Nojoto: Largest Storytelling Platform

पीढ़ी (दोहे) आज भटकती पीढियाॅं, होती हैं गुमराह। क

पीढ़ी (दोहे)

आज भटकती पीढियाॅं, होती हैं गुमराह।
करती वह संहार है, बदले की रख चाह।।
         
अहंकार में डूबते, समझें इसमें शान।
सुने नहीं माँ बाप की, पीढ़ी है नादान।।

चोट लगे अभिमान को, नहीं उन्हें मंजूर।
पीढ़ी ये समझे कहाँ, सही नहीं दस्तूर।।

दूजों को नीचा दिखा, करे नहीं अफसोस।
पीढ़ी क्यों समझे नहीं, है गुनाह ये ठोस।।

बैठ सभी अब सोचते, क्या होगा अब हाल।
पीढ़ी की ये दुर्दशा, उनको नहीं मलाल।।

रहा नहीं भय पाप का, करते अत्याचार।
सज्जन मानव अब कहे, पीढ़ी से सब हार।।
............................................................
देवेश दीक्षित

©Devesh Dixit 
  #पीढ़ी #दोहे #nojotohindi

#Sadhana singh Komal patel Riti sonkar Khushi verma Brajraj Singh  R K Mishra " सूर्य " @ Mukesh Khatik @ ( RJ09 ) @Aslam dasi kalaka Suraj Maurya Mukesh khatik  love romance Rohit Prajapati Gurjar Bhumala Satish Thakur kgf star roky bhai