Find the Best बटवारा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutबटवारा फिल्म के गाने, भाइयों का बटवारा, बटवारा meaning in english, बटवारा नामा फॉर्मेट इन हिंदी, बटवारा फिल्म,
नि:शब्द अमित शर्मा
बड़ो की झूठी तक़रार ने घर में दीवार खींच दी, कभी आँगन तो कभी मैं, उनकी होशियारी को देखता हूँ ©नि:शब्द अमित शर्मा #बटवारा
प्रमोद मिश्र "भागलपुरी"
अगर "भूल" नहीं हुई होती विश्व भारत के मुठ्ठी में होती चाँद और सूरज साथ होते "नफ़रते" क्या ख़ाक होते ©अनुषी का पिटारा.. #nightsky #बटवारा #अनुषी_का_पिटारा
#nightsky #बटवारा #अनुषी_का_पिटारा
read moreDr Mahesh Kumar White
मेरे घर के बीचों बीच ये कमबख्त खड़ी हो गई है। बटवारे की दीवार बरामदे की बहुत बड़ी हो गई है।। ©Dr Mahesh Kumar White #बटवारा
Abundance
#उची जातियाँ #ब्राह्मण #राजपूत#वैश्य #शूद्र विभाजन इतना ही नहीं है जातियों का इन चारो में भी कितने विभाजन शामिल है सवाल उठा ब्राह्मण में ऊंचा कौन क्षत्रिय में ऊंचा कौन...... वैश्य.. शूद्र में ऊंचा कौन हर जाति के अंदर विभाजन.... #4भाई चारो में संपत्ति बटवारा #चाँद (हिन्दू का अलग (करवाचौथ ), मुस्लिम का अलग (ईद का चाँद )) #ग़ज़ल ओर कविता का बटवारा इन्ही बटवारो पर......... कमरा, आँगन, बर्तन बाट लिया ये कोर्ट कचहरी में सब लोग भटक गए जज ने कहाँ वाह भाई आप सभी इतने हिस्सों में बट गए फैसला :------ इंसानियत जिसके हिस्से आयी वही जीत गया बटवारा... ©Mallika #बटवारा#विभाजन quotes #fog
sukhwant kumar "Saकेत"
बंटवारा कर लिया मैंने अपनी अच्छाईयों से , बात बस इतनी सी थी किस काम की हो तुम जब किसी को नजर ही नहीं आती ! तुम्हारी तरफ़दारी करते करते थक गया हुं मैं , हर ओट, हर कोने में तुम हो फिर भी अच्छा क्यों नहीं हुं मैं ? एक बार को तो कोई आए और मुस्काए कहे अच्छे हो तुम क्या इतना हक नहीं मेरा ? तुम्हारे साथ चलते चलते नजाने कितनी बुराईयों को नजंदाज किया है मैंने, जैसी भी है कमबख्त हर बार मेरा साथ तो वहीं निभाती है, हर बार कोई ना कोई याद दिला ही देता है कि बुरे हो तुम, बोलो अच्छाई क्या करूं मैं तुम्हारा? परछाई बन कर कब तक चलूंगा मैं , थोड़ा दर्द बुरा होने का और सह लूंगा मैं , बस एक इत्मीनान तो होगा बुरा ही तो हूं मैं। तब से मैं और बुराई एक साथ रहते हैं ! बिलकुल बेपर्दा ! ©sukhwant kumar Saket #Hopeless #बटवारा😢😢😢 #बटवारा #अच्छा #बुरा #सब #मैं #अकेला
Sushma Sonu Thakur
जाने ये इंसान किस ओर जा रहा है जाने क्यों बांट लिया इंसान ने खुद को कभी धर्म के नाम पर तो कभी मज़हब के नाम पर खुद ही इस बवंडर में फंसता जा रहा है जाने ये इंसान किस ओर जा रहा है क्यो आज लोगों में इंसानियत मर गई क्यो आज इंसानियत से ज्यादा लोग अपने जातिवाद और रूढ़िवाद के विवादो में उलझता जा रहा है पूरी दुनिया मे एक इंसानियत का रिश्ता ही सर्वप्रथम और सर्वोत्तम बताया गया है मगर आज का दौर इतना बदल गया है कि लोग अपने अहंकार रूपी स्वभाव को तवज्जो देने लगा है ईश्वर ने तो धरती पर इंसान ही बनाया था और धर्म इंसानियत। मगर आज हर जगह वाद विवाद बढ़ता जा रहा है हो चाहे वो राम-मंदिर या मस्ज़िद इंसान अपना ही अस्तित्व खत्म करता जा रहा है इंसान अपने ही विनाश की ओर बढ़ता जा रहा है। #nojotohindi #nojotopoem #nojotoquotes #nojotolines #धर्म #मज़हब #बटवारा #ज़िन्दगी #इंसानियत #विनाश #पतन #अग्रसर #भूलकर #खुदा #sushmathakur
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited