Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best बदगुमानी Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best बदगुमानी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about बदगुमानी का हिंदी में अर्थ, बदगुमानी शब्द का अर्थ, बदगुमानी का अर्थ, बदगुमानी पर शायरी, बदगुमानी meaning in hindi,

  • 8 Followers
  • 13 Stories

Kuldeep Shrivastava

बस एक छोटी सी बदगुमानी ने आशियां जला
                          दिया है 💧
बस जरा सी हवा चली तो चिराग- ए- दिल क्यु
                      बुझा दिया है 💧

©Kuldeep Shrivastava  #बदगुमानी

कलम की दुनिया

ये बदगुमानी तेरी खाक हो जायेगी
तेरी हड्डियाँ भी मेरी ही तरह राख हो जायेंगी

©कलम की दुनिया #बदगुमानी

DILBAG.J.KHAN { دلباغ.جے.خان }

*" ذرا سی بدگُمانی پہ مُحبت رُوٹھ جاتی ہے*💔 🖤🥀

©DILBAG J KHAN #बदगुमानी

Death_Lover

जब इश्क़ हो ही गया है 'बदगुमानी' से, तो गुमान में क्यों मरे हम
"हिमांश" जब ज़िन्दगी है ज़िंदादिली का काम, तो कब्रिस्तान में क्यों सड़े हम॥

©Himanshu Tomar #बदगुमानी #ज़िंदादिली #क़ब्रिस्तान #ज़िन्दगी #गुमान #इश्क़ 

#lifeafterdeath

Qalb

बिछड़ने का वह पहले से इरादा कर चुका था

उसे मेरी तरफ से बदगुमानी चाहिये थी #बदगुमानी

Aditya Kaushik

--बदगुमानी(शक़, distrustfulness) --मुफ़लिस( ग़रीब, Poor) कुछ बातों पर रुला दिया कुछ एक पर हंसा दिया वो सौदागर ज़ालिम ही था मेरे घर का सौदा करा दिया #Shayari #kavita #nazm #urdushayari #sheroshayari #विचार #rubai #Bandh #nasr

read more
कुछ बातों पर रुला दिया
कुछ एक पर हंसा दिया
वो सौदागर ज़ालिम ही था 
मेरे घर का सौदा करा दिया

था मीठा-मीठा सा ज़हर
प्यार कह कर पिला दिया
कुछ रोज़ तुझसे बातें की
इक रोज़ उसने मना लिया

कुछ बदगुमानी थी तेरी
कुछ इश्क़ मेरा लाचार सा
मेरी मोहब्बत का भी पर
क्या खूब किस्सा बना दिया

रूहों का वो सिलसिला
जो था तेरे मेरे दरमियाँ
क्यों वो करीब आया तो
ये शख़्स तूने भुला दिया

मैं तो मुफ़लिस था ही पर
मेरा इश्क़ भी फ़ीका ही था
मेरी क़ुरबतों का हर निशां
दो चार दिन में मिटा दिया --बदगुमानी(शक़, distrustfulness)
--मुफ़लिस( ग़रीब, Poor)

कुछ बातों पर रुला दिया
कुछ एक पर हंसा दिया
वो सौदागर ज़ालिम ही था 
मेरे घर का सौदा करा दिया

लाला आकाश श्रीवास्तव

read more
वो कहती है सुनो जाना, मोहब्बत मोम का घर है,
तपिश ये बदगुमानी की, कहीं पिघला ना दे इसको||

मैं कहता हूँ के जिस दिल में, ज़रा भी बदगुमानी हो,
वहां कुछ और हो तो हो, मोहब्बत हो नहीं सकती||

वो कहती है, "सदा ऐसे ही, क्या तुम मुझको चाहोगे?
कि मैं इसमें कमी बिलकुल ग़वारा कर नहीं सकती||"

मैं कहता हूँ "मोहब्बत क्या है, ये तुमने सिखाया है,
मुझे तुमसे मोहब्बत के, सिवा कुछ भी नहीं आता|"


वो कहती है जुदाई से बहुत डरता है मेरा दिल,
के ख़ुद को तुमसे हट कर देखना, मुमकिन नहीं है अब||


मैं कहता हूँ यही खद्से बहुत मुझको सताते हैं,
मगर सच है मोहब्बत में जुदाई साथ चलती है||


वो कहती है बताओ क्या, मेरे बिन जी सकोगे तुम?
मेरी बातें, मेरी यादें, मेरी आँखें भुला दोगे?

मैं कहता हूँ कभी इस बात पर सोचा नहीं मैंने,
अगर इक पल को भी सोचूं तो, सांसें रुकने लगती हैं||


वो कहती है तुम्हे मुझसे मोहब्बत इस क़दर क्यूँ है?
कि मैं इक आम से लड़की, तुम्हे क्यूँ ख़ास लगती हूँ?


मैं कहता हूँ कभी ख़ुद को, मेरी आँखों से तुम देखो,
मेरी दीवानगी क्यूँ है, ये ख़ुद ही जान जाओगी||



वो कहती है मुझे वारफ्तगी से देखते क्यूँ हो?
के मैं ख़ुद को बहुत ही कीमती महसूस करती हूँ||


मैं कहता हूँ मता-ए-जाँ, बहुत अनमोल होती है,
तुम्हें जब देखता हूँ, ज़िन्दगी महसूस करता हूँ||


वो कहती है मुझे अलफ़ाज़ के जुगुनू नहीं मिलते,
तुम्हें बतला सकूँ, दिल में, मेरे कितनी मोहब्बत है||


मैं कहता हूँ मोहब्बत तो निगाहों से छलकती है,
तुम्हारी ख़ामोशी मुझसे, तुम्हारी बात करती है||


वो कहती है बताओ ना, किसे खोने से डरते हो?
बताओ कौन है वो, जिसको ये मौसम बुलाते हैं?

मैं कहता हूँ ये मेरी शायरी है आइना दिल का,
ज़रा देखो बताओ क्या तुम्हें इसमें नज़र आया?


वो कहती है के आतिफ़ जी, बहुत बातें बनाते हो,
मगर सच है कि ये बातें बहुत ही शाद रखती हैं||

मैं कहता हूँ ये सब बातें, फ़साने इक बहाना हैं, 
के पल कुछ जिंदगानी के, तुम्हारे साथ कट जायें||

फिर उसके बाद ख़ामोशी का, दिलकश रक्स होता है,

निगाहें बोलती हैं और लब खामोश रहते हैं| #NojotoQuote


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile