Find the Best Khaki Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutmohbbt name he kiska suru kha se hoti he shayari video download hd kre, kha chale gye tum shayri in hindi 0, my name is khan, supurd e khak meaning in hindi, kha as a name,
Deepanjali Patel (DAMS)
स्कूल यूनिफार्म से लेकर खाकी वर्दी पाने तक के इस सफर में, न जाने पल-पल में बदलते कितने नजरियों को मैंने झेला है। स्लेट से लेकर पुलिस चौकी की मेज पर बैठकर रपट लिखने तक, कितने अपनों को गैर, गैरों को अपना बनते देखा है।। ©Deepanjali Patel (DAMS) #imagesourcepinterest #Pinterest #Vardi #Khaki #Life
#imagesourcepinterest #Pinterest #Vardi #Khaki Life
read moreAurangzeb Khan
कभी खुद की मसरूफियत से फारिग हो तो पुलिस वालों का भी जिक्र कर लेना जो आपके लिए हर वक्त फिक्रमंद रहते हैं हो सके तो कभी उनकी भी फिक्र कर लेना ©Aurangzeb Khan #khaki
Mr_Aditya Bhardwaj
कब तक फैलाते रहोगे यू ही नफरत, अब सबके बीच बाटों ना प्यार को, ठोक देंगें कट्टा कापर में बोल के, काहे बदनाम करते हो मेरे बिहार को।। ©Aditya Bhardwaj #bihar #Khaki #Motivational #thought
#bihar #Khaki #Motivational #thought
read moreAshish Deshmukh
खाकी राते जाग जिन सितारो को, कांधे पर उतारा है... खाक की है चमक उसमें, खाक का ही तारा है... खाक ही है वजूद हमारा, खाक ही है गंतव्य भी... खाकी की आन में, खाक हो जाना कर्तव्य भी... खाक हमारी धडकन में, है एल्गार लगाती मुंडो में... खाक बढते कदमों में, खाक फडकती भुजदंडो में... खाक से ही बना हुआ मैं, खाक से ही लिपटा हू... पुनः पुनः खाक होने, मां के आंचल में सिमटा हू... ©Ashish Deshmukh #खाकी #वर्दी #खाकीवर्दी #Khaki #Police #defence #Defense #InspireThroughWriting
Dr. Sonam Rajput
खाकी कभी प्यार के तो कभी गाली के बोल सुनाते हो, इंसान हो तो इतनी जल्दी कैसे बदल जाते हो, कभी तो कहते हो कि खाकी हमें बचाती है, और कभी कहते हो कि खाकी हमें रुलाती है, जब हम नहीं बदलते सर्दी या गर्मी में, तो तुम इतनी जल्दी कैसे बदल जाते हो, कभी तो पूजते हो खाकी को और कभी, उसी खाकी पर हथियार चलाते हो, चोर, डाकू, मर्डरर, रेपिस्ट को जन्म तुम देते हो, और जब हम बचाने की कोशिश करते है तो हम पर ही ताने कस्ते हो, चोरों को पकड़ नहीं पाते, रिश्वत लेते है, चोर है खाकी वाले, कितनी आसानी से कह जाते हो, कभी अपनी भी गलती को समझो, तुम खुद कितनी बार झूठ बोल जाते है, खाकी को कितनी आसानी से भ्रस्ट बताते हो, जैसे खुद तो सच्चे मार्ग को अपनाते हो, कभी रात भर जाग कर देखो कितनी बार झपकोगे, और खाकी जो सिर्फ तुम्हारे लिए जगती है, उसे ताना शाही दिखाते हो.... शर्म खाकी पे करने से पहले खुदपे शर्म करो, अपने गिरेबान में झाकों पहले, फिर दूसरों पर ऊँगली करो, 2मिनट. की धूप तो बर्दास्त कर नहीं पाते हो, और खाकी पर कामचोरी का आरोप लगाते हो.... कहना आसान और करना बड़ा मुश्किल होता है, हमारा दिल भी रोता है जब कोई नागरिक चोटिल होता है, हम आंसुयों को अन्दर ही बहाते है, सबके लिए है सोचना इसिलए जज्बात नहीं दिखाते है, रिश्ता ना होते हुए भी हर फर्ज़ निभाते है, वक्त आने पर किसी के भाई तो किसी के बेटे बन जाते है हर फर्ज़ इस खाकी का अपने दिल से निभाते है, झूठे तो तुम्हारे रिश्ते है जो वक्त ख़राब होने पर अपनों का साथ छोड़ जाते हो....... जय हिन्द, जय खाकी 🇮🇳 - सोनम राजपूत ©DrSonam police man #Policeman #Police #Khaki #zindagikerang
police man #Policeman #Police #Khaki #zindagikerang
read moreRahul Sharma
Rahul Sharma