Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best ग्रुप Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best ग्रुप Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutlove ग्रुप, फैला दो सभी ग्रुप्स में 😍, मरोड़ी ग्रुप की कॉमेडी, ग्रुप के नाम, वाट्सएप ग्रुप के नियम,

  • 34 Followers
  • 284 Stories

motivational girl

अगर शहद जैसा....
 मिठास चाहिये तो 
मधुमक्खि कि तरह एक 
रहना जरुरी है....।
फिर चाहे वह दोस्ती हो....
 परिवार हो...या संगठन

©Pinki Gupta #ग्रुप

Saurav Sachan

आदमी बगल वाली गिफ्ट सेंटर की दुकान  में चला गया  और निधी मेरे सामने खड़ी हो गई 
और थोड़ा पास आकर बोली "तो फिर..... 
मैंने आंखें साइकिल के पैडल की तरफ करके हडबडाी में कहा  "तो फिर क्या.... 
वो गिफ्ट सेंटर की दुकान की ओर देख कर मेरे और करीब अाकर फुससुसा कर 
बोली " मेरा दोस्त बनो गे .......
मैं जब तक कुछ बोलता तब तक वो आदमी गिफ्ट पैक करा कर बाहक आ गया 
अब मेरी हलत ऐसे थी जैसे पुलिस को देखकर चोर की होती है 
खैर उधर से आवाज आई "निधी बेटे ....गिफ्ट पैक होगया 
घर चले 
वो बोली "जी पापा 
और चली गई 
मैंने मन में बुदबुदाते हुये कहा "आच्छा है बला टली ......
इन सबके बीच मै ये भूल गया था कि मेरा रूम मेट भी मेरे साथ था 
जो सब कुछ देख रहा था 
कुछ देर तक वो हसा और फिर बोलो " सही है बे एक दम मस्त है 
मैं थोडा उससे गुस्से में बोला "मुझे क्या कैसी भी हो 
हम लखनऊ सिर्फ पढाई करने आये हैं और सिर्फ पढाई ही करे गे 
ये सब करने के लिए तो सारी उम्र पडी हैं 
अब वो थोडा चिडाते हुये बोला " दोनो साथ में पढ लेना निधी भी तो सेकेंड रैंकर हैं 
मेरा मतलब वो आग्रेजी में क्या कहते हैं...... 
मैं -ग्रुप स्टडी 
.वो -हा वही ग्रुप स्टडी 
मैं -अच्छा ....... 
वो -क्या? 
नही कुछ नहीं 
मैं -अब उसकी टॉग खीचते हुये" होस्टल चले या फिर यही ग्रुप स्टडी करे 
अब मैं मन ही मन सोचने लगा ये लड़की क्या सबसे दोस्ती कर लेती है 
तो फिर इसके दोस्त कितने होगे 
दोस्त सिर्फ लडकिया हो गी या फिर लडके भी...... 
खैर मुझे इससे क्या 
मगर न चाहते हुये भी मेरे मन में बस उसी का ख्याल आ रहा था 
ये बस कोइ झूठी हकीकत थी या फिर मैं भी निधी का दोस्त बनना चाहता था? thrird part #LOVECYCLE-3
#sayriwale #hindiwriting #lovestory

Chandrika Lodhi

#Dosti

read more
हमदूर दूर रहा करते थे लेकिन फिर भी दोस्त हुआ करते थे 
बात-बात पर झगड़ा और रूठना मनाना सिर्फ टैक्स किया करते थे
 ना कभी बातें और ना कभी कॉलिंग हम तो बस अक्षरों से मुलाकात करते थे
 फिर भी हम दोस्त हुआ करते थे 
मैं अपसेट हूं तो तुम हंसाया करते थे
 तुम्हारी खामोशी को अक्सर हम सब दोस्त जान जाया करते थे
 ना ही किसी ने किसी को देखा और ना ही कोई किसी से मिला करता थे
 फिर भी कुछ तो था हम सबके बीच जो हमको दोस्त बना दिया करता था
 लाख गलतफहमियों के बीच भी  जता दिया करते थे 
क्योंकि हम दोस्त हुआ करते थे
 हम सब अपने-अपने शहरों में रहता है साथ में पार्टियां भी करते थे
 बेशक प्लेट अलग-अलग हैं और खाना सब एक ही खाया करते थे 
क्योंकि हम दोस्त हुआ करते थे
 हर रात आधी रात तक चैटिंग मैं सिर्फ लड़ाई करते थे
 वीकेंड पर सात रेसिंग करने के लिए 4:00 बजे उठ जाया करते थे 
लेकिन फिर भी दोस्त हुआ करते थे
 आज भी देख कर मैं अपने उस अजनबी ग्रुप को मुस्कुरा दिया करता हूं 
आज मैं उस ग्रुप में उन लोगों को ढूंढ लेता हूँ
जो मेरे दोस्त हुआ करते थे love u frd #Dosti

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile