Find the Best कलियाँ Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutकलियाँ का अर्थ, कलियाँ meaning in english, कलियाँ,
vishwadeepak
#romance #My_inspirational_voice #कलियाँ बिखर गईं तेरे पाओं में, जब बगिया में तूने रखा कदम, नदियाँ गगन पवन के झोंकों में, तेरी खुशबू समा रही है सनम, अजब गजब सा नज़ारा है दिन में, जैसे सुबह की ताज़गी और रात की चांदनी चमाचम,
read morevishwadeepak
कलियाँ बिखर गईं तेरे पाओं में, जब बगिया में तूने रखा कदम, नदियाँ गगन पवन के झोंकों में, तेरी खुशबू समा रही है सनम, अजब गजब सा नज़ारा है दिन में, जैसे सुबह की ताज़गी और रात की चांदनी चमाचम, तेरे हुस्न की दीवानी दुनिया में, मुझे हो रहा ये कैसा भरम, कोई तो बता दे क्या राज है इसमें, या देखूँ इसमें ऊपर वाले का करम, दिल से फरियाद करेंगे तुझे पाने में, मैं भी दीवाना बन जाऊंगा तेरी कसम, कलियाँ बिखर गईं तेरे पाओं में, जब बगिया में तूने रखा कदम..... ©Deepak Chaurasia #कलियाँ बिखर गईं तेरे पाओं में, जब बगिया में तूने रखा कदम, नदियाँ गगन पवन के झोंकों में, तेरी खुशबू समा रही है सनम, अजब गजब सा नज़ारा है दिन में, जैसे सुबह की ताज़गी और रात की चांदनी चमाचम, तेरे हुस्न की दीवानी दुनिया में,
#कलियाँ बिखर गईं तेरे पाओं में, जब बगिया में तूने रखा कदम, नदियाँ गगन पवन के झोंकों में, तेरी खुशबू समा रही है सनम, अजब गजब सा नज़ारा है दिन में, जैसे सुबह की ताज़गी और रात की चांदनी चमाचम, तेरे हुस्न की दीवानी दुनिया में,
read more"निश्छल किसलय" (KISALAY KRISHNAVANSHI)
दिल फटता है कलम रूकती है फूलों की ऐसी विदाई पर , हमने तो अपना सब कुछ दे डाला तरस आता है उनकी रुसवाई पर , बातें वही पुरानी अब तक अब कुछ अच्छा करके देखेंगे तुम तो अपना(वोट ) दे चुके हो हम तुम्हे अगले चुनाव में देखेंगे आज देखे और देखते रह गए फूलों की कोई परवाह न की , मां की सूनी कोख न देखी बाप की बेबसी की परवाह न की , गुलिस्तां को सँवारने चले है फूल बिना ये गुलशन कैसा कलियाँ सिसक सिसक के रूठी बिना बहार ये चमन कैसा देखा पतझर हमने पहले भी पर पत्ते गिरते थे पुराने वाले चमन सूना और बागबाँ रोता है ये वो फूल थे चमन महकाने वाले सब कुछ होता रहा गुलशन में माली की ख़ामोशी कुछ ऐसी है न हलचल हुई न उसकी नींद टूटी ये उसकी मदहोशी अब कैसी है फूलों की ज़रूरत न माली को है पर दरख्तों की हालत अब कौन सुने जिसकी कलियाँ सुखी, फूल गिरे अब सूखे फूल को कौन चुने सुना मौसम वैज्ञानिक रहते है तेरे कुनबे में क्यों इस अंधड़ को वो पहचान न पाए हो रहा अब ये क्यों गुलशन सूना राजनीति की तरह क्यों जान न पाए ©️किसलय कृष्णवंशी "निश्छल"
KUNDAN KUNJ
........ *मुस्कुराती कलियाँ *........ लताओं पर खिली ये रंग बिरंगी सी कलियाँ, खुशबु से महका रही सारे शबनम की गलियाँ। झूम रही है उनपर खुशी से भृंग और तितलियाँ, इसअद्भुत नजारे को कैद कर रही है बिजलियाँ।। ##love and affection
##Love and affection
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited