Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best टीचर्स Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best टीचर्स Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about टीचर्स डे shayari, ड्राइंग फॉर टीचर्स डे, लाइंस फॉर टीचर्स डे, वॉर्डिंग फॉर टीचर्स डे, कार्ड्स फॉर टीचर्स डे,

  • 14 Followers
  • 31 Stories
    PopularLatestVideo

Guddu Muneri sikandrabadi

mute video

Insprational Qoute

गुरु पूर्णिमा का उत्सव हम आज मनाये,
कर गुरु का सम्मान,
इस शुभअवसर पर आशीष उनका हम पाये,
गुरु की गाथा हैं महान,
हर युग मे गुरु का हैं प्रथम स्थान,
गुरु की महिमा से आज विश्व कहलाये महान,
इसके बिना हम हैं मूढ़ और अज्ञान,
करता हैं प्रज्वलित दीप का ज्ञान,
करता शुद्ध वाणी का संचार,
लाता हैं जीवन मे नई आशाओं की बहार,
करता हैं उजाला, मिटाता हैं अंधकार,
गुरु ने जीवन मेरा सँवार दिया, 
अक्षर ज्ञान से सजा दिया मेरा संसार,
मैं करती हूँ नतमस्तक उनको बारम्बार,
ये अपनी प्रतिभासम्पन्न बुद्धि से,पत्थर को पारस हैं बनाता
जो जीवन मे भटका हो राह,उसे यह राह बताता,
यही हैं जो राष्ट्रनिर्माता ,जो गढ़ता हैं भविष्यनिर्माता,
इनके बिना तो नरजीवन निरक्षर ही हैं पाता,
मैं आज धन्य हूँ कि मैंने गुरू का साथ पाया,
उनकी गुरुदक्षिणा हेतु आज मैंने उनका सा पेशा अपनाया,
निशा तो धन्य हो गई हे! गुरुवर जो साथ आपका पाया।

निशा कमवाल

🙏🙏🙏🙏गुरु पूर्णिमा की हार्दिक बधाई🙏🙏🙏 #गुरु #teacher #टीचर्स #yqbaba #yqdidi #myquote #mythoughts

rupa prasad

शिक्षक

अनमोल उपहार जीवन का है शिक्षक,
राह दिखाती, हौसला देती, बनाती हमें सशक्त।

होता इसका बहुस्वरूप,
विस्तृत है यह अपने अनूप।

मां ,बंधु ,रिपु ,गुरु यही जाने हम सब
पशु- पक्षी और प्रकृति
भी है इसके झंकृति
घटना ,दैवीय अनुभव, कालचक्र देखो यह तुम सब

पहचान लिए तो बन जाओगे भिक्षुक,
सदा सत्य है हेतु रहोगे इच्छुक।

अनमोल उपहार जीवन का है शिक्षक,
ह्रदय साथ कर लो शीश नतमस्तक।

©rupa prasad #शिक्षक #टीचर्स #Life

Arvind Shukla

mute video

Author Sanjay Kaushik (YouTuber)

स्कूल के दिनों में कुछ शरारती बच्चे होते थे जिनका रोजाना का टारगेट होता था की आज क्या शरारत करनी है। 
दिवाली के दिन सब टीचर्स के लिए बड़ी मुश्किल वाले होते थे। क्योंकि रोज किसी ना किसी टीचर की कुर्सी के नीचे बम फूटता था। उन बच्चों का इतना खौफ था कि शरीफ बच्चे उनका नाम बताने की बजाय टीचर्स की मार खाना पसंद करते थे। 

लेकिन वो जितने शरारती बच्चे थे जब उनको आज देखता हूँ तो या तो  ऑटो चला रहे है या नशा  उन्हें खत्म कर चुका है । 

क्योंकि गुरु और शिक्षक भगवान से भी बढ़कर होता है , उन्हें दुख देने वाला सुखी कैसे रह  सकता है।  
so respect your Guru for Success in Life #Schoollife

s T..😘

read more
मैं इतनी विलक्षण प्रतिभा का छात्र था जिसने टीचर्स डे पर भी टीचर्स से मारखाई थी सभी पीटने वाले गुरुजनोंको शिक्षकदिवस की शुभकामनाएं😊🙏🏻

nisha yaduvanshi

#MereShikshak

read more
आज टीचर्स डे है हमारे गुरु जनो का सबसे खास दिन   हम सभी आज उन्हें विश करते है 
सेलिब्रेट करते है ,सोशल मीडिया में पोस्ट तो जरूर करते हैं 
फिर दूसरे ही दिन से उन्हें फिर से अगल अलग निक  नेम से बुलाते है कॉमेंट करते है मज़ाक उड़ाते है 
अगर हम दिल से उनकी इज्जत नै करते फिर ये टीचर्स डे में इतना ढोंग क्यों करते है 
भले ही सोशल मीडिया में पोस्ट न करे विश भी न करे पर दिल से उनकी इज्जत करे 
उनके द्वारा बताए सही रास्ते पर चले
उनको भले ही टीचर्स डे पर गिफ्ट न दे 
आपकी कामयाबी ही आपका सबसे बड़ा गिफ्ट है #MereShikshak

Prince BaBa

रिस्पेक्ट टीचर्स, 
आप ये कभी नहीं जान पाएंगे कि सजा के नाम पर 

क्लास के बाहर निकाल दिए जाने पर हम कितनी  मस्ती करते थे  
#हैप्पी टीचर्स डे

✓instagram✓avnish_raj9999

मेरे शिक्षक रिस्पेक्ट टीचर्स, 
आप ये कभी नहीं जान पाएंगे कि
सजा के नाम पर 

क्लास के बाहर निकाल दिए 
जाने पर हम कितनी 
मस्ती करते थे.!
थैंक्यू  😇🙏
#हैप्पी टीचर्स डे
😅😅😂😂😂😇😇 
 l

Nirmal Patel

read more
याद करके वो पल ख़ुद में ही मुस्कराए जा  रहा हूँ 
अपने स्कूल की यादों को कुछ ऐसे बयाँ किये जा रहा हूँ 

कभी छुट्टी वाले दिन स्कूल पहुँच जाया करते 
और स्कूल वाले दिन अक़्सर छुट्टी मनाया करते ,

कभी टीचर की स्टिक कभी सीनियर्स से पंगा 
उसके बाद फ़िर बजता था हमपे टीचर्स का डंडा ,

ख़ैर वो डंडा  exam  में भी  बड़ा काम आ  जाता
कितने पढ़े थे questions सबकी याद दिला जाता ,

हर बात में थी मस्ती हर बात में रूठना मनाना था
वो सुनहरा एहसास एकदिन समय से बिखर जाना था ,

कभी समय तो कभी ज़िंदगी सिखा रही है ,
पर अपनेपन की कमी टीचर्स की  याद दिला रही है ,

स्कूल में गुज़रे वो हँसी दिन सबको याद आने हैं 
वो प्यार से भरे पल दिमाग़ से दिल मे उत्तर जाने हैं ।।

  ##Happy teachers day ##            
                                                ----- Nirmal patel
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile