Nojoto: Largest Storytelling Platform

Download sad_shayari Status, Shayari, Quotes

Dark clouds #sad_shayari

Nojoto

  • 403 Stories
  • Popular
  • Latest
  • Video
f9466ea634cdb13db8db5a6352b9bf6c

Kiran Pawara

White दिल से निकाला तुफान 
उजाड देता है कई बस्तिया 

उसमे एक छोटा आशियाना 
अपना भी होता है 

बस वो दिखता नहीं 
इश्क के नशे मे ….

©Kiran Pawara #sad_shayari
7d9bf9ca90e0dd6be2d33eb23a8ff219

Lalit Saxena

White तुम हमारे हो, हम ने हद्द ए गुमाँ न किया
बात दिल में रही और कभी बयाँ न किया

फ़क़त के उम्मीद के चिराग़ों जलाए रखा
ख़ाक हो गए, हम ने धुआँ धुआँ न किया

तबियत थी नहीं कि, आज तुम्हें याद करें
भूल जाने का मगर हमने हौसला न किया 

यह ज़रूरी तो नहीं था निभाई जाए हमसे
होके रुसवा कभी तुमसे फ़ासिला न किया

अब ये बात और है वो हिमाक़त थी हमारी
इश्क़ की इबादत तो की,तुम्हें ख़ुदा न किया

ज़िन्दगी है तो फिर हादसे भी होते ही रहेंगे 
तुमने कसमें न उठाई हमने वायदा न किया

तल्ख़ियों में तख़य्युल में कोफ़्त में या तंज़ में 
किसी भी हाल में हमने तुम्हें रुसवा न किया

©Lalit Saxena #sad_shayari  शेरो शायरी

#sad_shayari शेरो शायरी

121977875e31e925b6741627fe1df8ec

prashant farrukhabadi

White तू गुरूर कितना भी कर अपनी हुस्न ए मोहब्बत पर 
न बनाया  ऐसा किरदार हमने जो गिरेंगे तेरे हुस्न पर

©prashant farrukhabadi #sad_shayari
8fc73945517a0ca4ece007e16f8f6c7e

Parth kapadiya

White                  दिल के दिल 

मुझे खुद से जुदा होकर खुद के पास जाना हैं!
बता! मुझे दिल के दिल तक कैसे जाना हैं?

तुम्हें क्यों मुझसे मोहब्बत नहीं होती 
और मुझे तुमसे क्यों नफरत नहीं होती
इस जहां में बहोत कुछ है होने को मेरे दोस्त! 
फिर तुम्हारे साथ मेरी जुगलबंदी क्यों नहीं होती

मुझे खुद से जुदा होकर खुद के पास जाना हैं!
बता! मुझे दिल के दिल तक कैसे जाना हैं?

तुम्हें क्यों मुझसे वफा नहीं होती
और मुझे क्यों तुमसे शिकायत नहीं होती
इस जहां में बहोत कुछ है समझने को मेरे दोस्त !
फिर तुम्हारे साथ मेरी मिलावट क्यों नहीं होती

मुझे खुद से जुदा होकर खुद के पास जाना हैं!
बता! मुझे दिल के दिल तक कैसे जाना हैं?

तुम्हें क्यों मुझसे बातें करनी नहीं होती
और मुझे तुमसे क्यों कोई बात छुपानी नहीं होती
इस जहां में बहोत कुछ है जताने को मेरे दोस्त?
फिर तुम्हारे साथ मेरी प्यार में दोस्ती क्यों नहीं होती

मुझे खुद से जुदा होकर खुद के पास जाना हैं!
बता! मुझे दिल के दिल तक कैसे जाना हैं?

©Parth kapadiya #sad_shayari #कविता #शायरी #प्रेम #इश्क #मोहब्बत #दिल #दिलकीबात #parthkapadiya #poeticinsan  udass Afzal khan  Madhusudan Shrivastava  gudiya  pramodini Mohapatra  GOPAL

sad_shayari कविता शायरी प्रेम इश्क मोहब्बत दिल दिलकीबात parthkapadiya poeticinsan udass Afzal khan Madhusudan Shrivastava gudiya pramodini Mohapatra GOPAL

544e3ca5007012a1b4f56f46b652817a

Neema Pawal

White तूफ़ानों से कह दो,
कोई और आशियाना देखे,
मेरी छत तो,
वक्त का बवंडर उड़ा ले गया।
बड़ी कश्मकश में हूं,
कि इस बार,
तूफानों को तोहफे, 
 में क्या दूं।

©Neema Pawal
  #sad_shayari
0fe399494a311feaf2654a220ec7c558

Mishra Agency

White ये वक़्त की धारा में _ है सबको ही बहना - 
न तुम थम पाओगे, ना मैं ही थम पाऊंगी।

©Mishra Agency #sad_shayari
672cc834ba225a458ccd6f3405222f1e

MamtaYadav

White हमने भी सब्र कर लिया
जब उसने नजरअंदाज कर दिया💔

©MamtaYadav #sad_shayari
0c4334af028f64332d2d1e0027dbff0e

Decent devil sj

White उसे जिद्द है मुझमे मिल जाने की फ़क़त यूँ घुल जाने की,
पता खेर हमको भी है जैन कि उसका ज़ायका क्या है।

©Decent devil sj #sad_shayari
0c4334af028f64332d2d1e0027dbff0e

Decent devil sj

White उसे जिद्द है मुझमे मिल जाने की फ़क़त यूँ घुल जाने की,
पता खेर हमको भी है जैन कि उसका जायज़ा क्या है।

©Decent devil sj #sad_shayari
03e1bf0c63af4102c5d5026c4b296009

विपिन सेवक "

White एक बात कहूँ ?
हा" केहदों ना आज ।
मेरे दिल के सब्र को मिटादो ना आज ।
अब वक़्त तन्हा नहीं गुज़रता अकेले 
मेरे अकेले पन का साथ देदो ना आज   
तुम आओगे तो प्यार में कोई कमी नहीं रहेंगी मेरी 
दिल में सिर्फ और सिर्फ हाज़री रहेगी तुम्हारी 
रोज़ तारीफे करती हों मेरी कविताओं की 
मेरी खुशी की कहानी में मिल जाओं ना आज 
में कब तलक तुमसें यू ही दूर रहुँ 
मेरे साथ मिलो और मेरी बन जाओं ना आज 
अब होता नहीं मुझसे इन अकेले शब्दों का मिलाप 
मेरे शब्दों को विराम देदो ना आज 
कब तलक सोचोगे
मेरी हा में हा करदो ना आज 
मेरी हा में हा करदो ना आज..!!

©विपिन सेवक " #sad_shayari
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile