वादों पर यकीन

read more
तुम वादों पर यकीन मत करना,
वादें तो होते हैं तोड़ देने को।
वादा करके मुकर जाते लोग, 
न जाने क्या बतलाते जमाने को।।
टूटा दिल वादों की बुनियाद पर इंतजार करता,
अच्छा बहाना मिल जाता दिल बहलाने को।
यकीन करें तो कैसे प्यार झूठे यकीन पर टीका,
सब खोकर अब कुछ नहीं गवाने को।।
आस लगाकर वो दूर तक चला, 
ख्वाब संजोता हजारों, 
हंसकर जमाना देखता गम में बहते झरने को।।
किसे बताएं दिल का हाल कोई अपना नहीं होता, 
टूटी फूटी नींद नादान रखता सिरहाने को।
वापस लौट कर आना फिर आता नहीं, 
मोहब्बत तो हो चुकी, 
बेबस है अपना दिल जलाने को।।
याद करता मोहब्बत से पहले के वो सुहाने दिन, 
कितना खुश था बेताब खुद को पाने को।
सोच समझ कर चलो मोहब्बत की डगर , 
वादें तो करते हैं लोग पर उलझे बैठे निभाने को।।

©Yogendra Nath Yogi #promiseday#वादों पर यकीन

BIKASH SINGH

#वादों की तरह.....

read more
वादों की तरह ,इश्क भी आधा रहा 
मुलाकाते कम रही ,इंतजार ज्यादा रहा..!!

©BIKASH SINGH #वादों की तरह.....

fouji "Hindustani"

#वादों की तरह #इश्क भी आधा रहा,
#मुलाकातें_कम रही #इंतजार_ज्यादा रहा...
       sarkaar.....👸 #flyhigh #इंतज़ार

Ankur Sangwan

#याद तो बहुत आती है मुझको तेरी, मगर #बँधा हूँ तेरे ही #वादों से... वर्ना कब का तोड देता #lockdown, लगा लेता तुझको अपने #गले से...!! #sangwanankur2000

read more
मैं यहाँ, तू वहाँ. याद तो बहुत आती है मुझको तेरी,
मगर बँधा हूँ तेरे ही वादों से...
वर्ना कब का तोड देता lockdown,
लगा लेता तुझको अपने गले से...!!

:-@sangwan #याद तो बहुत आती है मुझको तेरी,
मगर #बँधा हूँ तेरे ही #वादों से...
वर्ना कब का तोड देता #lockdown,
लगा लेता तुझको अपने #गले से...!!

#sangwanankur2000

Sangam Ki Sargam

#वादों का काफिला...

read more
कभी ना मिलने का वादा लेकर चला गया,
कुछ दर्द वो हद से ज़्यादा देकर चला गया....................... #वादों का काफिला...

Sangam

#wada Sagar Arora Gp sharma Dhammadip salve 9545003372 Kamlesh Parmar rajveer Internet Jockey

read more
गैरों से किये वादे निभा रही थी,
और खुद से किये,वादों को भुला रही थी,
मैं नही बदलने वाली किसी के लिए,,ये कहने वाली लड़की
आज पल पल खुद को बदलती जा रही थी,
खुद से किये वादों को शूली पर चढ़ा रही थी,
और गैरो से किये वादों को पूरा करने की कोशिश में जीजान लगा रही थी।


गलती उसकी नही थी,ये तो उसके खुद के मन की ही सोच थी
वादा करो तो दिल से निभाओ,
भले ही उसके खातिर खुद की खुशियां भूल जाओ
ये उसके ऊपर,उसके मन की ही 
रोक टोक थी।। #wada  Sagar Arora Gp sharma Dhammadip salve 9545003372 Kamlesh Parmar rajveer Internet Jockey

Dj

read more
वो सावन का महीना गुजर गया,
वो वादों की बारिश थम गई,
तेरे आनें से तसल्ली मिली थी दिल को,
वो खुशियों की ख्वाहिश सीने मे जम गई,
बदलते मौसमो को देखता रहा हु मैं,
आज इंसानों की असलियत फिरसे खुल गई,
वो सावन का महीना गुजर गया,
वो वादों की बारिश थम गई...

हमें भी नींद आती थी किसी जमाने मे,
अब तो गुजरते हैं दिन बस अफ़साने में,
मुस्कुरा लेते थे यू ही तन्हा तन्हाई में,
अब तकल्लुफ नही होती गम छुपाने में,
सफर की यही इंतेहा है शायद,
खुशनुमा पल यादों में बिखर गई,
वो सावन का महीना गुजर गया,
वो वादों की बारिश थम गई....

नुमाइश का ज़माना है,
आजमाइश किसे दिखाना है,
अब महफ़िलो में होती है बातें,
इश्क़ बस फ़साना है,
नसीहत हर किसी की जुबां पे क़ायम है,
दौर ए इश्क़ जैसे कोई क़ब्र बन गई,
वो सावन का महीना गुजर गया,
वो वादों की बारिश थम गई...#Dj_alone
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile