Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best कुत्तों Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best कुत्तों Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about कुत्तों की नई डिजाइन, पालतू कुत्तों के नाम, कुत्तों के नए-नए डिजाइन,

  • 20 Followers
  • 126 Stories
    PopularLatestVideo

Dinesh singh Dk

mute video

Shivam Tiwari

इक #हिन्दू की गद्दारी से,
#चित्तौड़ हुआ #शर्मिंदा था।

जब #रणभेरी थी #दक्खिन में,
और #मृत्यु फिरे मतवाली सी,

और वीर #शिवा की तलवारें,
भरती थीं खप्पर #काली सी।

किस #म्लेच्छ में रहा जोर,
जो #छत्रपती को झुका पाया,

ये #जयसिंह का ही रहा द्रोह,
जो वीर #शिवा को पकड़ लाया।

गैरों को हम क्योंकर कोसें,
अपने ही #विष बोते हैं,

#कुत्तों की गद्दारी से,
#मृगराज पराजित होते हैं।

#बापू जी के मौन से हमने
#भगत सिंह को खोया है,

धीरे हॉर्न बजा रे पगले,
देश का हिन्दू सोया है ।

©Shivam Tiwari #Winters

महेन्द्र

🚩🇮🇳⚔️🏹 *इतिहास गवाह है हमेशा किले के दरवाज़े अंदर से ही खोले गए है।*

 #शिवाजी की शमशीरें,
#जयसिंह ने ही रोकी थीं,

#पृथ्वीराज की पीठ में बरछी,
#जयचंदों नें भोंकी थी ।

#हल्दीघाटी में बहा लहू,
शर्मिंदा करता पानी को,

#राणा_प्रताप सिर काट काट,
करता था भेंट भवानी को।

#राणा रण में उन्मत्त हुआ,
#अकबर की ओर चला चढ़ के,

#अकबर के #प्राण बचाने को,
तब #मान_सिंह आया बढ़ के।

इक #राजपूत के कारण ही,
तब वंश #मुगलिया जिंदा था,

इक #हिन्दू की गद्दारी से,
#चित्तौड़ हुआ #शर्मिंदा था।

जब #रणभेरी थी #दक्खिन में,
और #मृत्यु फिरे मतवाली सी,

और वीर #शिवा की तलवारें,
भरती थीं खप्पर #काली सी।

किस #म्लेच्छ में रहा जोर,
जो #छत्रपती को झुका पाया,

ये #जयसिंह का ही रहा द्रोह,
जो वीर #शिवा को पकड़ लाया।

गैरों को हम क्योंकर कोसें,
अपने ही #विष बोते हैं,

#कुत्तों की गद्दारी से,
#मृगराज पराजित होते हैं।

#बापू जी के मौन से हमने
#भगत सिंह को खोया है,

धीरे हॉर्न बजा रे पगले,
देश का हिन्दू सोया है ।

जय श्री राम🚩🚩🚩🚩
🚩🇮🇳

©Mahendra Kumar #Dark

Vaseem Qureshi

---
उसे कहना थोड़ी सी #वफ़ा...
#कुत्तों से ही सीख ले..!!
---
😒

©Vaseem Qureshi #थोड़ी_सी_वफ़ा..!!

ROHAN KUMAR SINGH

#दुनिया वैक्सीन #ढूंढ रही है , और #हमें वैक्सीन के #साथ_साथ इन जैसे #कुत्तों को #ढूंढना पड़ रहा है! 🤬🤬🤬🤬 #nojotophoto #विचार

read more
 #दुनिया वैक्सीन #ढूंढ रही है , 
और #हमें वैक्सीन के #साथ_साथ इन जैसे #कुत्तों को #ढूंढना पड़ रहा है!
🤬🤬🤬🤬

Raj Singhaniya

अपने ☝🏻#दुशमनो 😡 को #कुत्तों 🐶की तर
 #समझाता 😏 हूँ, 
 जब ✌🏻भी #भोंकते 😵है #उनके सामने 
🏃🏻‍♂️#रोटी 🍪 डाल 😅 #आता 🏄🏻‍♂️ हूँ।ŗāj şįŋgђāŋįyā my

Bambhu Kumar (बम्भू)

"कह दो इन #कुत्तों के #पिल्लों से कि इतराएँ नहीं हुक्म जब तक मैं न दूँ कोई कहीं जाए नहीं" यह #दरोगा जी थे मुँह से #शब्द झरते फूल से आ रहे थे ठेलते लोगों को अपने रूल से फिर दहाड़े, "इनको #डंडों से #सुधारा जाएगा ठाकुरों से जो भी #टकराया वो मारा जाएगा #poem #घर #समझते #साइकिल #ठिकाना #जेल #सिपाही #लाठियों #टांग #उलझना #थानेदार #पाजी

read more
8.
"कह दो इन कुत्तों के पिल्लों से कि इतराएँ नहीं
हुक्म जब तक मैं न दूँ कोई कहीं जाए नहीं"
 
यह दरोगा जी थे मुँह से शब्द झरते फूल से
आ रहे थे ठेलते लोगों को अपने रूल से

फिर दहाड़े, "इनको डंडों से सुधारा जाएगा
ठाकुरों से जो भी टकराया वो मारा जाएगा

इक सिपाही ने कहा, "साइकिल किधर को मोड़ दें
होश में आया नहीं मंगल कहो तो छोड़ दें"

बोला थानेदार, "मुर्गे की तरह मत बांग दो
होश में आया नहीं तो लाठियों पर टांग लो

ये समझते हैं कि ठाकुर से उलझना खेल है
ऐसे पाजी का ठिकाना घर नहीं है, जेल है"... "कह दो इन #कुत्तों के #पिल्लों से कि इतराएँ नहीं
हुक्म जब तक मैं न दूँ कोई कहीं जाए नहीं"
 
यह #दरोगा जी थे मुँह से #शब्द झरते फूल से
आ रहे थे ठेलते लोगों को अपने रूल से

फिर दहाड़े, "इनको #डंडों से #सुधारा जाएगा
ठाकुरों से जो भी #टकराया वो मारा जाएगा

Nilesh kushwaha

#ये दुनिया उस मुकाम पर आ पहुंची है

read more
आज ये दुनिया उस मुकाम पर आ पहुंची है

जहाँ कुत्ते पिज्जा खा महल में सो रहे हैं 
और लोग गम खा के रोडों पे रो रहे हैं।

ईंसानों ने दुनिया को कुछ ऐसा मोड़ दिया है 
लगता है,कुत्तों ने ईंसानों को पीछे छोड़ दिया है।

एक तरफ कुत्तों को ईंसान बनाया जा रहा है 
और दुसरी तरफ ईंसानों को कुत्ता बनाया जा रहा है।  #NojotoQuote #ये दुनिया उस मुकाम पर आ पहुंची है

Vaibhav Mehta

अपने ☝🏻दुशमनो 😡 को #कुत्तों 🐶की तरह #समझाता 😏 हूँ, ☝🏻 जब ✌🏻भी #भोंकते 😵है #उनके सामने 🏃🏻‍♂️रोटी 🍪 डाल 😅 #आता 🏄🏻‍♂️ हूँ। #शायरी #nojotophoto

read more
 अपने ☝🏻#दुशमनो 😡 को #कुत्तों 🐶की तरह #समझाता 😏 हूँ, ☝🏻
 जब ✌🏻भी #भोंकते 😵है #उनके सामने 🏃🏻‍♂️#रोटी 🍪 डाल 😅 #आता 🏄🏻‍♂️ हूँ।

Ashok Kumar

read more
हमारे घर में आये, खुदा की कुदरत है,
कभी हम उनको, कभी अपने घर को देखते हैं.









मैं समझ नहीं पा रहा हूँ  कि आदमी ने कुत्तों को पाल रखा है या कुत्तों ने आदमी को..
कनफ्युजिया गये हैं हम.
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile