Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best दिलाती Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best दिलाती Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutदिलाती है, दिलाती गया इसके तेरा, दिलाती,

  • 57 Followers
  • 180 Stories

Ahmad hussain

Priya Singh

पुरानी  यादें आज भी, मेरे पास है जो मुझे तेरे साथ को महसूस कराती है
जो ना हो तो साथ मेरे तो क्या
यादे मुझे तेरा साथ दिलाती है
वो पहली बार तेरा मुझे छूना
और धीरे से मेरे कान में I LOVE YOU  कहना
हर याद मुझे वो बात बताती है।

पुरानी यादें आज भी मुझे मेरे प्यार से मिलती है
जो प्यार तूने कभी मुझसे किया ही नही
हर उस बात को याद दिलाती है
लेकिन मुझे मेरे प्यार की असली मायने सिखाती है।

हर धोखे से बचाती है, ये यादे मुझे ज़िंदा रखती है
हाँ,, पुरानी यादें आज भी मुझे ताकत देती है
मेरे प्यार को मेरे करीब रखती है।।। #puraniyaadein

Anushka Sharma

तस्वीर #worldphotographyday

read more
हर तस्वीर कुछ कहती हैं, 
कुछ यादे कुछ वाद, 
याद दिलाती है, 
कुछ दोस्त पुराने, 
कुछ रिश्ते सुहाने,
 हर सुनहरा पल कैद कर लेती है, 
हर तस्वीर कुछ कहती हैं, 
याद दिलाती है भुला हुआ लम्हा, 
कभी दर्द पुराने कभी साथ पुराने, 
याद दिला जाती है, 
हर लम्हे पुराने, 
क्योंकी... 
हर तस्वीर कुछ कहती हैं! तस्वीर #WorldPhotographyDay

Shivani Sharma

कलाई पर बंधी ये राखी आज भी,  कलाई पर बंधी ये राखी आज भी ,भाई तुझे मेरी याद तो दिलाती होगी। 
तेरे मुंह में घुली मेरे हाथ की बनी मिठाई तुझे मेरे होने का एहसास तो दिलाती होगी ।
हा ,है  तू वतन की रक्षा पर तेनात और है हम एक दूसरे से दूर  मगर, 
भारत माता की रक्षा करते करते, तुझे भी तो कभी बीते हुए रक्षाबंधन की याद सताती होगी । #nojotohindi #rakshabandhan

Dinesh Bhangarh

प्यार में ये दूरी क्यों #Manu #Love #you #Need #Like #Life #Tranding #Live #Nozoto Manu Verma

read more
दूरियां ही नजदीक लाती हैं, दूरियां ही एक दूजे की याद दिलाती हैं, दूर होकर भी कोई करीब है कितना, दूरियां ही इस बात का एहसास दिलाती हैं! प्यार में ये दूरी क्यों
#Manu #love #you #need #like #life #Tranding #live #Nozoto  Manu Verma

POONAM SHARMA

read more
देश की मिट्टी 

देश की मिट्टी ये याद दिलाती है के कभी देश के जवानो ने इसको
 अपने लहू से सींचा होगा ,तब जा के सकून हमारे हिस्से 
मिला है , देश की मिट्टी की सलाम करने से पहले सलाम
 उन वीर जवानो को जो हँसते -हँसते देश पर कुर्वान हो गए .
देश की मिट्टी हर पल ये याद दिलाती रहे , उन देश के सपूतो 
की कहानियां वीर जवान ज्योति इसी तरह जलती रहे ,
देश के जवानों को भूलने न पाये कोई भी ये देश की मिट्टी हर पल 
याद दिलाती है .नाज से सिर को उठा बोलो वंदे मातरम् ये ही तो  
देश की  मिट्टी हर पल पुकारती है ,
न झुकने देना इस माट्टी के गर्व को तुम आओ आज ये कसम खाए मिल 
के देश की  मिट्टी ये ही याद दिलाती है .

POONAM SHARMA

#OpenPoetry

read more
#OpenPoetry देश की मिट्टी 

देश की मिट्टी ये याद दिलाती है के कभी देश के जवानो ने इसको
 अपने लहू से सींचा होगा ,तब जा के सकून हमारे हिस्से 
मिला है , देश की मिट्टी की सलाम करने से पहले सलाम
 उन वीर जवानो को जो हँसते -हँसते देश पर कुर्वान हो गए .
देश की मिट्टी हर पल ये याद दिलाती रहे , उन देश के सपूतो 
की कहानियां वीर जवान ज्योति इसी तरह जलती रहे ,
देश के जवानों को भूलने न पाये कोई भी ये देश की मिट्टी हर पल 
याद दिलाती है .नाज से सिर को उठा बोलो वंदे मातरम् ये ही तो  
देश की  मिट्टी हर पल पुकारती है ,
न झुकने देना इस माट्टी के गर्व को तुम आओ आज ये कसम 
खाए मिल के देश की  मिट्टी ये ही याद दिलाती है . #OpenPoetry

Shubham Pal

#Love #yade #Hindi #Poetry #foryou Sachika Gupta Namita Writer Darpana Singh शिवम् द्विवेदी ( शिवम अधूरा ) Payal Singh

read more
बार बार उसकी याद आती है 
पता नहीं मुझे क्यों सताती है 

में भूलना चाहूं फिर भी ,
मुझे ये याद दिलाती है ,

आज भले ही हम दूर है ,
पर कभी हम करीब थे ,

इसका एहसास दिलाती है ,
बार उसकी याद आती है।

कभी बिना बात के ,
मुस्कान लाती है,

कभी बैठे हो अकेले,
तब आकर रुला जाती है, 

में जितना भूलने की कोशिश करूं ,
उतना मुझे सताती है,

पता नहीं क्यों , 
बार बार उसकी याद आती हैं। #Love #yade #hindi #poetry #foryou  Sachika Gupta Namita Writer Darpana Singh शिवम् द्विवेदी ( शिवम अधूरा )  Payal Singh

अज्ञात प्राणी

मेरे हर दर्द से मुझको

अब निजात दिलाती है 

जो सुकून हमें ये दिन ना दे सका 

वो सुकून हमें अब ये रात दिलाती है 

lovey #midnightThought

priyanka

poetryfeelings

read more
मदहोश शाम
फिर तेरी याद दिलाती है
फिर वही खाली पण
 फिर दिल में  तेरे जाने का  गम 
 रेत के  हातोसें फिसलने जैसा
अक्सर ये शाम कुछ ना कुछ 
याद दिलाती है 
कभी तू या फिर तेरी यादें याद दिलाती है। poetry#feelings
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile