Download moon Status, Shayari, Quotes

Night in desert #Moon

Nojoto

  • 1063 Stories
  • Popular
  • Latest
  • Video
0ac0cf5517e0e454e070d86f61a6698e

Sameer Kaul 'Sagar'

White एहसास-ए-बे-तलब जब भी मेरे दिल को महसूस होता है,
मेरा किस्सा-ए-ग़म कलम से तब कागज़ पर उतरता है ।

उसकी यादों के जंगल से जब खुद को बचाये फिरता हूँ,
उसकी सूरत सा इक साया तब भी मेरा पीछा करता है ।

मेरे सैल-ए-अश्क़ से जब लब-ए-दरिया टूटने लगता है,
ये आब-ए-दरिया तब बारिश की मानिंद बरसता है ।

ख्वाबों में उसके आने की शमा हरदम जलाए रखता हूँ,
ख्वाबों से दूर हक़ीक़त में मेरा जिस्म पिघलता रहता है ।

सदा शब-ए-हिज्राँ में भी अपनी दुआओं  में उसको रखता हूँ,
फ़लक़ के चाँद से अमवाज-ए-सागर का रिश्ता तो रहता है ।

©Sameer Kaul 'Sagar' #Moon
558be66a8384672af957db788d4d51d1

Ghumnam Gautam

White गौर कीजेगा अगर तो जान लीजेगा हुज़ूर―
हम गगन हैं,भू हमीं हैं चाँद हम हैं तारे हम

©Ghumnam Gautam #Moon #हुज़ूर #जान #हम 
#ghumnamgautam
00608bb5760d7e0cf07199f966898ae7

theABHAYSINGH_BIPIN

White वफ़ा की उम्मीद किससे है,
इश्क़-मोहब्बत किससे है।
हर क़दम पर रंग-भेद,
तो फिर ये चाहत किससे है।

दिल लगाते हैं, मगर डरते हैं,
सच कहें तो सभी छलते हैं।
वफ़ा की क़ीमत नहीं इस दौर में,
फिर भी ये उम्मीद किससे है।

हर चहरे पर मुखौटे हैं,
हर रिश्ता जैसे सौदे हैं।
जिनसे प्यार था, वही पराये,
फिर ये मोहब्बत किससे है।

सफर में कांटे बिछे हर जगह,
साये तक साथ छोड़ देते हैं।
जिनसे वफ़ा की आस लगाई,
उनसे शिकवा फिर किससे है।

सोचता हूँ ये सवाल हर रोज़,
क्या जवाब है कोई मेरे पास।
शायद दिल ही गलत करता है,
वफ़ा की उम्मीद भी किससे है।

©theABHAYSINGH_BIPIN #Moon 

वफ़ा की उम्मीद किससे है,
इश्क़-मोहब्बत किससे है।
हर क़दम पर रंग-भेद,
तो फिर ये चाहत किससे है।

दिल लगाते हैं, मगर डरते हैं,

#Moon वफ़ा की उम्मीद किससे है, इश्क़-मोहब्बत किससे है। हर क़दम पर रंग-भेद, तो फिर ये चाहत किससे है। दिल लगाते हैं, मगर डरते हैं, #शायरी

ca052ac349bf13c62035c922cba4f00f

Avinash Jha

White बात करें तो किस्से करें,
चाँद से कहें या तारे गिनें।
दिल की बातें दिल में रहीं,
कहने को अब किसको चुनें।

सन्नाटा संग बैठा है,
खामोशी की ये गहरी धुनें।
साया भी अब दूर खड़ा,
सुनने को तैयार न सुनें।

दरख़्तों से कहें या हवाओं से,
पत्तों की सरगोशियों से गुनें।
मगर ये सच्चाई कोई जाने,
शब्द नहीं बस आहें बुनें।

मन के भीतर ज्वालामुखी,
मगर बाहर न कोई कहें।
जो कह दें, तो क्या होगा,
कोई क्या समझे, कोई क्या सहें।

तो बात करें तो किस्से करें,
खुद से कहें या खुद को सुनें।
शायद ये चुप्पी भी बोल उठे,
और गहरे सवाल सुलझें।

©Avinash Jha #Moon
141396f65bc787e0c66536b2ec959777

..

White चांद को ढकने वाले बादल से डरा नहीं करते
तुम सितारों से भी ज्यादा चमकदार हो,आगे बढ़ते रहो।

         sImu
rachIt

©.. #Moon  thoughts about education failure  quotes on life inspirational quotes Entrance examination

#Moon thoughts about education failure quotes on life inspirational quotes Entrance examination

4929e8824c48bbcaa1fa55107d8e173f

Deepa Ruwali

White किसी भी अड़चन से कभी भी मुकर न जाना,
  लाख गिराए ये दुनिया मगर 
  किसी भी हाल में टूटकर बिखर न जाना।

©Deepa Ruwali #Moon #SAD #Poetry #Shayari

#Moon #SAD Poetry Shayari #शायरी

f9466ea634cdb13db8db5a6352b9bf6c

Kiran Pawara

White दिदार चांद का अक्सर 
करते हैं …
हमेशा अधुरा सा होता है …..

अमावस को वो आते नहीं
पूनम को हम जागते नहीं …

शायद इसे ही किस्मत केहते है …..

आपका हमदर्द

©Kiran Pawara #Moon
d7a593bfbca4b0dec4495bec89e9d8f8

Adv. Rakesh Kumar Soni (अज्ञात)

White कौन कहता है मोहब्बत में ये झांसा होगा
तुम चले आना जहाँ चाँद बुझा सा होगा 
मेरी आगोश में चुपके से सिमट जाना तुम
लोग देखेंगे तो बेकार तमाशा होगा

©अज्ञात #Moon
fedd798f12774feec73b251c76fb34fa

UNCLE彡RAVAN

White जैसे गुलशन में चाँदनी का शबाब होता है,
वैसे ही तेरा वजूद हर ख्वाब होता है।
तेरी अदाओं का जादू भी अजीब है,
हर नज़र को बस तेरा ही इंतख़ाब होता है।

तेरे चेहरे की मासूमियत, तेरे लफ़्ज़ों की रवानी,
हर दिल की धड़कन में बसी तेरी कहानी।
तू ख्वाब भी है, तू हकीकत भी है,
तेरे बिना हर जज़्बात अधूरी इबारत भी है।

तेरे हुस्न को बयान करना नामुमकिन है,
ये तो ख़ुदा की तख़लीक़ का एक यक़ीन है।
तेरी तस्वीर को अल्फ़ाज़ क्या दें,
तू खुदा का लिखा हुआ बेहतरीन नगीं है।

©UNCLE彡RAVAN #Moon
53ea4a6c14a709cc14564d67e5544e75

Maninder Kaur Bedi

White ਕੋਈ ਹਾਲਾਤ ਨਹੀਂ ਸਮਝਦਾ 
ਕੋਈ ਜ਼ਜ਼ਬਾਤ ਨਹੀਂ ਸਮਝਦਾ 
ਰੱਬਾ ਤੇਰੀ ਦੁਨੀਆ 'ਚ 
ਮੈਂ ਦਾ ਡੰਕਾ ਵੱਜਦਾ ਏ 
ਮੈਂ ਬਿਨਾਂ ਇੱਥੇ ਕੋਈ 
ਬਾਤ ਨਹੀਂ ਸਮਝਦਾ

©Maninder Kaur Bedi #Moon  ਪੰਜਾਬੀ ਘੈਂਟ ਸ਼ਾਇਰੀ

#Moon ਪੰਜਾਬੀ ਘੈਂਟ ਸ਼ਾਇਰੀ

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile