Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best लांछन Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best लांछन Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about लांछन का अर्थ, लांछन का मतलब, लांछन meaning in hindi, लांछन in english, लांछन meaning,

  • 5 Followers
  • 5 Stories
    PopularLatestVideo

Srashti kakodiya..

कितना आसान होता है एक स्त्री को दिलासा देना उसे समझाना
कि बच्चों की खातिर ही सही...
इस रिश्ते को एक मौका दिया जाए,समझौता कर लिया जाए!
माँ तो क्या से क्या नहीं कर जाती अपने बच्चों केे लिए!
ऐसा नहीं कि मुझे मेरे बच्चों कि परवाह नही है!
चलो में एक नई शुरुआत कर भी दूँ,
तो बताओ जो इतने दिनों तक मेरे दिल पर गुज़री है,
भला उसकी भरपाई कैसे करोगे तुम,
बिना गलती के बेवजह के जो आरोप लगाऐ तुमने
 उन्हें कैसे मिटाओगे तुम,मेरे रोने पर मेरे गिड़गिड़ाने पर,
तुम जो हंस रहे थे मेरे हालात पर उसे कैसे बदल पाओगे तुम,
मेरे आँसूओ को ढोंग कहा तुमने,मैं जो बिलख रही थी तुम्हारे सामने,
तो मुझे ज़िन्दा लाश कहा तुमने,मुझे तकलीफ और परेशानी में देख
 क्यों ख़ामोश रहे तुम, तुम्हारे शब्द तो शायद भुला भी दूँगी! 
पर लहजा कैसे भुला पाऊंगी मैं! 
चलो मैं मान भी लूँ वक़्त केे साथ सब ठीक हो जायेगा...
पर मेरे चरित्र पर जो लांछन लगाया है तुमने उसे भला कैसे मिटा पाओगे तुम....
चलो अब रहने ही दो क्या ही साथ निभाओगे तुम!!

©Srashti kakodiya.. #Exploration#समझौता#लांछन#nojotohindi

Juhi Grover

Thanks for poking me sis Ek paheli तुझ पे हमदर्दी दिखाई मैंने, तूने मुझे कसूरवार ठहराया, मैंने ज़रा तुझे अपनापन दिखाया, तुम ने मुझे चरित्रहीन बताया। वाह रे पुरुष तेरी कैसी माया, #yqdidi #yqhindi #yqquotes #लांछन #पैदाइश #bestyqhindiquotes

read more
तुझ पे हमदर्दी दिखाई मैंने,
तूने मुझे कसूरवार ठहराया,
मैंने ज़रा तुझे अपनापन दिखाया,
तुम ने मुझे चरित्रहीन बताया।

वाह रे पुरुष तेरी कैसी माया,
स्त्री के लिए न धूप, न छाया,
बस अपना राग अलापते रहो,
न माने तो हर बार इल्ज़ाम लगाया।

पैरों की जूती समझते आये हो,
बस मनमर्ज़ी करते आये हो,
बेइज्ज़त कर दिया स्त्री सम्मान को,
आँख का पानी किसे दिखाये वो।

ज़्यादा हितैषी तुम बने फिरते हो,
बताओ तुमने सब सही ही किया हो,
क्या तुम भगवान् से भी ऊपर हो,
कि हर बार प्रमाण की ही जरूरत हो।

पछतावा भी हो गया हो तो क्या,
आज नहीं तो कल फिर दोहराओगे,
आदत है जो तुम्हारी पैदाइश से,
तो क्या माफी माँगने से छूट जाओगे।

ज़िन्दगी का हर पल ज़रूरी है जैसे,
स्त्री पुरुष का साथ ज़रूरी है वैसे,
जब तक लांछन लगाओगे एक दूसरे पर,
क्या ज़िन्दगी काट पाओगे उम्र भर।

आयु कितनी भी हो जाये,
जीवन चक्र तो चलते ही जाना है,
क्यों न फिर हँसी खुशी जीवन बितायें,
आखिर साथ तो ताउम्र निभाना है।  Thanks for poking me sis Ek paheli

तुझ पे हमदर्दी दिखाई मैंने,
तूने मुझे कसूरवार ठहराया,
मैंने ज़रा तुझे अपनापन दिखाया,
तुम ने मुझे चरित्रहीन बताया।

वाह रे पुरुष तेरी कैसी माया,

Rakhi Jain

किसी पर लांछन लगाना बहुत ही आसान है 
मुश्किल तो किसी के हालातों को समझना है 

 #लांछन #हालात

Jyotshna Rani Sahoo

लोगों ने मुझे खूब खरी खोटी सुनाई मुझ पर लांछन पे लांछन लगा फिर भी में टूटी नहीं क्यूं की तुम मेरे साथ 
थे ।तुम्हारा विश्वास मेरे हिम्मत था ।में उस दिन तार तार हो गई जिस दिन तुम्हारे आखों में शक के झलक दिखा था। #शक #लांछन #yababa #yqquotes

Abhishek Sharma

mr_1 nojoto pic photo love antrmn vairagi simple chand thought poem thoughts Pooja Udeshi करिश्मा राठौर Supriya Pandey Nisha Singh

read more
मोहताज नहीं मैं तुम्हारी, झूठी-मूठी प्रशंसा का
ना ही मैं तुमसे मीठे वचनों की आस लगाता हूँ
मेरे विचार हैँ मेरा प्रतिबिम्ब, जिनपर मैं हर्षाता हूँ
सत्य बोलकर भविष्य निर्धारण से, कभी नहीं इतराता हूँ
कलम,विचार, कागज सब हैँ,उनको अपना मीत बनाता हूँ
मैं अपने ही अंतर्मन को अपने गीत सुनाता हूँ

फर्क नहीं पड़ता मुझको, दुनिया के आडंबर से
ना ही किसी के कहने पर मैं अपनी राह बनाता हूँ
अपनी मंजिल की मार्ग प्रशस्ति खुद करता हूँ
रंगबाज जो छुपे हुए, उन चेहरों की पुष्टि करता हूँ
असत्यता का साथ छोड़कर, वास्तविकता अपनाता हूँ
मैं अपने ही अंतर्मन को अपने गीत सुनाता हूँ

तुम चाँद सही पर, मैं स्वछंद गगन का तारा हूँ
ना रौशनी मेरी ज्यादा है, ना बजूद मेरा है स्थायी
स्थायित्व के इस गंठ जोड़ से खुद को दूर भगाता हूँ
तुम चाँद हो फिर भी लगे लांछन, मैं बिन लांछन रह जाता हूँ 
लांछन विहीन तारा बनना, इस भाग्य पर मैं इठलाता हूँ
मैं अपने ही अंतर्मन को अपने गीत सुनाता हूँ #mr_1 #nojoto #pic #photo #love #antrmn #vairagi #simple #chand #thought #poem #thoughts Pooja Udeshi करिश्मा राठौर Supriya Pandey Nisha Singh


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile