Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best खोये Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best खोये Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about खोये की पहचान, खोये की मिठाई, खोये प्यार को कैसे पाये,

  • 44 Followers
  • 228 Stories
    PopularLatestVideo

Maneesh Ji

....................................................... फ़कत तेरी #यादों_में नैनों से #अश्क़ गिरते रहते हैं #दिल तन्हा - #तन्हा होता है हम #खोये - खोये रहते हैं

read more
Read_In_Caption

©Mr. Maneesh ....................................................... 

फ़कत तेरी #यादों_में 
 नैनों से #अश्क़ गिरते रहते हैं 

#दिल तन्हा - #तन्हा होता है 
हम #खोये - खोये रहते हैं

Ajay Shukla

#खोये-खोयेसे Govind Jee jeevesh yadav Kaushik ADGrk DEVENDRA KUMAR Ravindra Kumar Pal #विचार

read more
खोये- खोये दूर यूं सबसे से बैठे हो 
लगता है जरूर नोंक झोंक आज फिर से हुई है। #खोये-खोयेसे Govind Jee jeevesh yadav Kaushik ADGrk DEVENDRA KUMAR Ravindra Kumar Pal

Laxmi Gaur Thapliyal

कहां खोये हुए हो
क्यूं ये पलकें भिगोये हुए हो
हो घिरे किसी की यादों में या
नहीं कई रातों से सोये हुए हो।
  लक्ष्मी #Moon  #रातों #पलकें #खोये #प्रेम #Nojoto #सोये

aman6.1

for you✍️Follow more such stories on @Nojotoapp #writersofinstagram #writeraofindia #shayaris #Poetry #Quote #wordporn #qotd #igwriters #nojotoapp #wordgasm #wordporn #indianwriters #poetsofindia #Stories #storytelling #quoteoftheday #writersofindia #poetrycommunity #igpoets #wordsofwisdom #Love #Thoughts #igwriterclub Niharika reet kaur 😎😘minaक्षी goyल🥰😎 Bhupinder Kaur 🧚‍♀️Ruchika🧚‍♀️ #SUMAN#

read more
Clean India खोये खोये
 लम्हों को आज
 याद हमने कर 
लिया,वो चाहे
 दूर थी करके
 बंद आँखे
 दीदार हमने
 उसका कर 
लिया। for you✍️Follow more such stories on @Nojotoapp
#writersofinstagram #writeraofindia #shayaris #poetry #quote #wordporn #qotd #igwriters #Nojoto #NojotoApp #wordgasm #wordporn #indianwriters #poetsofindia #stories #storytelling #quoteoftheday #writersofindia #poetrycommunity #igpoets #wordsofwisdom #love #thoughts #igwriterclub Niharika reet kaur 😎😘minaक्षी goyल🥰😎 Bhupinder Kaur 🧚‍♀️Ruchika🧚‍♀️  #suman#

Ravi Kamle

ना पूरे घुलते हैं ना आधे रहते हैं..!! तुम बिन तो हम खोये खोये से रहते हैं..!! #Anja 😘

read more
ना पूरे घुलते हैं
     ना आधे रहते हैं..!!
तुम बिन तो हम
       खोये खोये से रहते हैं..!!
#Anja 😘 ना पूरे घुलते हैं
     ना आधे रहते हैं..!!
तुम बिन तो हम
       खोये खोये से रहते हैं..!!
#Anja 😘

kalpi verma

💕💞💕

read more
चलो आज तुम्हें एक बात बताती हूँ,
अपनी ख़ामोश मोहब्बत की कहानी सुनाती हूँ,
उन्हें लगता है कि हम खोये खोये से रहते हैं कहीं,
पर उन्हें कैसे समझायें कि हम उन्हीं में गुम रहते हैं,
जब रखती हूं मैं अपना सर उनके कांधे पर,
वो एहसास प्यार है या कुछ और.... समझ नही पाती हूँ......
वो कहते हैं कि उन्होंने सपने देखें है मेरे साथ के,पर
 क्या बताएं उनके बिना तो अब हमें भी कोई हकीकत नज़र नही आती है,
अक्सर भिगो देते हैं वो मेरा चेहरा पानी से ...कहते हैं मुझे अच्छा लगता है,
उनकी खुशियों की वजह मैं हमेशा बनूँ , मैं तो बस इतना ही चाहती हूँ........ 💕💞💕

chander Bhan

read more
मौसम की तरह तुम किसी की यादें में खोये खोये से लगते हैं...

Madanmohan Thakur (मैत्रेय)

हो तेरी इनायत जो Raaj yadav Vandana Mishra HøT_Bõy_Øm Su Hail

read more
हो तेरी इनायत जो मेरा दिल चैन से रोये,अब तो चैन से रोये,
दे दे तू गर इजाजत तो दिल चैन सोये,अब चैन से सोये!!

इजाजत हो तेरे दिल का अब इवादत करने दे मुझको,
हैं सफर अभी लंबी और बता दे कैसे हम जख्म को ढोये!!

हसर अभी रात बांकी है जज्बात बांकी है और अल्फाज बांकी हैं,
तुम्ही तो कह रहे थे कल हीं हम हैं जब्ज हालात मे खोये!!

खयालो हीं खयालो मे तुमसे मुखातीब हू और उलझा सवालो मे,
मेरे दिल मे तनहाईंयो का मंजङ और कहते हो जज्बात मे खोये!!

अशर दिल मे हुआ दिलवर और हुआ कायल तेरे महेमानवाजी का,
मै धङकता दिल संभाले हूं और कहा तुमने मेरे तो नैन ने रोये!!

हुये हालात ऐसे हैं और जो तुमको अदावत हैं इश्क से मेरी,
फिर तो तेरी इतनी इजाजत हो कि हम हर बात पे रोये!!

हसर जो भी सफर मे हो दिल्लगी की है तो मंजुङ करना हैं,
तुमने तोरा है पथ्थर से मेरी खिङकी अब तो हम बरशात पे रोये!! हो तेरी इनायत जो Raaj yadav  Vandana Mishra  HøT_Bõy_Øm Su Hail

Madanmohan Thakur (मैत्रेय)

वो कहावत है ना कि प्रेम की न तो समीछा हो सकती है ना ही समय के प्रवल प्रहार से हीं समय घवङा सकती हैं,यह प्रेम हीं तो हैं साहेव,इंसान का सबकुछ लुट लेती हैं फिर भी इंसान परम संतोष की अनुभुति करता हैं!! मदन मोहन(मैत्रेय) मिलते नही वो रोज कहते भी कुछ नही, सब्रे हुजुर समझे बस यह मेरा खयाल है!           सायद इन पंक्तियों मे जीवन की गूढता छिपी हुई है,इश्क का मर्ज ऐसा होता हैं जनाब कि कहें क्या हलकी सी आहट पर भी दिल मचल उठता है!लगता है कि चाहतो के समंदर मे बस गोते लगाते रहें,यह इश्क हीं तो हैं साहेव कि

read more
वो कहावत है ना कि प्रेम की न तो समीछा हो सकती है ना ही समय के प्रवल प्रहार से हीं समय घवङा सकती हैं,यह प्रेम हीं तो हैं साहेव,इंसान का सबकुछ लुट लेती हैं फिर भी इंसान परम संतोष की अनुभुति करता हैं!!

मदन मोहन(मैत्रेय)

मिलते नही वो रोज कहते भी कुछ नही,
सब्रे हुजुर समझे बस यह मेरा खयाल है!
          सायद इन पंक्तियों मे जीवन की गूढता छिपी हुई है,इश्क का मर्ज ऐसा होता हैं जनाब कि कहें क्या हलकी सी आहट पर भी दिल मचल उठता है!लगता है कि चाहतो के समंदर मे बस गोते लगाते रहें,यह इश्क हीं तो हैं साहेव कि

Birjesh Singh

good morning

read more
एक अती सुन्दर महिला ने विमान में प्रवेश किया और अपनी सीट की तलाश में नजरें घुमाईं। 

उसने देखा कि उसकी सीट एक ऐसे व्यक्ति के बगल में है। जिसके दोनों ही हाथ नहीं है।

 महिला को उस अपाहिज व्यक्ति के पास बैठने में झिझक हुई। 

उस 'सुंदर' महिला ने एयरहोस्टेस से बोला "मै इस सीट पर सुविधापूर्वक यात्रा नहीं कर पाऊँगी।

 क्योंकि साथ की सीट पर जो व्यक्ति बैठा हुआ है उसके दोनों हाथ नहीं हैं।

" उस सुन्दर महिला ने एयरहोस्टेस से सीट बदलने हेतु आग्रह किया। 

असहज हुई एयरहोस्टेस ने पूछा, "मैम क्या मुझे कारण बता सकती है..?"

'सुंदर' महिला ने जवाब दिया "मैं ऐसे लोगों को पसंद नहीं करती। मैं ऐसे व्यक्ति के पास बैठकर यात्रा नहीं कर पाउंगी।"

दिखने में पढी लिखी और विनम्र प्रतीत होने वाली महिला की यह बात सुनकर एयरहोस्टेस अचंभित हो गई। 

महिला ने एक बार फिर एयरहोस्टेस से जोर देकर कहा कि "मैं उस सीट पर नहीं बैठ सकती। अतः मुझे कोई दूसरी सीट दे दी जाए।"

एयरहोस्टेस ने खाली सीट की तलाश में चारों ओर नजर घुमाई, पर कोई भी सीट खाली नहीं दिखी। 

एयरहोस्टेस ने महिला से कहा कि "मैडम इस इकोनोमी क्लास में कोई सीट खाली नहीं है, किन्तु यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखना हमारा दायित्व है।

 अतः मैं विमान के कप्तान से बात करती हूँ। कृपया तब तक थोडा धैर्य रखें।" ऐसा कहकर होस्टेस कप्तान से बात करने चली गई। 

कुछ समय बाद लोटने के बाद उसने महिला को बताया, "मैडम! आपको जो असुविधा हुई, उसके लिए बहुत खेद है |

 इस पूरे विमान में, केवल एक सीट खाली है और वह प्रथम श्रेणी में है। मैंने हमारी टीम से बात की और हमने एक असाधारण निर्णय लिया। एक यात्री को इकोनॉमी क्लास से प्रथम श्रेणी में भेजने का कार्य हमारी कंपनी के इतिहास में पहली बार हो रहा है।"

'सुंदर' महिला अत्यंत प्रसन्न हो गई, किन्तु इसके पहले कि वह अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करती और एक शब्द भी बोल पाती... 

एयरहोस्टेस उस अपाहिज और दोनों हाथ विहीन व्यक्ति की ओर बढ़ गई और विनम्रता पूर्वक उनसे पूछा 

"सर, क्या आप प्रथम श्रेणी में जा सकेंगे..? क्योंकि हम नहीं चाहते कि आप एक अशिष्ट यात्री के साथ यात्रा कर के परेशान हों।

यह बात सुनकर सभी यात्रियों ने ताली बजाकर इस निर्णय का स्वागत किया। वह अति सुन्दर दिखने वाली महिला तो अब शर्म से नजरें ही नहीं उठा पा रही थी।

तब उस अपाहिज व्यक्ति ने खड़े होकर कहा, 

"मैं एक भूतपूर्व सैनिक हूँ। और मैंने एक ऑपरेशन के दौरान कश्मीर सीमा पर हुए बम विस्फोट में अपने दोनों हाथ खोये थे। 

सबसे पहले, जब मैंने इन देवी जी की चर्चा सुनी, तब मैं सोच रहा था। की मैंने भी किन लोगों की सुरक्षा के लिए अपनी जान जोखिम में डाली और अपने हाथ खोये..? 

लेकिन जब आप सभी की प्रतिक्रिया देखी तो अब अपने आप पर गर्व हो रहा है कि मैंने अपने देश और देशवासियों के लिए अपने दोनों हाथ खोये।"

और इतना कह कर, वह प्रथम श्रेणी में चले गए।

'सुंदर' महिला पूरी तरह से अपमानित होकर सर झुकाए सीट पर बैठ गई।

अगर विचारों में उदारता नहीं है तो ऐसी सुंदरता का कोई मूल्य नहीं है।

मैरे पास ये कहानी आई थी। 

मैंने इसे पढ़ा तो हृदय को छू गई इसलिये पोस्ट कर रहा हूँ। उम्मीद करता हूँ कि आप लोगों भी बहुत पसंद आएगी। 

🇮🇳🇮🇳🙏🏻जय हिन्द🙏🇮🇳🇮🇳 good morning
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile