Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम और मैं अब भी ख्यालों जी रहे है। कुछ तुम गा रहे

तुम और मैं अब भी ख्यालों जी रहे है।
कुछ तुम गा रहे हो,कुछ हम गा रहे है।

कुछ खुशमिजाजी से ,तो कुछ सादगी से,
चल रही है जिंदगी, और चले जा रहे है।

कुछ तीर तुम चला रहे हो,कुछ हम चला रहे है।
कयामत सब अपने-अपने हिसाब से ढा रहे है।

शरारते तेरे नेनो की देख,
मेरा भरोसे पे भरोसा बढ़ाए जा रहे है।

वजूद मेरा तेरे नयनों से झलकता,
मेरे नयनों को नीद नहीं आने दे रहे है।

©Rohit Kahar
  #चले_जा_रहे_है  पूजा उदेशी kiran kee kalam se Anupriya Neha Tiwari Anwesha Rath