Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैं एक बाप हूँ अमेरिका वाले बेटे का बाप और मुझे गर

मैं एक बाप हूँ
अमेरिका वाले बेटे का बाप
और मुझे गर्व भी है 
मेरे बाप होने का
मैंने अपने उम्मीदों से भरे बेटे को
आसमां की ऊंचाइयों तक पहुँचा दिया है
जहाँ से उसे आज कल मैं दिखता ही नहीं
या फिर मेरी आँखें ही 
मोतियाबिंद  में ख़राब हो गयी है शायद
मेरे कंधे पे बैठा हुआ मेरा एकलौता बेटा
मेरे झुकते कंधों को सहारा ही नहीं दे पा रहा
बहुत व्यस्त है ना वो
अपनी ज़िंदगी में
इसलिए मुझे एक फ़ोन भी नहीं कर पा रहा
पैसों से भरे उसके गुल्लक से
उसकी हंसी तलाशते -तलाशते 
काफी बुड्ढा हो चला हूँ
मेरा जो कुछ भी है
सब उसका ही तो हैं
पर उसका मैं कुछ हूँ ही नहीं
जब भी घर आने की बात कहता हूं
वो टाल देता है
माँ मर गयी उसकी
उसका नाम लेते-लेते
फिर भी नहीं आया वो
कह रहा था नयी नौकरी लगी है
छोड़ नहीं सकता
खैर कोई बात नहीं 
अब तो आ ही रहा है वो
उसे उसके हिस्से का लेना है ना  
कितनी बार फ़ोन किया उसने आज
अब ना उसे कोई वीजा का लोचा है
और ना ही जॉब का टेंशन
शादी तो उसने खुद ही कर ली थी
मुझे बुलाना ही भूल गया
अब आ रहा है वो 
अपने बेटे और बहु के साथ
उसके बेटे को देख कर ही जी लूँगा मैं
पर वो आया और चला गया 
कह रहा था आपका पासपोर्ट बन नहीं पाया
इसलिए आप बाद में आ जाना
अपना मकान बेच दिया है मैंने
आप फिलहाल किराए के मकान में रह लेना
मैं तो आऊँगा ही फिर
तब तक आप मैनेज कर लेना
खैर बेटा है मेरा 
कोई बात नहीं है
मुझे तो गर्व है इस बात का की
मैं हूँ अमेरिका वाले बेटे का पिता--अभिषेक राजहंस




 अमेरिका वाले बेटे का पिता  #Nojoto #NojotoHindi
मैं एक बाप हूँ
अमेरिका वाले बेटे का बाप
और मुझे गर्व भी है 
मेरे बाप होने का
मैंने अपने उम्मीदों से भरे बेटे को
आसमां की ऊंचाइयों तक पहुँचा दिया है
जहाँ से उसे आज कल मैं दिखता ही नहीं
या फिर मेरी आँखें ही 
मोतियाबिंद  में ख़राब हो गयी है शायद
मेरे कंधे पे बैठा हुआ मेरा एकलौता बेटा
मेरे झुकते कंधों को सहारा ही नहीं दे पा रहा
बहुत व्यस्त है ना वो
अपनी ज़िंदगी में
इसलिए मुझे एक फ़ोन भी नहीं कर पा रहा
पैसों से भरे उसके गुल्लक से
उसकी हंसी तलाशते -तलाशते 
काफी बुड्ढा हो चला हूँ
मेरा जो कुछ भी है
सब उसका ही तो हैं
पर उसका मैं कुछ हूँ ही नहीं
जब भी घर आने की बात कहता हूं
वो टाल देता है
माँ मर गयी उसकी
उसका नाम लेते-लेते
फिर भी नहीं आया वो
कह रहा था नयी नौकरी लगी है
छोड़ नहीं सकता
खैर कोई बात नहीं 
अब तो आ ही रहा है वो
उसे उसके हिस्से का लेना है ना  
कितनी बार फ़ोन किया उसने आज
अब ना उसे कोई वीजा का लोचा है
और ना ही जॉब का टेंशन
शादी तो उसने खुद ही कर ली थी
मुझे बुलाना ही भूल गया
अब आ रहा है वो 
अपने बेटे और बहु के साथ
उसके बेटे को देख कर ही जी लूँगा मैं
पर वो आया और चला गया 
कह रहा था आपका पासपोर्ट बन नहीं पाया
इसलिए आप बाद में आ जाना
अपना मकान बेच दिया है मैंने
आप फिलहाल किराए के मकान में रह लेना
मैं तो आऊँगा ही फिर
तब तक आप मैनेज कर लेना
खैर बेटा है मेरा 
कोई बात नहीं है
मुझे तो गर्व है इस बात का की
मैं हूँ अमेरिका वाले बेटे का पिता--अभिषेक राजहंस




 अमेरिका वाले बेटे का पिता  #Nojoto #NojotoHindi