Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best कचरे Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best कचरे Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about कचरे वाला, रेडियोधर्मी कचरे,

  • 20 Followers
  • 86 Stories

Parul Sharma

दीवारें जो सुनती हैं
उगल देती है तितर बितर
भरते है वही जिनके दिमाग
कचरे के डिब्बे हैं

©Parul Sharma #कचरे #दिमाग  #दीवारोंकेकान #कानाफूसी

@thewriterVDS

😍😍😘😘😘💕💕💕💕 #yqdidi #yqbaba #घूमने था चला मैं, बस में #खड़े-खड़े, निकला #जल्दी-जल्दी थी गंध #सड़ी-सड़ी, #गुजरा था ही बस वहाँ से, #पीछे #देखा #रो #सामने #परी #नन्ही #दाएँ #आवाज #कोई #ढेर #मुड़ा #कचरे #बाएँ

read more
घूमने था चला मैं,
बस में खड़े-खड़े,
निकला जल्दी-जल्दी
थी गंध सड़ी-सड़ी,
गुजरा था ही बस वहाँ से,
थी वहाँ कोई रो पड़ी,
पीछे मुड़ा मैं,
देखा बाएँ-दाएँ
सामने से थी आवाज
देखा,
नन्ही सी एक परी,
थी कचरे के ढेर में पड़ी... 😍😍😘😘😘💕💕💕💕
#YQdidi #YQbaba

#घूमने था चला मैं,
बस में #खड़े-खड़े,
निकला #जल्दी-जल्दी
थी गंध #सड़ी-सड़ी,
#गुजरा था ही बस वहाँ से,

सागर पाल

कुछ #लोग #जिधर की #हवा है #उधर #निकल पड़ते है, हालांकि ये #काम #कचरे का होता है ! #विचार

read more
कुछ लोग जिधर की हवा है
उधर निकल पड़ते है,
हालांकि ये काम कचरे का होता है !

©सागर पाल कुछ #लोग #जिधर की #हवा है
#उधर #निकल पड़ते है,
हालांकि ये #काम #कचरे का होता है !

Anil Malviya

#कचरे में फेंकी हुई #रोटी रोज़ ये बयां करती है। 
कि #पेट_भरने के बाद इन्सान अपनी #औकात_भूल जाता है।
🙏#Dont_waste_Food

©Anil Malviya #together

Mukesh Poonia

#गंदगी नजरों में होती है, वरना #कचरा बिन्ने वाले को तो #कचरे में भी #रोटी दिखती है। #विचार

read more
गंदगी नजरों में होती है,
वरना कचरा बिन्ने वाले को तो
कचरे में भी रोटी दिखती है।


...

©Mukesh Poonia #गंदगी नजरों में होती है, वरना #कचरा बिन्ने वाले को तो #कचरे में भी #रोटी दिखती है।

gulam lafz

स्वच्छ भारत  जनाब देश को सिर्फ प्लास्टिक के कचरे से मुक्त कर स्वच्छ नहीं करना,

बलकी देश को आतंकवाद, भ्रष्टाचार, ग़द्दार, नक्सलवाद, देश की तरक्की मे रुकावट बनने वाले लोगो के कचरे से भी मुक्त कर स्वच्छ करना है।
तो बढ़ाओ एक कदम स्वच्छता की और....... #savchbharat #स्वच्छभारत #SwacchBharat

प्रेरक नीर जैन

मेरे संघर्ष की कहानी मिट्टी में जन्मा हूँ ,
मिट्टी में ही बड़ा हुआ ।
कचरे से पेट भरा ,
कचरे में ररहा हूँ ।।
दुनिया ने ठुकराया ,
कचरे ने पनाह दी है ।।।
मेरे संघर्ष की कहानी ,
कुछ ऐसी है हैं ।
जो तुमने कही पढ़ी नही है। #मेरे_संघर्ष_की_कहानी
#कचरा
#मिट्टी
#गरीबी

aman6.1

🌹happy Daughters day🌹😣✍️ i hope log ye lines samjhenge . jo log bete k lalach mai ladkiyon ko kokh mai hi मार देते ye ek usi ladki ki आत्मा की कुछ झलक है जो मैंने लिखी ये में कल पूरी नहीं कर पाया था इसे अभी पूरा किया✍️😣.ये ladki ख़ुदा से पूछ रही उसकी जिंदगी से ऐसा खिलवाड़ क्यों.में इस से ज्यादा नहीं likh पाया its very emotionl😥😓😣😣and plz dont kill baby girls before her birth.ladkiyon ko जीने का अधिकार दीजिये.बेटा बेटी एक ही है दोनों भगवान का रूप🙏लड़कियां भी धरती की तरह है इनको ख़त्म करोगे तो रहोगे #Poetry #Love #Quote #Thoughts #Stories #writersofindia #wordporn #writersofinstagram #quoteoftheday #wordsofwisdom #Shayari #qotd #igwriters #poetrycommunity #wordgasm #storytelling #nojotoapp #shayaris #poetsofindia #igpoets #SUMAN #indianwriters #igwriterclub #writeraofindia

read more
(गुमसुम लड़की)
बेबस लाचार हुए बैठी है ये गुमसुम सी लड़की मर के कई सवाल लिए बैठी है.
जन्म से अंत तक कि कहानी का किये हिसाब बैठी है,बेटे के लालच में क़ातिल परिवार का सितम,कैसे कटी कोख़ में,घबरा के,खुद पे चली कैंची का हिसाब किये बैठी है.
लिए जी रही थी कोख़ में जो हसीन दुनिया के ख्वाब,ये लिए उन सपनों की राख बैठी है.
रोशन चाँद सा चमकना चाहती थी जो,घनी काली रात सा अंधेरा किये खाक बैठी है.
जो खुद साफ करना चाहती थी दुनिया से नफ़रत,देख ख़ुदा वो ख़ुद कोख़ से ही साफ़ हुए बैठी है.
ना रहा इसका कोई अपना जो माँ थी वही कलयुग का शैतान हुए बैठी है.कहे बाप किसको ये जो था बाप वही फेंक आया कचरे पे,देख आँखे खोल ख़ुदा आज ये कचरे के ढेर पे हुए लाश बैठी है,गुमसुम सी लड़की आज बडी उदास बैठी है.
खा रहे कटा फटा जिस्म जानवर इसका किसलिए ये तेरे है शमशान कब्रिस्तान,आज तो तेरी भी इंसानियत जल दफ़न हुए बैठी है.
ना आया फेंकने वाले को रेहम ना आया तुझे रेहम ये तेरे होने पे ही स्वाल लिये बैठी है।
पूछती है खुदा से तेरे नरक में ही दे देता जगह क्यूं मेरी रूह इन भेड़ियों के लालच का बन शिकार बैठी है.
तुं तो कहता रहा नही जला सकता कोई रूह,देख मेरे पास आ के कितने मेरी रूह आग के अंगार लिए बैठी है. 🌹happy Daughters day🌹😣✍️
i hope log ye lines samjhenge . jo log bete k lalach mai ladkiyon ko kokh mai hi मार देते ye ek usi ladki ki आत्मा की कुछ झलक है जो मैंने लिखी ये में कल पूरी नहीं कर पाया था इसे अभी पूरा किया✍️😣.ये ladki  ख़ुदा से पूछ रही उसकी जिंदगी से ऐसा खिलवाड़ क्यों.में इस से ज्यादा नहीं likh पाया its very emotionl😥😓😣😣and plz dont kill baby girls before her birth.ladkiyon ko जीने का अधिकार दीजिये.बेटा बेटी एक ही है दोनों भगवान का रूप🙏लड़कियां भी धरती की तरह है इनको ख़त्म करोगे तो रहोगे

Amit Kumar SuGAm'Megh'💔

यारी अपनी बराबर वालों से... nojoto#nojotohindi#Shayari#Yaari#Garibi

read more
यार वो अपना ये कैसी यारी हमारी

एक बच्चा जब चुन-चुन कर कचरे में अपनी जिंदगी उठाता है
बिस्तर पर सोने के बजाय वहीं कचरे में सो जाता है
भूख लगे तो उसी से खाकर, उसको ही घर बतलाता है
मेरे जैसा जब कोई यह सब देख ,ना सह पाता है
उस के पक्ष में तब वह  कलम को हथियार बना उठाता है यारी अपनी बराबर वालों से...
#nojoto#nojotohindi#shayari#yaari#garibi

आशिषेंद्र अग्रहरी

क्यूँ कोई नहि समझता यहाँ अमीर फ़ेकता है रोटी के टूकड़े,और ग़रीब एक-एक दाने को तरसता है ये इंडिया है साहब यहाँ ऐसा ही होता है क्यूँ कोई नहि समझता यहाँ हाइली एजुकेटेड अनपडड् फेंकते है सड़कों पर कचरे,और एक बिन पढ़ा लिखा हुआ उसी कचरे को बीनता है ये इंडिया है साहब यहाँ ऐसा ही होता है क्यूँ कोई नहि समझता दे आते है मूह माँगी क़ीमत ऊँची दूकनो पे ,पर देना पड़े ग़रीब को तो मोल भाव करते है

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile