Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best Manhoosh Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best Manhoosh Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutmanhoos meaning in hindi, manhoos in hindi, manhoos meaning in english, manhoos in english, manhoos meaning in telugu,

  • 1 Followers
  • 1 Stories

Consciously Unconscious

#Manhoosh आज एक महिला की मृत्यु हो गई घर के पास अपने बच्चे को जन्म देते ही..... लोग आकर उस बच्चे के बारे में कहते हैं ये मनहूश है। आज हमारे देश है शादी के बाद अगर पति का इंतकाल हो तो महिला मनहूश हो जाती है.. लिखे बिना रहा नहीं गया.. ये बातें हृदय भेद रही थी इसलिए यहां अपने परिवार के करीब आ गए अच्छा अब चलते हैं... stay blessed परिवार

read more
तुम्हें आता नहीं हंसना तुम हमारी दुनिया के नहीं,
सच कहता हूं मैं हां तुम मनहूश हो।

तुम्हें हक नहीं है जीने का हमारी वस्तियों मैं,
जाओ कैद हो जाओ और खुदखुसी  कर लो क्योंकि तुम मनहूश हो।

तुम्हारे सामने आ जाने से दिल की धड़कनें रुकती हैं,
हां मैं मानता हूं की तुम मनहूश हो।

शक्ल देखकर तुम्हारी राहें  बदलनी पड़ती है हमें हम सफर रोक देते हैं,
क्योंकि ये कैसे मानना छोड़ दें कि तुम मनहूश हो।

भले ही हो जो भी दुख तुम्हारा क्या मतलब तुम आंसुओं की बाढ़ करदो,
हमसे दूर रहना तुम क्योंकि तुम मनहूश हो।

क्या करेंगे जानकर तुम्हारी दास्तां हम ओ मारे गए परिंदे,
तुम इसी काबिल हो क्योंकि तुम मनहूश हो।

हम  नहीं छोड़ेंगे करना तंज तुम पर  कसना ताने,
हक है हमारा तुम्हें जीतेजी मार डालना क्योंकि तुम मनहूश हो।

नोच डालेंगे तुम्हारी रूह को हम  तुम्हारा जिस्म तो बचेगा ही क्या,
शिकायत क्या करते हो जानते नहीं क्या कि तुम मनहूश हो।

तुम्हारी हर एक चीख को हम सुनेंगे महफिल सजाकर,
और तुम्हारी अर्थी पर हसेंगे क्योंकि तुम मनहूश हो।

©Consciously Unconscious #manhoosh
आज एक महिला की मृत्यु हो गई घर के पास अपने बच्चे को जन्म देते ही.....
लोग आकर उस बच्चे के बारे में कहते हैं ये मनहूश है।
आज हमारे देश है शादी के बाद अगर पति का इंतकाल हो तो महिला मनहूश हो जाती है..
लिखे बिना रहा नहीं गया..
ये बातें हृदय भेद रही थी
इसलिए यहां अपने परिवार के करीब आ गए अच्छा अब चलते हैं...
stay blessed परिवार

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile