Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम साथ हो मेरे महादेव तो डरना कैसा जिंदगी धोखा भी

तुम साथ हो मेरे महादेव तो डरना कैसा
जिंदगी धोखा भी दे तो घबराना कैसा
तकलीफों को हँस कर सहना तुमने ही तो सिखाया है
इस पत्थर को कोहिनूर तुमने ही तो बनाया है
अब खुद पे बेवजह गुमान करना कैसा
क्या फर्क़ पड़ता है अब खुशियाँ मिले या ग़म
जब तुम्हारा हाथ है सर पर तो फिर परेशान होना कैसा
तुम साथ हो मेरे महादेव तो डरना कैसा
श्री शिवाय नमस्तुभ्यम 🙏❤️

©Poetrywithakanksha
  #poem #nojotohindi #Trending #thought #feelings #Zindagi #Pain #life #poetrywithakanksha