Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक सा कफ़न देखा शमशान घाट पर जाकर मैंने, मुर्दों क

एक सा कफ़न देखा

शमशान घाट पर जाकर मैंने,
मुर्दों का ऐसा हाल देखा।
अमीर - गरीब दोनों पर मैंने,
पड़ा एक सा कफ़न देखा।

वही विधि थी वही क्रिया थी,
ऐसा मैंने अनुशासन देखा।
भेद-भाव की जगह नहीं थी,
ईश का ऐसा विधान देखा।

पाँच तत्वों में विभक्त हो गये,
उस काया को मिटते देखा।
जो वे अपने तब कर्म बो गये,
उन कर्मों पर भी रोते देखा।

इस कलयुगी जीवन में यहाँ,
लोगों को है बिखरते देखा।
ऐसी नहीं कोई जगह जहाँ,
उसको है मुस्कराते देखा।

मौत के दर्शन तब पाकर उसका,
जीवन से नाता टूटते देखा।
क्या मतलब है अमीर गरीब का,
अगर एक सा कफ़न देखा।
............................................
देवेश दीक्षित

©Devesh Dixit
  #एक_सा_कफ़न_देखा #nojotohindi #nojotohindipoetry 

एक सा कफ़न देखा

शमशान घाट पर जाकर मैंने,
मुर्दों का ऐसा हाल देखा।
अमीर - गरीब दोनों पर मैंने,
पड़ा एक सा कफ़न देखा।
deveshdixit4847

Devesh Dixit

New Creator
streak icon81

#एक_सा_कफ़न_देखा #nojotohindi #nojotohindipoetry एक सा कफ़न देखा शमशान घाट पर जाकर मैंने, मुर्दों का ऐसा हाल देखा। अमीर - गरीब दोनों पर मैंने, पड़ा एक सा कफ़न देखा। #Poetry #sandiprohila

252 Views