Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best कोहली Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best कोहली Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutकोहली का मतलब, कोहली का अर्थ, विराट कोहली का फोटो, विराट कोहली का मैच, कोहली एक प्रेम कथा,

  • 11 Followers
  • 10 Stories

Mukesh Poonia

KP STORY HD

#दिल्ली से 12वीं कक्षा तक पढ़ने वाले कोहली आगे की पढ़ाई नहीं कर सके और क्रिकेट के प्रति उनके जुनून ने उन्हें शिक्षा से दूर कर दिया था। विराट कोहली ने गुरुवार, 30 मार्च को अपनी 10वीं कक्षा की मार्कशीट (Virat Kohli Marksheet) साझा करते हुए एक दिलचस्प बातचीत शुरू की। 🤔 #कोहली ने 10वीं कक्षा की अपनी मार्कशीट साझा की, जिसे उन्होंने 2004 में पश्चिम विहार के सेवियर कॉन्वेंट स्कूल से पास किया था। अंग्रेजी, हिंदी, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, गणित, सामाजिक विज्ञान और परिचयात्मक आईटी (सूचना प्रौद्योगिकी) जैसे

read more

/ /

सर डोनाल्ड जॉर्ज ब्रैडमैन का जन्म 27 अगस्त 1908 को न्यू साउथवेल्स ऑस्ट्रेलिया में हुआ था। क्रिकेट की दुनिया में एक से एक महानतम बल्लेबाज हुए हैं मगर 99.96 के बल्लेबाज़ी औसत के साथ ब्रैडमैन सर्वकालिक महानतम बल्लेबाज़ के रूप में शिखर पर विराजमान हैं। 92 वर्ष की दीर्घायु वाले ब्रैडमैन ने अपने टेस्ट कैरियर में कुल 52 टेस्ट मैच खेले, जिस में 99.96 की औसत से 6996 रन बनाए। 29 शतक और 13 अर्धशतक लगाए। एक पारी में 334 रन उनका सर्वाधिक स्कोर रहा। आधुनिक समय में सचिन तेंदुलकर ही वो बल्लेबाज़ रहे हैं जिन क

read more
इनके हर देश में फैन की टोली है
रिकॉर्ड से भरी इनकी झोली है
गेंदबाजों से खेलते ये आंख मिचौली हैं
जिनके हर शाॅर्ट पे हमने सुभान अल्लाह बोली है
उनहोने इस बार इंग्लैंड को मारी गोली है
अरे! आज का ब्रडमैन अपना ही तो कोहली हैं सर डोनाल्ड जॉर्ज ब्रैडमैन का जन्म 27 अगस्त 1908 को न्यू साउथवेल्स ऑस्ट्रेलिया में हुआ था। क्रिकेट की दुनिया में एक से एक महानतम बल्लेबाज हुए हैं मगर 99.96 के बल्लेबाज़ी औसत के साथ ब्रैडमैन सर्वकालिक महानतम बल्लेबाज़ के रूप में शिखर पर विराजमान हैं।

92 वर्ष की दीर्घायु वाले ब्रैडमैन ने अपने टेस्ट कैरियर में कुल 52 टेस्ट मैच खेले, जिस में 99.96 की औसत से 6996 रन बनाए। 
29 शतक और 13 अर्धशतक लगाए। 
एक पारी में 334 रन उनका सर्वाधिक स्कोर रहा। 

आधुनिक समय में सचिन तेंदुलकर ही वो बल्लेबाज़ रहे हैं जिन क

TAHIR CHAUHAN

पहले की तरह कोहली।
अब बोलर को नहीं धुनेंगे।
क्यूंकि अब शादी हो गई है।
अब वो पब्लिक की नहीं ।
सिर्फ़ अनुष्का की सुनेंगे।। #कोहली

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile