Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best कहलाये Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best कहलाये Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about दर्पण कहलाये,

  • 12 Followers
  • 36 Stories

Anjali Bhanushali

read more
अश्कों से जो ताल मिलाये, वो सच्चा साथी कहलाये।
प्रेमी तो बहुत देखे हैं,
 विरह में भी जो मुस्कुराये सच्चा प्रेमी कहलाये...
 Anjli...✍

Shav Hemant Gupt

#my friend

read more
पहले दोस्त, दोस्त की मदद करता था दोस्ती के लिए
आज दोस्त, दोस्त की मदद करता है अक्सर अपने स्वार्थ के लिए

पहले दोस्त पैसा दोस्त को दे देता था हमेशा के लिए
और दोस्त कैसे भी करके लौटाता था, मन के सुकून के लिए

आज कल दोस्ती तो लगता है, जैसे नाम के लिए रह गयी हैं
कितना सब बदल गए हैं और कितनी सोच भी बदल गयी हैं

और कहते हैं अपने दोस्त को जो उधार दे वो मूर्ख कहलाये
और जो उधार वापस करे, वो उससे भी बड़ा मुर्ख कहलाये

दोस्ती का नाम बदनाम हुए जा रहा हैं
फिर भी किसी को कोई फर्क नहीं पड़ रहा हैं

माहौल दिन-ब-दिन ख़राब होता जा रहा हैं
इंसान का इंसान से विश्वास उठता जा रहा हैं

बदलता माहौल देख बहुत दुःख हो रहा हैं
देखो दोस्तों इंसान कहा से कहा जा रहा हैं | #my friend

Ravi Prajapati

# teachers day

read more
जानवर इंसान में जो भेद बताये,
वही सच्चा गुरु कहलाये।।

जीवन पथ पर जो चलना सिखाये,
वही सच्चा गुरु कहलाये।।

जो धैर्यता का पाठ पढाये,
वही सच्चा गुरु कहलाये।।

संकट में जो हसना सिखाये,
वही सच्चा गुरु कहलाये।।

पग-पग पर परछाई सा साथ निभाए,
वही सच्चा गुरु कहलाये।।

जिसे देख आदर से सर झुक जाए,
वही सच्चा गुरु कहलाये ।। # teachers day

शनि कुमार सम्राट

कर ना सके इज़हार-ए-मोहब्बत तो हम

कायर कहलाये,

सुना के अपनी दास्ताँ-ए-नाकामी हम शायर कहलाये। #nojotogorakhpur for more please follow me. #nojotoshayri #Shanikumarsamrat

Devendra yadav

#देवो के देव महादेव

read more
जिसे जग ठुकराये सर्प हो या विश शम्भू के चरणो मे चढ जाये  राम हो या रावन दोनो के इष्ट कहलाये दानव या देव दोनो को अपनाये 
शूञ कहलाये अनन्त तक जाए चन्द बेल पत्रो से ही खुश हो जाये तभी तो देवो के देव महादेव कहलाए #देवो के देव महादेव

Kulmindar pal

read more
वक़्त की न माने तो बेवक्त कहलाये 
उसकी न माने तो कमबख़्त कहलाये ।

Anita Sudhir

#आग#nozotohindi आग के रंग देखो हजार कोई आग उगले है अपार कोई पानी में आग लगाये कोई आग में पानी डाल जाये कोई जंगल में आग फैलाये कोई आग बबूला हो जाये कोई आग पर तेल छिड़क जाए

read more
आग आग के रंग देखो   हजार
कोई आग उगले है  अपार
कोई पानी में आग लगाये 
कोई आग में पानी डाल जाये
कोई जंगल में आग फैलाये
कोई आग बबूला हो जाये 
कोई आग पर तेल छिड़क जाए
कहीं अंगार बरसती है 
कहीं अंगार  धधकती है
कोई अंगारों पर चलता है 
कोई अंगारों मे कूदता है
कही दिल मे आग लगती है
पेट की आग जोर पकड़ती है
आग लोहड़ी की खुशियां लाये
आग हवन कुंड की पवित्र कहलाये 
कहीं आग तहस नहस कर जाए 
आग मरघट की सन्नाटा फैलाये 
आग का रंग सूरज सा अन्तर्मन
में  शांति ध्यान कहलाये 
सतत प्रयास हो हम सबका
आग कल्याण कारी बनाएं। #आग#nozotohindi
आग के रंग देखो   हजार
कोई आग उगले है  अपार
कोई पानी में आग लगाये 
कोई आग में पानी डाल जाये
कोई जंगल में आग फैलाये
कोई आग बबूला हो जाये 
कोई आग पर तेल छिड़क जाए

Ajay Kirar

*असली #ठाकुर* अन्य के लिए जो रक्त बहाये मातृभूमि का जो देशभक्त कहलाये गर्जन से शत्रु का तख़्त हिलाये असुरो से पृथ्वी को विरक्त कराये वही असली ठाकुर कहलाये.!! #शायरी

read more
 *असली #ठाकुर* अन्य के लिए जो रक्त बहाये मातृभूमि का जो देशभक्त कहलाये गर्जन से शत्रु का तख़्त हिलाये असुरो से पृथ्वी को विरक्त कराये वही असली ठाकुर कहलाये.!!

✍️ रोहित

read more
आर्य संस्कृति के पालक, पोषक व रक्षक, वेदों के प्रकाण्ड विद्वान, भगवान श्री राम के परम मित्र बजरंग बली हनुमान के जन्मोत्सव पर उन्हें नमन..... 

वज्र के समान अंग लेकर के जनमे थे,
बजरंग बली कहलाये हनुमान जी।
रावण की लंका को जलाकर के आये और,
माता सीता का पता ले आये हनुमान जी।
लक्ष्मण जी का जीवन बचाने के लिए भी,
संजीवनी लेकर के आये हनुमान जी।
राम जी के सारे कष्ट-संकटों को दूर कर,
राम जी के भक्त कहलाये हनुमान जी।।

बन्दर बता के काहे करते हो अपमान,
काहे करते हो नाश उनके सम्मान का।
प्यारे हिन्दू भाइयो न बन्दर उसे बताओ,
कीजिये सम्मान उस पुरखे महान का।
बन्दर नहीं थे महामानव हमारे थे वो,
दिल में था भाव चार वेद वाले ज्ञान का।
बल, तेज, ज्ञान में वो सबसे महान थे जी,
ऐसा था चरित्र मेरे वीर हनुमान का।।

राम संग मिल कर लोगों का कल्याण किया,
फिर से हँसा दिए थे त्रस्त हनुमान ने।
राम जी का वज्र बन आताताई मार दिये,
दुष्ट राक्षस किये थे नष्ट हनुमान ने।
रावण के सारे खानदान का विनाश किया,
मार ही दिये थे सारे भ्रष्ट हनुमान ने।
सीता का पता लगाया, रावण को मरवाया,
राम के हरे थे सभी कष्ट हनुमान ने।।

शिव भरोस तिवारी 'हमदर्द'

read more
"मित्र"
जो आपकी जिंदगी में सदगुणों की क्यारियाँ बनाये।
वही ब्यक्ति आपके जीवन का सच्चा मित्र कहलाये।
मित्र  का  आचरण  ही  मित्र  को  हृदय  में  बिठाये।
जो  मित्र  नुकसान  पहुचाये वो  मित्र  न  कहलाये।
शिव भरोस तिवारी 'हमदर्द'
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile