Find the Best घिस Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutघिस्सा meaning in hindi, नाखून घिसने के फायदे, घिसाव का मतलब, घिसावट का मतलब, घिसावट का अर्थ,
jayanti Shailendra bajpai
ज़िद है आगे बढ़ने की हर तूफाँ से लड़ने की अब चाहे पथरीली राहें हों तूफाँ भी खोले बाहें हों मुश्किल से अब न डरना है ज़िद है कि आगे बढ़ना है कोमल पंख की मैं चिड़िया तो क्या मोम की मैं गुड़िया अब नील गगन में उड़ना है ज़िद है कि आगे बढ़ना है तप-तप कर ही सोना कुंदन बनता घिस-घिस कर तो माथे का चंदन बनता संघर्ष मुझे भी करना है ज़िद है कि आगे बढ़ना है #ज़िदहैकिआगेबढनाहै
Dr.Laxmi Kant trivedi (lucky)
सुना है समुंदर को भी गुमान आया है, मेरी कश्ती ले चलो उधर जिधर तूफान अया है, मैंने भी खुद को घिस घिस कर चट्टान बनाया है, मेरी कश्ती.... आत्म विश्वास
आत्म विश्वास
read moreRooh_Lost_Soul
अधूरी ख़्वाहिश कैसे मिलाऊ नजरे तुझसे मेरे बच्चे, सोचा था इस बार तेरे फटे जूते बदल दूंगा।। पर मेरी छोटी सी महिने भर की तन्ख्वाह ना जाने क्युं इस सर्द रातो सी ठिठुर गई, तेरी नन्ही ख्वाहिश को पूरा करने से पहले ही दादी की दवाई,तो गुड्डी की फटी फ्रॉक मे ही बिखर गई। । कैसे मिलाऊ ये नजरें तुझसे मेरे बच्चे,
कैसे मिलाऊ नजरे तुझसे मेरे बच्चे, सोचा था इस बार तेरे फटे जूते बदल दूंगा।। पर मेरी छोटी सी महिने भर की तन्ख्वाह ना जाने क्युं इस सर्द रातो सी ठिठुर गई, तेरी नन्ही ख्वाहिश को पूरा करने से पहले ही दादी की दवाई,तो गुड्डी की फटी फ्रॉक मे ही बिखर गई। । कैसे मिलाऊ ये नजरें तुझसे मेरे बच्चे,
read moreNC
चमक दमक ढोल नगाड़े हल्के नहीं रंग लो गाढ़े सोना, चांदी ,मोती ,हीरे आगे वही जो दहाड़े वस्त्र आभूषण शानो शौकत किसकी हिम्मत उसको रोकत घिस घिस एड़ी करते मेहनत दो रोटी है जिनकी किस्मत आसमान तक महल बनावें फसलें जिनके हाथों उपजत क्या मिलती है उनको कीमत ?? #nojotohindi#keemat#poetry#thoughts
#nojotohindi#keemat#Poetry#Thoughts
read moreHardik Khare
बस्ती बस्ती घोर उदासी परबत परबत खालीपन मन हीरा बेमोल लुट गया घिस घिस रीता तन चंदन इस धरती से उस अंबर तक, दो ही चीज़ ग़ज़ब की हैं एक तो तेरा भोलापन है, एक मेरा दीवानापन #NojotoQuote
Alok Kumar Shukla
इश्क इश्क न रहे इक रोज़ SSC का exam हो जाए जिन्हें हम चाहते हरपल चाहत की नजरों से कभी उनकी भी चाहतों का पर्चा लीक हो जाए। मुहब्बत तो होते होते हो ही जाएगी चचाजी विधायक है हमारे.. देख लो शायद कोई जुगाड़ हो जाए।
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited